Bhv Dhatu Roop | भव धातु रूप संस्कृत में | Bhav Dhatu Roop 5 Lakar

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी एक विद्यार्थी है तो आपको भव धातु रूप जरूर आना चाहिए क्योंकि सभी नवमी और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भव धातु रूप सीखाया जाता है और इससे संबधित कई सारे सवाल भी परीक्षा के अंदर पूछे जाते है इसके अलावा कई प्रतियोगी परीक्षाओं में अगर संस्कृत भाषा सम्मिलित होती है तो आपको उसमें धातु रूप के बारे में सवाल देखने को मिलेंगे इसलिए हर छात्र भव धातु रूप के बारे में जानना और सीखना पसंद करते है। इस लेख में हमने भव धातु रूप को संस्कृत में,सभी लकारो और पुरुषो के साथ तीनों वचनों में अच्छी प्रकार से बताया गया है। 


Bhv Dhatu Roop



भव का अर्थ और भव धातु रूप के प्रकार 


भव का अर्थ होना होता है भव धातु रूप 10 प्रकार के होते है जो निम्न प्रकार बताए गए है। 

1. लट् लकार – वर्तमान काल


पुरुष एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथम पुरुष भवति भवत: भवन्ति
मध्यम पुरुष भवसि भवथ: भवथ
उत्तम पुरुष भवामि भवाव: भवाम:

लृट् लकार – भविष्यत काल


पुरुष एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथम पुरुष भविष्यति भविष्यत: भविष्यन्ति
मध्यम पुरुष भविष्यसि भविष्यथ: भविष्यथ
उत्तम पुरुष भविष्यामि भविष्याव: भविष्याम:

लङ् लकार – भूतकाल

पुरुष एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथम पुरुष अभवत् अभवताम् अभवन्
मध्यम पुरुष अभव: अभवतम् अभवत
उत्तम पुरुष अभवम् अभवाव अभवाम



लोट् लकार – आज्ञा के अर्थ में

पुरुष एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथम पुरुष भवतु भवताम् भवन्तु
मध्यम पुरुष भव भवतम् भवत
उत्तम पुरुष भवानि भवाव भवाम

विधिलिङ् लकार – चाहिए के अर्थ में

पुरुष एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथम पुरुष भवेत् भवेताम् भवेयु:
मध्यम पुरुष भवे: भवेतम् भवेत
उत्तम पुरुष भवेयम् भवेव भवेम

लुङ् लकार – सामान्य भूतकाल


पुरुष एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथम पुरुष अभूत् अभूताम् अभूवन्
मध्यम पुरुष अभू: अभूतम् अभूत
उत्तम पुरुष अभूवम् अभूव अभूम


लिट् लकार – परोक्ष भूतकाल


पुरुष एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथम पुरुष बभूव बभूवतु: बभूवु
मध्यम पुरुष बभूविथ बभूवथु: बभूव
उत्तम पुरुष बभूव बभूविव बभूविम


लुट् लकार – अनद्यतन भविष्य काल


पुरुष एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथम पुरुष भविता भवितारौ भवितार:
मध्यम पुरुष भवितासि भवितास्थ: भवितास्थ
उत्तम पुरुष भवितास्मि भवितास्व: भवितास्म:

आशिर्लिङ् लकार – आशीर्वाद हेतु


पुरुष एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथम पुरुष भूयात् भूयास्ताम् भूयासु:
मध्यम पुरुष भूया: भूयास्तम् भूयास्त
उत्तम पुरुष भूयासम् भूयास्व भूयास्म


लृङ् लकार – हेतु हेतुमद् भविष्य काल


पुरुष एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथम पुरुष अभविष्यत् अभविष्यताम् अभविष्यन्
मध्यम पुरुष अभविष्य: अभविष्यतम् अभविष्यत
उत्तम पुरुष अभविष्यम् अभविष्याव अभविष्याम


निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों इस लेख को पढ़ने के पश्चात आपको भव धातु रूप और गच्छ धातु रूप 5 लकार  में पता चले होंगे लेकिन अगर आपके मन में भव धातु रूप से संबधित कोई भी सवाल है या फिर आप किसी अन्य धातु के रूप के बारे में जानना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह भव धातु रूप अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।  





Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now