रोज पैसे कैसे कमाए | फ्री में पैसे कैसे कमाए जाने हिंदी में

रोज पैसे कैसे कमाए यह सवाल आज लगभग हर उस व्यक्ति के मन में है जिसके पास नौकरी नहीं है या फिर है भी तो वे उन पैसों से अपना घर खर्च चलाने में सक्षम नहीं है। इसके अलावा जिस तरह भारत में डिजिटलीकरण हो रहा है तो लोगों की सोच भी ऑनलाइन पैसे कमाने की तरफ बड़ी रही है जिस कारण इंटरनेट पर हर दिन फ्री में पैसे कैसे कमाए,रोज 500 कैसे कमाए आदि बड़ी मात्रा में सर्च करते है और इसी तरह आप भी इस लेख तक पहुँचे है। 
दोस्तों वर्तमान में ऑनलाइन पर इतने तरीके मौजूद है जिनसे आप आसानी से हर दिन 500 से 1000 रुपए कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको मेहनत भी करनी पड़ेगी। ऑनलाइन फ्री में पैसे कमाने के कई तरीके ऐसे है जिनसे आप एक भी रुपया लगाए फ्री में पैसे कमा सकते है और कई ऐसे तरीके भी है जिसमें आप रुपए लगाकर भी पैसे कमा सकते है तो अगर आप रोज पैसा कमाना चाहते है और फ्री में पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है तो लेख को पूरा जरूर पढ़ें। 


रोज पैसे कैसे कमाए 


फ्री में पैसे कैसे कमाए



ऑनलाइन से पैसा कमाना काफी आसान है और अगर आप रोज 500 कैसे कमाए के बारे में सोच रहे है तो वे और भी आसान है ज्यादतर लोग आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यूट्यूब,ब्लॉगिंग और फ्रीलांसिग जैसे तरीके बताएँगे लेकिन इन कामों को करके पैसे कमाने के लिए आपको संयम और स्किल की जरूरत होगी और आपको इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ सकते है लेकिन इस लेख में ऐसे तरीके बताए जिससे आप बिना मेहनत के पैसे कमा सकते है और वो भी सिर्फ अपने मोबाइल से फ़ोन लेकिन यह सुनकर आप निश्चित भी न हो जाए। 

अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाकर अपना करियर बनाना है तो सबसे पहले आपको थोड़ी बोहत स्किल सीखनी जिसके बाद आप यूट्यूब,ब्लॉग्गिंग और एफिलिएट मार्केटिंग आदि करके लाखों रुपए कमा सकते है लेकिन अगर आपको एक दिन में पैसे कमाने है तो आप Refer & Earn आदि से रोज 500 रुपए कमा सकते है। 

फ्री में पैसे कैसे कमाए 


अगर आप ऑनलाइन फ्री में पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास निम्न चीजें अवश्य होनी चाहिए। 

  • सबसे पहले आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए 
  • ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत और धैर्य की भी आवश्यकता होती है 
  • ऑनलाइन में आप ठगी का शिकार भी हो सकते है इसलिए स्कैमर्स से भी बचके रहें। 

रिचार्ज से पैसे कैसे कमाए 


वर्तमान में सभी के पास मोबाइल फ़ोन है जिस कारण रिचार्ज से पैसे कमाने का तरीका काफी अच्छा साबित हो सकता है इसके अलावा आप DTH रिचार्ज,बिजली बिल और कई तरीकों से पैसे कमा सकते है इंटरनेट पर कई ऐसे एप्प जो हर रिचार्ज पर काफी अच्छा कमीशन प्रदान करते है जिनमें से कुछ एप्प निम्न है। 

