PhonePe कैसे चालू करें | फोन पे कैसे चालू करें | हिंदी में जाने

नमस्कार दोस्तों इस लेख में आप फोन पे कैसे चालू करें इससे संबधित जानकारी प्राप्त करेंगे,दोस्तों वर्तमान में तकनीक और इंटरनेट का युग है जिसने लोगों के कई सारे काम आसान कर दिए उसी तरह फोन पे भी बढ़ती टेक्नोलॉजी का प्रमाण है पहले लोगों को किसी रिश्तेदार को पैसे भेजने के लिए या पैसे लेने के लिए बैंक के चककर लगाने पड़ते थे लेकिन आज के समय में मौजूद कई सारे UPI Apps ने लोगों की परेशानी को आसान बना दिया यहीं कारण है की आज भारत में सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि गांव ढाणी के लोग भी फोन पे जैसे UPI Apps का इस्तेमाल कर रहे है इसलिए फोन पे,पेटीएम और गूगल पे जैसे ऑनलाइन पैमेंट गेटवे लोगों के बीच ट्रेंडिंग बन गए है। 

भारत का हर व्यक्ति आज जेब में कैश लेकर घूमने के बजाय अपने स्मार्टफोन से पैसे ट्रांसफर कर सकता है यहीं कारण है की हर कोई अपने स्मार्टफोन में ऑनलाइन पेमेंट गेटवे App जैसे फोन पे चलाना चाहता है लेकिन गांव में बैठे कई लोगों को फोन पे कैसे चालू करें,फोन पे में KYC कैसे करें और फोन पे में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े आदि के बारे में जानकारी नहीं होती है इसलिए इस लेख में हमने भारत के हर व्यक्ति का ध्यान रखकर हिंदी में फोन पे से जुडी सभी अहम जानकारी प्रदान की है। 




phone pe kaise chalu kare



PhonePe क्या है ?


दोस्तों किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से पहले आपको उससे संबधित जानकारी ले लेनी चाहिए उसी प्रकार PhonePe की बात करें तो यह एक ऑनलाइन पेमेंट गेटवे है जो डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड और वॉलेट जैसी सुविधाओं के साथ साथ एक बैंक से दूसरे बैंक में घर बैठे पैसे का आदान प्रदान करने की सुविधा देता है। 

PhonePe से आप मोबाइल रिचार्ज,DTH रिचार्ज,बिजली पानी का बिल और मूवी,क्रिकेट ट्रैन आदि के टिकट भी बुक कर सकते है इससे आपका काम आसान होता है साथ ही आपको कई तरीकों से कैशबैक भी मिलता है। 

PhonePe से पैसे ट्रांसफर करने के अलावा आप बाइक,हेल्थ जैसे कई इंस्युरेन्स भी कर सकते है इसके अलावा आप PhonePe से किसी दुकान या स्टोर पर पैसे दे सकते है और इससे म्यूच्यूअल फण्ड में भी आसानी से इन्वेस्ट कर सकते है। 

PhonePe कैसे चालू करें ?


  • PhonePe चालू करने के लिए सबसे पहले PhonePe App Download करें 
  • अब PhonePe मोबाइल में इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें,
  • अब आपको Enter Your Mobile Number का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर डालना है,
  • अब आपको नंबर डालने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करना है और जो भी परमिशन मांगे उसे Allow करना है,
  • अब आपको सामने Login With OTP के बॉक्स पर टिक करना है और आपको इसी नंबर पर OTP प्राप्त होगी जो Automatically वेरीफाई हो जाएगी,
  • अब आप जैसे ही सामने आ रही परमिशन को Allow करेंगे आपका PhonePe Account बन जाएगा। 

दोस्तों अभी तक आपको आपके सवाल PhonePe कैसे चालू करें का आधा ही जवाब मिला है इसलिए लेख को पूरा जरूर पढ़े 



PhonePe से Bank Account कैसे लिंक करें ?


  • जब आप PhonePe App को Open करेंगे तो आपको Home Page पर ही Link Your Bank Account दिखाई देगा उस पर क्लिक करें,
  • अब आपको भारत में मौजूद सभी बैंक लिस्ट देखने को मिलेगी उनमें से अपना बैंक सेलेक्ट करना है इसके अलावा आप अपने बैंक का नाम सर्च करके भी देख सकते है,
  • अब आप जैसे ही बैंक सेलेक्ट करेंगे उसके बाद PhonePe बैंक से लिंक होगा जिसके लिए आपके बैंक अकाउंट में रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा,
  • अब आपको अपनी UPI ID बनानी है जिसके लिए आपको एटीएम कार्ड के लास्ट में नजर आ रहे 6 नंबर और नीचे कार्ड की एक्सपायरी date डालनी है जो आपको ATMCard पर मिल जाएंगे,
  • अब आप OTP को Phone पे में डालकर उसे वेरीफाई कर लें,अब आप Proceed पर क्लिक करें,
  • अब आपको 4 या 6 अंक का UPI पिन बनाना है जो आपको आसानी से याद रहे क्योंकि जब भी पैसे ट्रांसफर करेंगे आपसे यह पिन नंबर पूछे जाएंगे,
  • अब UPI PIN डालने के पश्चात राइट के निशान पर क्लिक करके आगे बढ़े और एक बार फिर वहीं PIN डालकर कंफर्म करें,
  • अब कुछ ही देर में आपका PhonePe से Bank Account लिंक हो जाएगा और आप किसी को भी पैसे भेज पाएंगे। 

PhonePe App का इस्तेमाल करते समय रखें सावधानी 


  • PhonePe App में बनाए UPI Pin को किसी के साथ शेयर बिलकुल भी न करें,
  • PhonePe App पर Lock या FIngerprint जरूर रखें ताकि कोई दूसरा व्यक्ति इससे छेड़छाड़ न कर सकें। 
  • आपको अपना UPI PIN हमेशा याद रखना है 
  • PhonePe App से पैसे ट्रांसफर करने से पहले इंटरनेट स्पीड जरूर चेक करें अन्यथा ट्रांजैक्शन रुक सकता है और पैसे भी अटक सकते है। 

निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों इस लेख को पढ़ने के पश्चात आपको पता चल गया होगा की PhonePe कैसे चालू करें और अब आप अपने मोबाइल से किसी को भी पैसे भेज सकते है या फिर अपने स्टोर पर PhonePe से पेमेंट ले सकते है जिससे आपको बार बार बैंक के चककर भी नहीं लगाने पड़ेंगे इसी तरह अगर आपको किसी भी App को चालू करने में दिक़्क़त आ रही है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। 

दोस्तों समय कम होने के कारण वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है इसलिए आपसे अनुरोध है आप वेबसाइट के फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल पर जुड़े ताकि आपको पूरी जानकारी सबसे पहले मिल सकें।  

दोस्तों यह लेख इंस्टाग्राम से वीडियो कैसे डाउनलोड करें पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।

FAQ


PhonePe क्या है ?

PhonePe एक ऑनलाइन पैमेंट गेटवे है जिसके माध्यम से यूजर्स न सिर्फ पैसो का लेन देन कर सकते है बल्कि वे मोबाइल रिचार्ज,DTH रिचार्ज,पानी-बिजली बिल और कई काम कर सकते है 

PhonePe App कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

PhonePe App कस्टमर केयर नंबर 080-68727374 / 022-68727374 है। 

क्या बिना KYC के PhonePe से पैसे भेज सकते है ?

यूजर्स PhonePe में बिना KYC करें पैसे का लेन देन कर सकते है। 




1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now