Labh Dhatu Roop | लभ् धातु रूप संस्कृत में | Labh Dhatu Roop 5 Lakar

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी लभ् धातु रूप पढ़ना और सीखना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े धातु रूप संस्कृत की पढ़ाई का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है और लगभग हर विद्यालय में नवीं दसवीं कक्षा के अंदर धातु रूप पढ़ाया जाता है इससे संबधित कई सारे सवाल भी स्कुल परीक्षाओ के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। कई बार धातु रूप में आपको परीक्षा के अंदर Labh Roop in Sanskrit में पूछा जाता है जिसका आपको लिखित में उत्तर देना होता है। इसलिए इस लेख में हमने लाभ धातु रूप संस्कृत में सभी लकार,तीनों पुरुष और तीनों वचन के साथ बताया है जो आपको लभ् धातु रूप सीखने में काफी सहायता करेगा तो इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

लभ् धातु का अर्थ और प्रकार 


लभ् धातु का अर्थ प्राप्त करना होता है और इसके मुख्यतः पांच प्रकार होते है जिसके बारे नीचे पूरी जानकारी दी गयी है। 


Labh Dhatu Roop





लट् लकार - वर्तमान काल


पुरुष एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथम पुरुष लभते लभेते लभन्ते
मध्यम पुरुष लभसे लभेथे लभध्वे
उत्तम पुरुष लभे लभावहे लभामहे



लोट् लकार - आदेशवाचक


पुरुष एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथम पुरुष लभताम् लभेताम् लभन्ताम्
मध्यम पुरुष लभस्व लभेथाम् लभध्वम्
उत्तम पुरुष लभै लभावहै लभामहै

लङ् लकार - भूतकाल


पुरुष एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथम पुरुष अलभत अलभेताम् अलभन्त
मध्यम पुरुष अलभथाः अलभेथाम् अलभध्वम्
उत्तम पुरुष अलभे अलभावहि अलभामहि

विधिलिङ् लकार - चाहिए के अर्थ में


पुरुष एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथम पुरुष लभेत लभेयाताम् लभेरन्
मध्यम पुरुष लभेथाः लभेयाथाम् लभेध्वम्
उत्तम पुरुष लभेय लभेवहि लभेमहि

लृट् लकार - भविष्यत् काल


पुरुष एकवचन द्विवचन बहुवचन
प्रथम पुरुष लप्स्यते लप्स्येते लप्स्यन्ते
मध्यम पुरुष लप्स्यसे लप्स्येथे लप्स्यध्वे
उत्तम पुरुष लप्स्ये लप्स्यावहे लप्स्यामहे

निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों इस लेख को पढ़ने के पश्चात आपको गच्छ धातु रूप और गच्छ धातु रूप 5 लकार  में पता चले होंगे लेकिन अगर आपके मन में कृ धातु रूप से संबधित कोई भी सवाल है या फिर आप किसी अन्य धातु के रूप के बारे में जानना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह गच्छ धातु रूप अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।  




Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now