नमस्कार दोस्तों इस लेख में सुरक्षा स्लोगन,Best Safety Slogans,रोड सेफ्टी, इंटरनेट पर सुरक्षा स्लोगन और जीवन पर सुरक्षा स्लोगन के बारे में बताया गया है, दोस्तों आज के भागदौड़ भरे जीवन में हर व्यक्ति सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे या महत्वपूर्ण विषय को कम ध्यान में रख रहा है
यही कारण है कि आज असुरक्षा से हर दिन सैकड़ों हजारों दुर्घटनाएं होती है जिसमें कई जाने भी चली जाती है या फिर कहीं व्यक्ति हाथ या पैरों से विकलांग भी हो जाते हैं जिससे उस व्यक्ति के साथ साथ उसके परिवार को भी काफी परेशानियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है हालांकि कहीं समझदार लोग सुरक्षा नियमों का पालन करते हैं और स्वयं भी सुरक्षित रहते हैं साथ ही दूसरों को भी सुरक्षा प्रदान करते हैं
वर्तमान में समाज के कई वर्ग खास तौर पर युवा वर्ग सुरक्षा जैसे अहम मुद्दे से बिल्कुल परे हैं इसलिए हमने सुरक्षा स्लोगन बताए हैं जिसके माध्यम से समझदार व्यक्ति दूसरे व्यक्तियों को सुरक्षा के प्रति सजा कर सकता है इसके अलावा विद्यालय मैं विद्यार्थियों को सुरक्षा स्लोगन बता कर उन्हें जागरूक कर सकते हैं साथ ही इन सुरक्षा स्लोगन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर करके भी जागरूकता लाई जा सकती है,
दोस्त जीवन काफी महत्वपूर्ण है और इसलिए हमारा दायित्व है कि हम अपनी सुरक्षा स्वयं करके इस जीवन को अच्छी तरह से जिए और दूसरों को भी सुरक्षा के बारे में जागरूक करके उनके जीवन को भी सफल बनाएं इस लेख में कई सारे सुरक्षा स्लोगन हिंदी में बताए गए हैं जिन्हें आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर करके सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर जानकारी दे सकते हैं इसके अलावा इन सुरक्षा स्लोगन मैं से जो भी आपको पसंद है तो उसे कमेंट बॉक्स में भी जरूर बताएं
सुरक्षा पर स्लोगन हिन्दी में
दुर्घटना प्रकृति का उपहार नहीं है,यह हमारी गलती का परिणाम है ||
मानव जीवन के मूल्यों को समझो,
सुरक्षा है संजीवनी उसे तुच्छ न समझो ||
मस्ती मजाक काम करते वक्त ठीक नहीं है,सुरक्षा में थोड़ी सी भी लापरवाही उचित नहीं है ||
काम से पहले सुरक्षा की प्राथमिकता,
दिखाता है जीवन के प्रति सजगता ||
लापरवाही बुरी है ना पालो इसे,सुरक्षा सबकी है संभालो इसे ||
फैक्ट्री में केमिकल की प्रकृति है गजब की,
बिना समझे काम किया तो कीमत होगी जान की ||
बिना अर्थिंग कोई उपकरण ना चलाएं |जीवन अमूल्य है, वैसे ही ना गवाएं ||
बिजली के तारों से दूर रहने में भलाई है |
बिना समझे तार को छूना मनाई है ||
प्लायर स्क्रू ड्राइवर पर इंसुलेशन होना चाहिए |बिना सुरक्षा के इसे उपयोग नहीं करना चाहिए ||
सुरक्षा अफसर सिर्फ ट्रेनिंग कर सकता है |
उसे इंप्लीमेंट तो कर्मचारी कर सकता है ||
सुरक्षा का दीप जलाएं |हर घर में उजाला फैलाएं ||
खुद को करनी होगी अपनी रक्षा,
तभी कर पाएंगे परिवार की सुरक्षा ||
करना चाहते हो अपने जीवन के सपने साकार |तो सुरक्षा होनी चाहिए अपने जीवन का आकार ||
Best Safety Slogans in Hindi
यह जिंदगी किसी की अमानत है, सिर्फ अपनी ना समझो |
फैक्ट्री में काम कर रहे हो, इससे अपना घर ना समझो ||
जल्दबाजी में असुरक्षा को बाईपास ना करो |
काम ही तो करना है सुरक्षित रहकर करो ||
लगाओ काम पर सुरक्षा का पहरा |ले जाओ घर पर सुरक्षित चेहरा ||
