जयपुर में सोने के दाम -Gold Price Today At Jaipur



जयपुर में सोने के दाम 

01 October 2023 : 58,350\10gm - 24kt/10gm



जयपुर राजा महराजा का शहर जहा प्राचीन काल से सोने को काफी महत्व दिया जाता है और यहां पर गहनों को विरासत के रूप में माना जाता है यह राजस्थान की राजधानी है और राजस्थान में लोग सोने को खरीदना और पहनना काफी पसंद करते है इसके अलावा यहाँ शादियों में भी काफी सोना खरीदते है और शादियों के कुछ समय पहले से ही लोग सोने की खरीदारी के लिए हर दिन सोने के दामों को देखते रहते है तो सोने के हर दिन नवीनतम अपडेट्स को आप यहां जान सकते है 

जयपुर  में आज  22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दाम


`

ग्राम

22 कैरेट सोने का भाव

 24 कैरेट सोने का भाव

ग्राम

5350

5835

ग्राम

42,800

46,680       

10 ग्राम

53,500

58,350             

100 ग्राम

5,35,000

5,83,500




पिछले 10 दिन में जयपुर  में 10gm/  22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दाम  


दिनांक

 22 कैरेट सोने का भाव 

 24 कैरेट सोने का भाव 

 





01 October 2023

53,500

58,350



 

जयपुर में सोने की मांग किस प्रकार है ?


राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोने की मांग में तेजी और कमी दोनों दिखाई पड़ती है यह सभी सोने के भावो के उतार चढ़ाव पर निर्भर करता है जयपुर में शादी और त्यौहार के दौरान सोने की मांग अपने चरम पर होती है और इसके अलावा राजस्थान में सोने को काफी महत्व दिया जाता है और इस कारण सोने की खरीदारी भी काफी की जाती है इस प्रकार जयपुर में सोने की मांग बढ़ने पर भारत में भी सोने की खपत देखने को मिलती है और इस दौरान बड़ी मात्रा में सोने बाहर से भारत में आता है।

जयपुर में सोना किस प्रकार ख़रीदे ?


जयपुर राजस्थान का सबसे बड़ा शहर है यहां पर 35 लाख से भी ज्यादा लोग रहते है अगर जयपुर में सोने की खरीदारी करें तो हॉलमार्क देखके ही खरीदे। हमेशा शुद्ध सोने पर हॉलमार्क लगा रहता है जिससे नकली व असली सोने की पहचान आसानी से की जा सकती है जयपुर में स्तिथ सभी प्रतिस्ठित दुकानों और ज्वेलरियो द्वारा हॉलमार्क वाला सोना ही बेचा जाता है।

जयपुर में सोने की सुरक्षा कैसे करें ?


जयपुर में सोना खरीदने के पश्चात उसे सुरक्षित रखना हर कोई चाहता है जयपुर में सोने को सुरक्षित रखने के लिए सबसे अच्छी जगह बैंक लॉकर है इसमें आपका सोना काफी हद तक सुरक्षित रहता है इसके अलावा वर्तमान कई एजेंसिया भी है जो सोने को सुरक्षित रखती है इसका चुनाव ग्राहक स्वय करता है। जयपुर में सोना घर में रखना मूर्खता पूर्ण फैसला है जब आपके पास इतने बैंक और एजेंसिया मौजूद है।

बैंक लॉकर में सोना कैसे रखें ?


सोने को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले नजदीकतम और जान - पहचान की बैंक का चुनाव करे। बैंक में जाकर बैंक में कार्यरत व्यक्ति से सलाह ले और फिर अपना लॉकर खुलवाए। बैंक लॉकर खुलवाने के पश्चात उसकी चाबी को सुरक्षित रखें क्यूंकि इसमें दो चाबियाँ नहीं मिलती है इसलिए अगर आपकी चाबी कभी खो जाती है तो दूसरी चाबी पाने के लिए काफी लम्बी प्रकिर्या से गुजरना पड़ता है जो आपको काफी थका देने वाली होती है। बैंक में एक छोटा लॉकर खुलवाने पर अनुमानित रूप से 4500 रुपए तक खर्चा आ सकता है।


Desclaimer:-  www.pbmarketing.co.in पर दिखाए सोने के भाव आपको सिर्फ सोने के बाजार के दामों से अवगत करने के लिए दिखाए गए है और कोई गारंटी नहीं है की सोने के भाव  एकदम सही है हालाँकि  www.pbmarketing.co.in का पूरा प्रयास है की आपको सही दाम का पता चले। लेकिन यह आपको किसी भी प्रकार से खरीदने या बेचने के लिए प्रेरित नहीं करते है और इस कारण होने वाली किसी भी हानि या क्षति का जवाबदेह नहीं है यह भाव आपको सिर्फ सुचना के रूप में बताये गए है 



Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now