कितना किलोमीटर है दोस्तों जब भी आप किसी भी स्थान पर जा रहे होते हैं तो आप यह जरूर जाना चाहते होंगे कि वह स्थान कितना किलोमीटर है जैसे अगर आप जयपुर से दिल्ली जाना चाहते हैं तो आप भी यह जरूर पता करते होंगे जयपुर से दिल्ली कितना किलोमीटर है पहले के समय एक स्थान से दूसरा स्थान कितना किलोमीटर है
यह जाने में काफी कठिनाई होते थे लेकिन वर्तमान में तकनीक और इंटरनेट ने यह चीजें काफी आसान बना दी है आज आप किसी भी स्थान पर है और जहां पर दूसरे स्थान पर जाने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं यहां से कितना किलोमीटर है तो आपको इसका जवाब कुछ ही मिनटों में मिल जाएगा इस लेख में आप अपने स्थान से कोई भी जगह कितना किलोमीटर है यह आप आसानी से पता कर सकेंगे साथ ही धरती से चांद कितना किलोमीटर दूर है यह भी जान जाएंगे।
दोस्तों अगर आप कितना किलोमीटर है यह सर्च कर रहे हैं तो इसका सीधा अर्थ है कि आप जानना चाहते हैं कि एक स्थान से दूसरे स्थान कितना किलोमीटर है लेकिन इसका पता करने के लिए आप अपने हाथों से फीता लेकर रोड को तो माफ नहीं सकते तो फिर आपको कैसा पता चलेगा कि कितना किलोमीटर है
दोस्तों इस के लिए सबसे अच्छा माध्यम आप जिस भी रोड पर यात्रा कर रहे हैं तो आपको रोड पर एक छोटा सा पीले और वाइट कलर में पिलर दिखाई देगा जिस पर आपको किसी से और वह यहां से कितना किलोमीटर है इसकी दूरी भी देखने को मिलेगी इसके अलावा आप अपने मोबाइल से भी एक स्थान से दूसरे स्थान कितना किलोमीटर है इसका पता कर सकते हैं।
कितना किलोमीटर है गूगल से कैसे पता करें
एक स्थान से दूसरा स्थान कितना किलोमीटर है इसका आकलन करने का सबसे अच्छा तरीका गूगल है जी हां दोस्तों इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल ओपन करना है और आप स्पीकर को ऑन करके एक स्थान से दूसरे स्थान कितना किलोमीटर है यह बोल कर के जान सकते हैं इसके अलावा आपको गूगल पर जाना है और नीचे दिए हुई लाइन को अच्छी तरह से लिखना है और आपको कितना किलोमीटर है यह पता चल जाएगा
जैसे आपको गूगल पर जाना है और वहां पर लिखना है जयपुर से दिल्ली कितना किलोमीटर है या जोधपुर से जयपुर कितना किलोमीटर है इस तरह आप कितनी भी जगह के नाम डाल सकते हैं और आप जिन दो जगह के मध्य दूरी जानना चाहते हैं उनका नाम लिखें और आपके सामने उनकी दूरी आ जाएगी।
उदाहरण के लिए जैसे मैंने गूगल पर सर्च किया दिल्ली से मुंबई की दूरी कितनी है और अब मुझे पता चला दिल्ली से मुंबई की दूरी 100 किलोमीटर है इसके अलावा दिल्ली से मुंबई जाने के लिए गाड़ी द्वारा या ट्रेन द्वारा कितना समय लगेगा इसकी भी जानकारी मुझे यहां पर मिल गई इसी प्रकार आप भी अपने स्थान से दूसरे स्थान पर जाना चाहते हैं दोनों जगह का नाम लिखकर कितना किलोमीटर है यह सर्च करेंगे तो आपको भी पता चल जाएगा कि दोनों जगह के बीच कितनी दूरी है और जाने के लिए कितना समय लगेगा।
कौन सा शहर कितना किलोमीटर है
दोस्तों दुनिया में बहुत सारे शहर है जो आप की जगह से कितना किलोमीटर दूर है इसका पता आप मोबाइल में मौजूद कई सारे टूल या फिर प्ले स्टोर से दूरी पता करने वाले ऐप से पता कर सकते हैं इसके अलावा दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय और भरोसेमंद गूगल है और लगभग हर व्यक्ति गूगल पर विश्वास करता है
गूगल हर विषय से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां लोगों के लिए उपलब्ध करवाता है साथ ही वह जानकारी सही भी होती है और गूगल को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है इसलिए आप गूगल पर जाकर गूगल से पूछना है आप की जगह से वह शहर कितना किलोमीटर है इसी तरह आप जहां पर है वहां से कितनी दूर जाना चाहते हैं उसके बारे में भी गूगल से पूछ सकते हैं उदाहरण के लिए नीचे दिए हुए वाक्य को इस्तेमाल कर सकते हैं।
- जोधपुर से जयपुर कितने किलोमीटर है ?
- अजमेर से उदयपुर कितने किलोमीटर है ?
- जयपुर से नईदिल्ली कितने किलोमीटर है ?
- आगरा से लखनऊ कितने किलोमीटर है ?
- शिमला से मनाली कितने किलोमीटर है ?
- भारत से दुबई कितने किलोमीटर है ?
- नईदिल्ली से मुंबई कितने किलोमीटर है ?
- कोटा से पटना कितने किलोमीटर है ?
इसी प्रकार आप गूगल से यह भी सवाल कर सकते हैं या फिर गूगल पर इस तरह भी सर्च कर सकते हैं जैसे कि आप अभी राजस्थान में हैं और आपको इंदौर जाना है तो आप गूगल पर जाकर सीधा सर्च कर सकते हैं इंदौर कितने किलोमीटर है तो गूगल आपको अपने आप लोकेशन ट्रैक करके आपकी जगह से इंदौर की दूरी कितने किलोमीटर है यह बता देगा इसके लिए आप निम्न प्रकार से बताए गए वाक्यों की तरह सर्च कर सकते हैं जैसे कि
- जयपुर कितने किलोमीटर है ?
- दिल्ली कितने किलोमीटर है ?
- बैंगलोर कितने किलोमीटर है ?
- इंदौर कितने किलोमीटर है ?
- कटरा कितने किलोमीटर है ?
- वाराणसी कितने किलोमीटर है ?
- हरिद्वार कितने किलोमीटर है ?
- मेड़ता कितने किलोमीटर है ?
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों इस लेख को पढ़ने के पश्चात आपके स्थान से दूसरा स्थान कितने किलोमीटर इसका पता चला होगा इसी तरह आप कोई भी शहर कितना किलोमीटर है इसका पता भी बताये गए तरीकों से लगा सकते है इसी प्रकार आपको लेख में बताई गयी जानकारी पसंद आयी होगी लेकिन फिर भी अगर आपको कोई डॉट है कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है
आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ
इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ
हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।
दोस्तों यह लेख
कितना किलोमीटर है अपने
सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम ,व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर
करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।
FAQ
भारत से अमेरिका कितनी दूर है ?
भारत से अमेरिका की दुरी 13,568 किलोमीटर है ?
पृथ्वी से चाँद की दूरी कितनी है ?
पृथ्वी से चाँद की दूरी 384,400 किलोमीटर है।
धरती से सूरज कितना दूर है ?
धरती से सूरज लगभग 148.26 million किलोमीटर दूर है।
कश्मीर से कन्याकुमारी कितना दुरी हैं
कश्मीर से कन्याकुमारी की दुरी 3524 किलोमीटर है।
Post a Comment