सुरक्षा से कीजिए हमेशा काम,
मुस्कुराते रहिए सुबह शाम ||
हमारी लापरवाही ही हमारा दुश्मन है |सुरक्षा के कार्य में सबसे बड़ी बाधा है ||
आज सुरक्षा अपनाओगे,
तो कल सुरक्षित भविष्य ही पाओगे ||
खुशहाल भविष्य की एक निशानी,सतर्क रहो, सुरक्षित रहो ||
बदलाव लाओ सुरक्षा अपनाओ
सुरक्षित भविष्य पाओ ||
Road Safety Slogan in Hindi
लाल बत्ती रुकने को कहती,
जो नहीं रुकता उसका,
जीवन संकट में पड़ता ||
सुरक्षित जीवन का एक ही आधार,संयम,धैर्य और इमानदार ||
सुरक्षा की एक ही परिभाषा,
समय से निकले, समय पर पहुंचे ||
बच्चे हो या बूढ़े सभी को सुरक्षा का महत्व बताना है,जीवन को खुशहाल बनाना है ||हेलमेट है जीवन की बूटी इसे हटाओगे,तो हर कदम पर जोखिम पाओगे ||
ध्यान रखो एक ही बात,
अपनी सुरक्षा अपने हाथ ||
जान जाने से बेहतर है,मौका चला जाए ||
आपकी सुरक्षा ही आपके परिवार की सुरक्षा है ||
सुरक्षा से अपना नाता जोड़ो,दुर्घटनाओं से अपना मुंह मोड़ो ||
एक भूल करें नुकसान,छीन ले खुशियां और मुस्कान ||
मुख्य सुरक्षा 3 की
स्वयं,साथी और मशीन की ||
Best on Safety Slogan in Hindi
सुरक्षित होकर काम कीजिए,जीवन का आनंद लीजिए ||
सुरक्षा से जो नाता तोड़ेगा,
वह 1 दिन दुनिया छोड़ेगा ||
लापरवाही से अपनी जान ना गवाएं सुरक्षा को अपनाएं ||
खतरों को दूर भगाए, सुरक्षा को गले लगाए ||
सावधानी हटी और दुर्घटना घटी ||
सुरक्षित कार्य है कर्तव्य हमारा |सुरक्षित जीवन से जुड़ा है परिवार हमारा ||
सुरक्षित जीवन का अर्थ है,
सुरक्षा के बिना सब व्यर्थ है ||
खुद के जीवन को अगर बढ़ाना है |हमेशा सुरक्षा के नियमों को अपनाना है ||
जिंदगी के साथ मत लेना रिस्क,
जिंदगी हो जाएगी वरना फिक्स ||
जब भी कोई दुर्घटना होती है |उसमें जरूर कोई लापरवाही छिपी होती है ||
सुरक्षा पर स्लोगन इन हिंदी
जीवन की हमेशा रही है गाथा,
सुरक्षित जीवन जीने में सभी को मजा आता ||
सभी का जीवन अनमोल है,इसलिए सुरक्षा का भी मोल है ||
सुरक्षा अपनी तुम बढ़ाओ,
अपना जीवन बेहतर बनाओ ||
नहीं होगी सुरक्षा जहां पर,
मौत गले लगाएगी वहां पर ||
जल्दबाजी तो है अपने बलि,दुर्घटना से है देर भली ||
अग्नि दुर्घटना से है जबरदस्त नुकसान,
अग्नि बचाव को बनाएं अभियान ||
काम के बाद काम के साथ,आपकी सुरक्षा आपके हाथ ||
सुरक्षित रहना है जरूरी,
तब भी परिवार की जरूरत कर पाओगे पूरी ||
तभी होगा अपना सारा काम,जब सुरक्षा पर होगा ध्यान ||
जब खुद बनोगे रक्षित,तभी देश बनेगा सुरक्षित ||
सुरक्षित कार्य करने का करें प्रयास,
तभी जीवन का होगा विकास ||
खुद को सुरक्षा का दाल बनाओहर मुसीबत को दूर भगाओ
हर दिन सुरक्षा दिन,सुरक्षा को अवकाश नहीं ||
निष्कर्ष
उम्मीद है इस लेख में बताए सुरक्षा पर स्लोगन हिंदी में या Best Safety Slogans in Hindi पसंद आए होंगे और आप उन्हें फॉलो भी करेंगे साथ अपने जीवन में सुरक्षा के नियमो का पालन करेंगे साथ ही इन नियमों को अपने आस पास शेयर करके समाज में भी जागरूकता फैला सकते है। इसके अलावा भी आपको कोई डॉउट है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।
दोस्तों यह लेख सुरक्षा पर स्लोगन हिंदी में या Best Safety Slogans in Hindi जाने अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम ,व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।
Post a Comment