नमस्कार दोस्तों भारत में विभिन्न जाति और धर्म के लोग रहते है जिनमें रस्तोगी भी है लेकिन कई लोगों को नहीं पता होता है की रस्तोगी किस जाति में आते है जिस कारण रस्तोगी कास्ट के बारे में इंटरनेट पर काफी ज्यादा सर्च किया जाता है रस्तोगी उपनाम का उपयोग सुनार,ब्राह्मण,क्षत्रिय और बनिया जाति के लोगों द्वारा किया जाता है और इसे OBC श्रेणी में रखा गया है प्राचीन समय के क्षत्रिय रस्तोगी काफी वीर माने जाते थे और इन्होने विदेशी मुस्लिम हमलावरों का डटकर सामना किया कभी आत्मसमर्पण नहीं किया। आज के समय में 3 अलग अलग समुदाय इस सरनेम का उपयोग करते है लेकिन यह नहीं मानते की वे एक ही समुदाय से है। अगर आप भी जानना चाहते है की रस्तोगी जाति कौनसी है और भारत में कहा पर निवास करती है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।
रस्तोगी जाति | Rastogi Caste
रस्तोगी वंश या जाति की शुरुआत महाराजा हरिस्चन्द्र के वंश से हुई माना जाता है उनके पुत्र रोहितश्व के नाम से है जो रोहितास यानि सूर्य के वंश से लिया गया है।
वर्तमान में उत्तर भारत में रहने वाले ब्राह्मण वर्ग के लोग अपने उपनाम के रूप में रस्तोगी सरनेम का प्रयोग करते है इसके अलावा भारत की कई जातियों में रस्तोगी उपनाम का प्रयोग होता है जिससे उनके समाज,संस्कृति और परंपराओ की झलक भी देखने को मिलती है।
उत्तरप्रदेश और बिहार में रस्तोगी बड़ी मात्रा में रहते है जिसमें सिर्फ ब्राह्मण नहीं बल्कि बनिया और क्षत्रिय भी शामिल है इसके अलावा भारत के अन्य राज्य हरियाणा,राजस्थान,दिल्ली और मध्य प्रदेश में भी कई जातियों के लोग रस्तोगी सरनेम का प्रयोग करते है इसलिए इसे किसी एक समुदाय से नहीं जोड़ा जा सकता है।
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों इस लेख को पढ़ने के पश्चात आपको पता चल गया होगा की रस्तोगी किस जाति में आते है रस्तोगी उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बड़ी आबादी में निवास करते है साथ ही रस्तोगी उपनाम का उपयोग विभिन्न जातियों में होता है इसलिए कई लोगों को पता नहीं होता है की रस्तोगी किस जाति में आते हैं?और उनके लिए यह लेख काफी फायदेमंद रहा होगा इसके अलावा आप किसी जाति के बारे में जानना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।
दोस्तों यह लेख रस्तोगी किस जाति में आते हैं? अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।
FAQ
रस्तोगी किस जाति से है ?
रस्तोगी सुनार,ब्राह्मण,क्षत्रिय और बनिया जाति से है।
रस्तोगी की सबसे ज्यादा आबादी कहाँ पर है ?
रस्तोगी उत्तर भारत में सबसे ज्यादा मौजूद है।
Post a Comment