Cashkaro 


Cashkaro एक कैशबैक App है जिसके माध्यम से खरीदारी करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है Cashkaro से आप हर रिचार्ज पर लगभग 10 रुपए देता है और आप दिन भर में 10 रिचार्ज करके 1 App से आसानी से 100 रुपए कमा सकते है    साथ ही आप Cashkaro से अगर किसी भी सामान को खरीदते  है तो भी पैसे कमा सकते है। Cashkaro रतन टाटा जी द्धारा फंडेड App है इसलिए भी आप इस पर भरोसा कर सकते है ज्यादा जानकारी के लिए Cashkaro से पैसे कैसे कमाए लेख पढ़ें। 

Phone Pe 


भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो Phone Pe को जानता हो Phone Pe एक ऑनलाइन लेन देन का App है जिससे एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे आसानी से ट्रांसफर कर सकते है। Phone Pe से रिचार्ज करने पर आपको कई सारे आकर्ष्क इनाम और पैसे भी मिलते है इसके अलावा आप DTH और बिल पेमेंट करके भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते है तो भी Phone Pe से पहला रिचार्ज करें। 

Paytm 


Paytm भारत का सबसे बड़ा डिजीटल पेमेंट गेटवे है जिससे हर दिन लाखों रुपए एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर होते है। Paytm से आप हर रिचार्ज पर कूपन और पॉइंट प्राप्त कर सकते है जिन्हें आगे चलकर कैश में बदल सकते है अगर आपको Paytm का उपयोग करना नहीं आता है तो Paytm से पैसे कैसे कमाए लेख को पढ़ें। 

Refer & Earn से पैसे कैसे कमाए 


Refer & Earn करके पैसे कमाना काफी आसान होता है इसमें आपको किसी App का लिंक अपने दोस्त या परिवार में शेयर करना होता है और जैसे ही कोई उस App को डाउनलोड करता है रिवॉर्ड मिल जाता है। पहले Refer & Earn करके ज्यादा से 100 रुपए कमा सकते थे लेकिन आज कई App ऐसे है जिन्हें शेयर करके आप आसानी 1000 रुपए एक बार में कमा सकते है और अगर आपके आस पास 100 लोग तो हिसाब आप खुद लगा ही सकते है। दोस्तों एक Refer & Earn करने 500 या 1000 हजार रुपए देने वाले काफी कम है लेकिन आपको यह सभी एक ही App में मिल जाएंगे जिसके बारे में निम्न जानकारी है। 

One Code Refer & Earn


One Code Refer & Earn App है जहाँ पर अलग अलग कैटेगरी के कई सारे App है जिन्हें आप आसानी से शेयर करके रोज 500 या 1000 रुपए कमा सकते है। इसके अलावा One Code से आप रिचार्ज,DTH रिचार्ज,बिल पेमेंट और एलपीजी बुकिंग करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है One Code App को इस्तेमाल करने की जानकारी निम्न प्रकार है। 

  • सबसे पहले One Code App डाउनलोड करें 
  • अब अपने मोबाइल फ़ोन में One Code App Open करें 
  • अब आपको अपनी भाषा का चयन करना है 
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Continue करना है,
  • अब आपको अपना नाम और Reffral Code (One@Pawanborana28) डालकर Signup पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा उसे डालना है उसके बाद अपना पिनकोड डालकर अपनी लोकेशन सेलेक्ट करनी है। 
  • अब आपको अपना One Code नजर आएगा जिसे आप Choose Diffrent Code पर क्लिक करके बदल सकते है। 
  • अब आपको अपनी KYC पूरी करनी है जिसके लिए आपको Proceed बटन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको सबसे पहले अपना नाम,लिंग(Gender),जन्मतिथि (DOB),पैन कार्ड नंबर डालने के बाद अपनी शिक्षा(Education ),अपना काम,काम करने का अनुभव और Annual इनकम और आप किस कैटेगरी में काम करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर Box पर टिक करके Save Detail पर क्लिक करें। 
  • अब आपको अपनी सेल्फी लेनी है और अपने हस्ताक्षर करके सबमिट पर क्लिक करना है  
  • अब आपकी KYC प्रक्रिया पूरी है और आपको होम पर आ जाना है। 

