12 महीनों के नाम हिंदी में | Months Name in Hindi | 12 Month Name

इस लेख में आप Months Name in Hindi,12 months name in hindi,english months name in hindi और हिंदी महीनो के नाम के नाम जानेगे,दोस्तों जब भी आप किसी बच्चे या बड़े से भी महीनों का नाम पूछेंगे तो वे आपको जनवरी फरवरी ही बताएँगे लेकिन इन नामों का प्रचलन कुछ सदियों पहले से ही शुरू हुआ लेकिन भारत का इतिहास लाखों वर्ष पुराना है और उस समय महीनों के नाम हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हुआ करते थे और सनातन धर्म के लोग इसी से ही समय का पता लगा लेते थे जैसे अगर 6 महीने होते तो आधा साल और 12 महीने पूरे होने पर 1 साल माना जाता था। हालाँकि हिंदी महीनों के नाम को आज भी उतनी ही तवज्जो मिलती है लेकिन नए बच्चों को कम पता होता है 

इसलिए हमने यह लेख छोटी क्लास के बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया है जिसमें सभी भाषाओ में महीनों के नाम बताए गए है ताकि बच्चे सभी भाषा में 12 महीनों के नाम बिना किसी परेशानी के जान सकें,आमतौर पर भारतीय स्कुल में बच्चों को महीनों के नाम अंग्रेजी में ही बताए गए है जिसमें 12 महीने जनवरी से लेकर दिसम्बर के बीच होते है। 

महीनों के नाम के अलावा महीने में कितने दिन होते है यह भी आपको पता होना चाहिए क्योंकि हर महीने में जरूरी नहीं है की 30 दिन हो कई महीने में ज्यादा तो वहीं फरवरी महीने में कम दिन होते है इसकी पूरी सूचि निम्न प्रकार से हमने तैयार की है इसलिए लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और 12 महीनों के नाम से पूरी जानकारी प्राप्त करें। 



Months Name in Hindi



Months Name In Hindi and English – 12 महीनो के नाम हिन्दी और अंग्रेज़ी में


आप जानते ही होंगे की साल में 12 महीने होते है जिनकी शुरुआत जनवरी महीने से होती है और अंत दिसम्बर महीने में होता है साल के 12 महीनों में आने वाले हर महीने में दिन अलग अलग होते है जैसे जनवरी में 31 तो फरवरी में 28/29 दिन होते है इसी तरह नीचे सूचि में 12 महीनों का हिंदी और अंग्रेजी में नाम के साथ दिनों के बारे में भी बताया गया है जो आपके लिए महीनों के नाम याद रखना आसान बनाएंगे। 


क्र.सं.Englishहिंदीदिन
1stJanuaryजनवरी31
2ndFebruaryफरवरी28 / 29
3rdMarchमार्च31
4thAprilअप्रैल30
5thMayमई31
6thJuneजून30
7thJulyजुलाई31
8thAugustअगस्त31
9thSeptemberसितम्बर30
10thOctoberअक्टूबर31
11thNovemberनवम्बर30
12thDecemberदिसम्बर31


हिंदी महीनो के नाम हिन्दू कैलेंडर के अनुसार | Hindu Calendar Months Name In Hindi


अंग्रेजी कैलेंडर तो आपको लगभग हर घर में मिले जाएगा और उसके द्वारा दिए गए महीने के नाम जनवरी फरवरी और मार्च भी हर किसी को याद होते है लेकिन हिन्दू कैलेंडर द्वारा निर्धारित हिंदी महीनों के नाम कम लोगों को ही याद होते है इसलिए हमने निम्न सूचि में हिन्दू कैलेंडर में आने वाले 12 महीनों के नाम को बताया है,अंग्रेजी कैलेंडर की तरह हिन्दू कैलेंडर में भी साल में 12 महीनें,महीनें में 29.5 दिन और 15-15 दिन के दो पखवाड़े होते है। 
हिन्दू महीनों का नाम नक्षत्र के आधार पर रखा गया है जैसे पूर्णिमा तिथि को चन्द्रमा जिस नक्षत्र में होता है उसी के अनुसार उस महीने का नाम होता है हिन्दू कैलेंडर के अनुरूप पहला महीना चैत्र होता है तो वहीं फाल्गुन साल का अंतिम महीना होता है। 
भारत में रहने वाले सनातनी हिन्दू नववर्ष को काफी मंगलमयी तरीके से मनाते है जिसमें वे अपने घर में साफ सफाई और पूजा पाठ करते है। निम्न सूचि हिन्दू कैलेंडर के अनुसार सभी महीनों का नाम बताया गया है। 


