नईदिल्ली में सोने के दाम - Today Gold Rate In Delhi 22 Carat


नईदिल्ली में सोने के दाम

01 October 2023 : 58,350\10gm - 24kt/10gm


दिल्ली देश की राजधानी होने के साथ साथ मेट्रोपॉलीटोंन शहर भी है इस कारण यहां हर दिन काफी मात्रा में सोने पर सर्च किया जाता है यहां पर किसी भी प्रकार के सोने के आभूसण चाहे वे महिला हो या पुरुष आसानी से मिल जाते है लेकिन सोने की खरीददारी करने से पहले उसके भाव जरूर जान लेने चाहिए और यहां पर आपको सारे भाव मिल जाएंगे तो इसे जरूर पढ़े ,मेरी आशा ये आपके काफी काम आएंगे। पर नजर जरूर डाले।



दिल्ली में आज  22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दाम 




ग्राम

22 कैरेट सोने का भाव

 24 कैरेट सोने का भाव

ग्राम

5350

5835

ग्राम

42,800

46,680       

10 ग्राम

53,500

58,350             

100 ग्राम

5,35,000

5,83,500



पिछले 10 दिन में  दिल्ली  में  22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दाम  



दिनांक

 22 कैरेट सोने का भाव 

 24 कैरेट सोने का भाव 

 





01 October 2023

53,500

58,350




दिल्ली में सोना खरीदने से पहले भावो का पता लगाए


दिल्ली की जनता द्वारा हर समय सोने की खरीददारी की जाती है लेकिन सभी के मन सोने के भावो को लेकर असमंजस की स्तिथि बनी रहती है लोग हमेशा अखबारों द्वारा या टेलीविज़न के माध्यम से या फिर इंटरनेट के माध्यम से पता करते है लेकिन एक दम सही भाव जानने के लिए उन्हें अपने पास स्तिथ सर्राफा बाजार में जाकर भाव का पता लगाना पड़ता है और वहा पर किसी बड़ी दुकान पर जाकर सोने के सही भाव का पता लग जाएगा।

दिल्ली में सोने में निवेश बड़ी मात्रा में किया जाता है यहां पर सोने ETF या सोने बांड के रूप में निवेश किया जाता है दिल्ली में सोने का भाव पता करने के लिए दिल्ली के सर्राफा बाजार या साउथ एक्स में जाकर अच्छी दुकान पर सोने का भाव जान सकते है सोना खरीदने से पहले एक बार बनाने के शुल्क के बारे में जरूर जान लेना चाहिए क्युकी सोने के भाव एक जैसे हो सकते है लेकिन वे अपने सोने को बनाने की मेहनत कम या ज्यादा ले सकते है इस कारण सोने की खरीददारी के भाव आपके लिए अलग अलग प्रकार से हो सकते है

दिल्ली में सोने खरीदने के लिए कई स्थान है लेकिन आपको एक अच्छी और जानपहचान की दुकान से ही सोने के भाव जानकर खरीदारी करनी चाहिए जैसे दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास बोहत सारी प्रतिष्ठित दुकाने जहाँ जाकर आप सोने के दाम जान सकते है ,सोने के ऊपर हॉलमार्क को देखे बिना सोना नहीं खरीदना चाहिए इस प्रकार आप कई दुकानों से और इंटरनेट पर सोने के अच्छी जानकारी लेने के पश्चात उस काफी रिसर्च करें ताकि आप भविष्य में जब भी सोने में निवेश करें तो आपको हमेशा सफलता हाथ लगे।

सोने की खरीदारी करने के पश्चात उसे सुरक्षित कैसे रखे ?

सोने की देखभाल करें

दिल्ली जैसे बड़े शहर में सोने की देखभाल करना मुश्किल है सोना एक बड़ी सम्पति है इस कारण आपको सोने की देखभाल करते समय जरा सी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए अन्यथा इसका परिणाम बुरा हो सकता है। सोने को सुरक्षित रखने का सबसे उचित तरीका है बैंक लॉकर में रखना वहा पर इसके बदले आपको कुछ पैसे देने पड़ेंगे लेकिन आपका सोना महफूज रहेगा।


सोने को घर में न रखे


दिल्ली जैसे शहर में सोने को घर में रखना मूर्खता पूर्ण फैसला होगा ,जब हमारे आस -पास इतने सारे लॉकर्स है तो घर में सोना क्यों रखे ,आप अपने आस -पास के लोगो को भी पूछेंगे तो भी उनकी यही सलाह होगी। और फिर भी अगर आप सोने को घर में रखते है तो आपके मन सोने की चोरी की आशंका बनी रहेगी इस कारण आप अभी अपने नजदीकी बैंक में जाकर लॉकर खोले।

बैंक लॉकर पर कुछ तथ्य


बैंक लॉकर्स में आपका सोना एक दम महफूज रहता है लेकिन अब मन में सवाल आता है की कभी बैंक लॉकर्स को तोड़ दिए जाते है और सोने की चोरी हो जाती है लेकिन इस प्रकार चोरी के लिए आप एक अच्छी और सुरक्षित बैंक का पता करें , सोने को बैंक लॉकर में डालने के पहले आपको अपनी सबसे नजदीक बैंक में जाना चाहिए और वहा पर अच्छी तरह से पूछताछ करनी चाहिए की वे अपनी बैंक में लॉकर की सुविधा देते है या नहीं और अगर आपके उस बैंक के साथ अच्छे संबंध जैसे आपके पैसे वहा पर जमा हो तो आपको सोने के लॉकर शुल्क में अच्छी छूट मिल सकती है।

लॉकर में सोने को रखने के पश्चात आने वाली समस्याओ से बचे।


बैंक में लॉकर बनवाने के पश्चात आपको ये ध्यान रखना चाहिएकी उस लॉकर की चाबी आप सुरक्षित रखे अगर लॉकर की चाबी खो जाती है तो फिर आपको काफी भगदौड़ और मसक्त का सामना करना पड़ेगा ,और अगर तुरंत लॉकर की दो चाबियाँ बनवाना चाहते है तो वे भी सम्भव है इसके लिए भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और अगर सोने को आप अपनी नजदीकी बैंक लॉकर में रखते है तो आप जरूरत के समय उसे वापस निकाल सकते है।

इन दोनों के अलावा सोने के सुरक्षित रखना

आप अगर सोने को बैंक और लॉकर दोनों में असुरक्षित मानते है तो आप सोने को ETF में निवेश करें आपके लिए अच्छा साबित होगा।  


Desclaimer:-  www.pbmarketing.co.in पर दिखाए सोने के भाव आपको सिर्फ सोने के बाजार के दामों से अवगत करने के लिए दिखाए गए है और कोई गारंटी नहीं है की सोने के भाव  एकदम सही है हालाँकि  www.pbmarketing.co.in का पूरा प्रयास है की आपको सही दाम का पता चले। लेकिन यह आपको किसी भी प्रकार से खरीदने या बेचने के लिए प्रेरित नहीं करते है और इस कारण होने वाली किसी भी हानि या क्षति का जवाबदेह नहीं है यह भाव आपको सिर्फ सुचना के रूप में बताये गए है  

Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now