Home पेज पर आप अपनी Earning और Top पार्टनर देख सकते है आपको Brands के अंदर जाना है जहाँ पर आपको कई सारी कैटगरी देखने को मिलेगी जिसमें से आप किसी भी App को शेयर करके पैसे कमा सकते है। जैसे आपको  Demat Account पर क्लिक करना है और जिस App को शेयर करना है उस पर क्लिक करना है आपको उसे रेफर करने के कितने रुपए मिलेंगे सामने नजर आ जाएगा और नीचे नजर आ रहे Share Now के बटन पर क्लिक करते ही आपको रेफरल लिंक मिल जाएगा जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके 500 रोज कमा सकते है। 

One Code App में आपको लगभग सभी App मिल जाएँगे जिन्हें आप रेफर करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है और आपको ज्यादा App डाउनलोड करके उनमें Account बनाने की भी जरूरत नहीं है इससे आपको काफी फायदा होगा तो अभी App पर जाए। 

शेयर मार्केट से पैसे कमाए 


शेयर मार्केट से ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका काफी पुराना है लेकिन पहले के मुकाबले शेयर मार्केट में निवेश करना आसान हो गया है जिसके लिए इंटरनेट पर कई सारे App उपलब्ध है जिससे आप शेयर मार्केट में निवेश करके अच्छे पैसे कमा सकते है। भारत में लोकडाउन के बाद लोगों की रूचि शेयर मार्केट के प्रति काफी बढ़ी है जिस कारण हर कोई शेयर मार्केट में निवेश करके पैसा कमाना चाहते है तो अगर आप शेयर मार्केट से हर दिन पैसे कमाना चाहते है तो निम्न App का सहारा ले सकते है। 

Upstox 


Upstox भारत का तेजी से आगे बढ़ने वाला ब्रोकर है जो काफी विश्वसनीय है जहाँ आप बिना पेपर वर्क किए आसानी से शेयर मार्केट में निवेश करना शुरू कर सकते है। इसके अलावा आप Upstox को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करके हर बार 500 से 1000 रुपए कमा सकते है। अगर आपको Upstox Account बनाने में परेशानी हो रही है तो Upstox Account कैसे बनाए लेख को पढ़ सकते है। 

निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको रोज पैसे कैसे कमाए इसके बारे में भी जानकारी मिली होगी। यहाँ पर फ्री में पैसे कैसे कैसे कमाए के बारे में बताए गए तरीके से आप एक दिन 500 रुपए आसानी से कमा सकते है इसके अलावा भी इंटरनेट पर कई सारे ऐसे App मौजूद जिनके माध्यम ऑनलाइन पैसे कमा सकते है अगर आप उनके बारे में जानना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताए। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ। 

दोस्तों यह लेख रोज पैसे कैसे कमाए | फ्री में पैसे कैसे कमाए जाने हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।



FAQ


बिना मेहनत के पैसे कैसे कमाए ?

ऑनलाइन हो या ऑफलाइन बिना मेहनत के आप एक भी रुपया नहीं कमा सकते है लेकिन ऑनलाइन कई ऐसे तरिके है जैसे यूट्यूब और ब्लॉगिंग जहाँ पर एक बार अगर आप मेहनत कर लेते है तो आप बिना मेहनत के पैसे कमा सकते है। 

फ्री में पैसे कैसे कमाए ?

फ्री में पैसे कमाने के लिए आप One Code App डाउनलोड करके रेफर द्धारा फ्री में पैसे कमा सकते है। 

रोज 500 कैसे कमाए?

रोज 500 कमाने के लिए अपने मोबाइल फोन में Upstox डाउनलोड करें और हर दिन एक व्यक्ति को शेयर करके 500 से 1000 रोज कमाए। 

ज्यादा पैसे कैसे कमाए ?

ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप ऊपर बताए सभी तरीकों को अपने और हर दिन आप काफी बड़ी मात्रा पैसा कमा पाएँगे।  



1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now