Taskbucks से पैसे कैसे कमाए जाने हिंदी में

Taskbucks से पैसे कैसे कमाए नमस्कार दोस्तों अगर आप भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन से पैसे कमाना चाहते है तो आपको यह लेख पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। दोस्तों Taskbucks भारत के सबसे लोकप्रिय App में से एक है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसान कार्यो को पूरा करके ऑनलाइन पैसा कमा सकता है इसके लिए आपको सिर्फ Taskbucks App डाउनलोड करना है और जैसे ही आप काम करना शुरू करेंगे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। 

वर्तमान में सभी काम ऑनलाइन होते जा रहे है जिससे कई लोगों की नौकरी भी चली गयी है लेकिन अगर आपके पास काम करके पैसे कमाने का जूनून है तो आप ऑनलाइन के माध्यम घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते है इसी प्रकार Taskbucks भी भारत में डिजिटलकरण के पश्चात काफी लोकप्रिय हुआ और आज करोड़ो लोग Taskbucks App का इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे है है। अगर आप भी गेम खेलकर या टास्क को पूरा करके Taskbucks से पैसे कैसे कमाए इस बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।


Taskbucks क्या है?

 

taskbucks se paise kaise kamaye

Taskbucks एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला App है जिसके माध्यम से यूजर्स गेम खेलकर,सर्वे करके,टास्क पूरा करके या ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसे कमा सकते है। Taskbucks में आप अपने दोस्तों को साथ लेकर भी ऑनलाइन गेम खेल सकते है इससे आप मनोरंजन के साथ साथ ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है साथ ही कई और भी छोटे बड़े टास्क जैसे मोबाइल App डाउनलोड करना या रेफर करने वाले काम करने पर आपको कॉइन मिलते है जिन्हें आप पेटीएम के माध्यम से निकाल सकते है। Taskbucks से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Taskbucks App में अकाउंट बनाना पड़ेगा।

Taskbucks App में Account कैसे बनाए ?


Taskbucks App में Account बनाना काफी आसान है लेकिन अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप निम्न चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • सबसे पहले यहाँ पर क्लिक करके Taskbucks App डाउनलोड करें,
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर Next करना है,
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जो Taskbucks द्धारा अपने आप डिटेक्ट कर लिया जाएगा,
  • अब आपका Taskbucks App में अकाउंट बन चूका है और आप App के होम पेज पर है।

Taskbucks से पैसे कैसे कमाए ?


Taskbucks से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की स्किल की आवश्यकता नहीं है आपको Taskbucks App में छोटे बड़े टास्क जैसे app installation,fill form,refer and earn के साथ साथ Contest को पूरा करना है जिसके बदले आपको काफी अच्छी कमाई होती है। 

Taskbucks पर मौजूद टास्क काफी आसान होते है इन्हें बच्चे,नौजवान और घर का काम करने वाली महिला भी पूरा कर सकती है और घर बैठे पैसे कमा सकती है। इसके अलावा अगर कोई यूजर गेम खेलने का शौकीन है तो भी वे Taskbucks से अपना मनोरंजन करते हुए पैसे कमा सकते है इसी प्रकार Taskbucks App से पैसे कैसे कमाए इस बारे में विस्तृत जानकारी निम्न प्रकार है।

App Installation से पैसे कमाए ?


Taskbucks में कई सारे App जैसे ड्रीम 11,Angel One और Crypto से संबधित कई सारे App जिन्हें Install करने पर आपको कमाई होती है। Taskbucks App में कई ऐसे App भी मौजूद जिन्हें Install करने पर आपको 500 रुपए तक भी कमाई होती है। Taskbucks पर मौजूद सभी App काफी अच्छे और भरोसेमंद है आपको सिर्फ उन्हें एक बारे इंस्टाल करना है और उसके वापस उन्हें अनइंस्टाल कर सकते है आपको पैसे मिल जाएँगे।

Contest जीतकर पैसे कमाए


Taskbucks App में कई प्रकार के Contest होते रहते है आप Play & Win पर जाकर कई सारे Contest खेल सकते है और हर दिन 500 से 1000 रुपए आसानी कमा सकते है। Taskbucks में सबसे ज्यादा पैसे Contest में ही मिलते है।

Game खेलकर पैसे कमाए


Taskbucks में Fruit Chop, 8 Ball Pool, Hungry Frog, Sheep, Crossword, Bubble Shooter & Puzzle आदि कई प्रकार के गेम है जिन्हें खेलकर भी आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। Taskbucks में मौजूद गेम को आप अपने दोस्तों के साथ साझा करके ऑनलाइन भी खेल सकते है जिसके बदले आपको कोइन मिलते है जिन्हे आप असली पैसे में बदलकर पेटीएम में ले सकते है।

Quiz से पैसे कमाए  


Taskbucks में क्विज खेलकर भी पैसे कमाए जा सकते है अगर आपके पास जनरल नॉलेज है तो क्विज में जाकर अपने नॉलेज के दम पर पैसे कमाए। इसके अलावा क्विज में काफी आसान सवाल पूछे जाते है इसलिए इनका जवाब कोई भी आसानी के साथ दे सकता है और पैसे कमा सकता है।

प्रेडिक्शन करके पैसे कमाए


दोस्तों आपने देखा होगा कई बार आप अपने दोस्तों के बिच होते है और भारत का मैच चल रहा होता है या आईपीएल होता है तो आप प्रेडिक्शन करते है की आज कौनसी टीम जीतेगी या फिर चुनाव के वक्त भी लोग काफी प्रेडिक्शन करते है लेकिन यहीं प्रेडिक्शन अगर आप Taskbucks पर करते है तो काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

Taskbucks App से पैसे कैसे निकाले ?


Taskbucks App से पैसे निकालना काफी आसान है इसके लिए आपको सिर्फ अकाउंट में 20 रुपए चाहिए होंगे जिसके पश्चात आप उन पैसों भारतीय मुद्रा में दो तरह से निकाल सकते है।
Taskbucks से पैसे निकालने के लिए आपको दो विकल्प मिलते है पहला Paytm Wallet और दूसरा

  • Paytm Wallet से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले Get Free Paytm Cash पर क्लिक करना है अब आपको अपने पेटीएम नंबर और अमाउंट को चुनकर Confirm पर क्लिक करना है अब आपके Paytm Wallet में पैसे आ जाएँगे।
  • रिचार्ज करने के लिए आपको अपने नंबर और प्लान को सेलेक्ट करना है और आपका रिचार्ज हो जाएगा।

निष्कर्ष 


उम्मीद है दोस्तों आपने यह लेख पूरा पढ़ा होगा और आपको Taskbucks से पैसे कैसे कमाए इससे संबधित पूरी जानकारी मिली होगी और अब आप भी घर बैठे पैसे कमा पाएँगे। दोस्तों जिस तरह से वर्तमान में सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है इसे देखते हुए हर किसी को ऑनलाइन पैसे कमाना आना चाहिए और इसके लिए Taskbucks सबसे अच्छा माध्यम है जिसमें आपको किसी भी प्रकार की स्किल की आवश्यकता नहीं होती है। इसके अलावा भी अगर आपको Taskbucks से पैसे कैसे कमाए आदि के बारे में कोई डॉउट है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताए।

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख Taskbucks से पैसे कैसे कमाए अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।


FAQ


क्या Taskbucks Real है ?

दोस्तों Taskbucks एक दम रियल और भरोसेमंद App है जिसके माध्यम से असली पैसा कमा सकते है यह भारत में पंजीकृत है और 1 करोड़ से ज्यादा लोग इसका उपयोग करते है।



Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now