चैत्र

(मार्च-अप्रैल)

वैशाख

(अप्रैल-मई)

ज्येठ

(मई-जून)

आषाढ़

(जून-जुलाई)

श्रावन

(जुलाई-अगस्त)

भाद्रपद

(अगस्त-सितम्बर)

आश्विन

(सितम्बर-अक्टूबर)

कार्तिक

(अक्टूबर-नवम्बर)

मार्गशीर्ष

(नवम्बर – दिसम्बर)

पौष

(दिसम्बर-जनवरी)

माघ

(जनवरी-फरवरी)

फाल्गुन

(फ़रवरी-मार्च)



महीनो के नाम अंग्रेजी और संस्कृत में | Months Name in Sanskrit and Hindi


निम्न सूचि में अंग्रेजी और संस्कृत में महीनों के नाम बताए गए है 


क्र. सं.संस्कृत में नामहिंदी में नामअंग्रेजी महीने (Greek)
1चैत्र:चैत्रमार्च-अप्रैल
2वैशाख:वैशाखअप्रैल-मई
3ज्येष्ठ:ज्येष्ठमई-जून
4आषाढ़:आषाढ़जून-जुलाई
5श्रावण:श्रावणजुलाई-अगस्त
6भाद्रपद:भाद्रपक्षअगस्त-सितम्बर
7आश्विन:आश्विनसितम्बर-अक्टूबर
8कार्तिक:कार्तिकअक्टूबर-नवम्बर
9मार्गशीर्ष:मार्गशीषनवम्बर-दिसम्बर
10पौष:पौषदिसम्बर-जनवरी
11माघ:माघजनवरी-फरवरी
12फाल्गुन:फाल्गुनफरवरी-मार्च



ऋतुओं के नाम


साल के 12 महीनों में कोई न कोई ऋतू जरूर चलती है जिसे भारत में हिन्दू कैलेंडर अनुसार नाम दिया गया है निम्न सूचि में ऋतू का नाम और कौनसी ऋतू किस किस महीने में होती है विस्तार से बताया गया है। 


ऋतुओं के नाममहीनो के नाम
वसंत ऋतुMarch-April
ग्रीष्म ऋतुMay-June
वर्षा ऋतुJuly-August
शरद ऋतुSeptember-October-mid November
हेंमत ऋतुNovember-December
शीत ऋतुJanuary-Februa

निष्कर्ष


उम्मीद है इस लेख को पूरा पढ़कर आपको महीनों के नाम हिंदी में जानने को मिले होंगे और आपको लेख पढ़कर काफी अच्छा भी लग रहा होगा,हमने इस लेख में हिंदी महीनो और अंग्रेजी महीनों के नाम के साथ साथ कई और महत्वपूर्ण विषयों के बारे में भी बताया है ताकि आपको पूरी जानकारी और आपको कई और जाने की आवश्यकता नहीं हो लेकिन फिर आपको लगता कोई टॉपिक रह गया है या आपको कोई डॉउट है तो कमेंट बॉक्स में हमारे साथ साझा जरूर करें। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख महीनों के नाम हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम ,व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।


FAQ


हिंदी का पहला महीना कौन सा है?

हिंदी का पहला महीना चैत्र है। 

चैत्र के बाद कौन सा महीना आता है?

चैत्र के बाद बैसाख का महीना आता है। 

महीने को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

महीने को अंग्रेजी में Month कहते हैं। 

एक साल में सप्ताह कितने होते है ?

एक साल में 52 सप्ताह होते है। 

एक साल में कितने घंटे होते है ?

एक साल में 8760 घंटे होते है। 

एक साल में कितने मिनट होते है ?

एक साल में 525600 मिनट होते है। 

एक साल में कितने दिन होते है ?

एक साल में 365 दिन होते है। 

वर्षा ऋतू कौनसे महीने में आती है ?

वर्षा ऋतू अगस्त महीने में आती है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now