Hostinger से Hosting कैसे खरीदे | Hostinger Review In Hindi | हिंदी में

होस्टिंगर से होस्टिंग कैसे खरीदें दोस्तों अगर आप भी अपना एक वर्डप्रेस ब्लॉग शुरू करना चाहते है और इसके लिए एक सस्ती और अच्छी होस्टिंग की तलाश में है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। वर्तमान जिस तरह से सारे काम ऑनलाइन होते जा रहे है किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है भारत में कई सारी वेब होस्टिंग कंपनिया है जो मिनिमम दाम में अच्छे फीचर्स के साथ होस्टिंग प्रदान कर रही है लेकिन फिर भी आज लगभग हर बड़े वेब डेवलपर हो या ब्लॉगर हर किसी की पहली पसंद होस्टिंगर है इसके कई कारण है जो इस लेख में आप जानेंगे। 

इसके अलावा कई यूजर्स गूगल के फ्री ब्लॉगर के माध्यम से भी अपनी वेबसाइट बनाते है लेकिन यहाँ पर सफल होना काफी चुनौतियों से भरा है इसलिए अगर आप एक ब्लॉग या वेबसाइट बना रहे है तो इसके सबसे अच्छा विकल्प वर्डप्रेस है और जिसके लिए सबसे अच्छी और सस्ती होस्टिंग कंपनी होस्टिंगर ही है अगर आप भी होस्टिंगर से होस्टिंग कैसे खरीदे इस बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को जरूर पूरा पढ़ें।

Hostinger क्या है या Hostinger Review  

 

Hostinger से Hosting कैसे खरीदे

 

Hostinger एक वेब होस्टिंग कंपनी है जिसकी शुरुआत 2004 में होस्टिंग मीडिया के नाम से हुई थी लेकिन जब कंपनी ने 1 मिलियन कस्टमर का अचीवमेंट को प्राप्त किया तो कंपनी का नाम होस्टिंग से मीडिया से होस्टिंगर कर दिया। यह नाम काफी आकर्ष्क है इससे कंपनी की लोकप्रियता भी काफी बढ़ी और Hostinger पूरे विश्व में 178 से अधिक देशो अपनी सेवा प्रदान कर रही है जिससे हर हजारों यूजर्स हर दिन Hostinger की वेबसाइट पर Signup करते है और कंपनी 2021 सबसे तेजी से बढ़ने वाली वेब होस्टिंग कंपनी बन गयी है।

Hostinger अपने ग्राहकों को कम दाम में सस्ती,सुरक्षित,तेज वेबसाइट स्पीड,बेहतरीन फीचर्स के साथ अच्छा कस्टमर स्पोर्ट प्रदान करती है। होस्टिंगर से यूजर्स मात्र 59/month से होस्टिंग ले सकते है वहीं कई कंपनिया 700 से 1000 रुपए तक होस्टिंग चार्ज लेती है इसलिए अगर आप ब्लॉगर है तो Hostinger आपके लिए बजट फ्रेंडली साबित हो सकती है इसके अलावा अगर आप नीचे दिए हुए एफिलिएट लिंक के माध्यम से Hostinger से होस्टिंग खरीदते है तो आपको 10 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।


Hostinger से Hosting लेने के नुकसान


दोस्तों अगर आप Hostinger से Hosting या किसी भी कंपनी से कोई भी चीज ले रहे है तो आपको उससे पहले नुकसान के बारे में अवश्य जानना चाहिए इसी प्रकार से Hostinger से Hosting लेने पर निम्न नुकसान होंगे।

  • अगर आप Hostinger का Singal Plan लेते है तो आप अपनी वेबसाइट का डेली बैकअप नहीं ले सकते है सिर्फ एक वीक में एक बार ले सकते है अगर आप हर दिन बैकअप लेना चाहते है तो आप 279/Mo से शुरू होने वाला प्रीमियम वेबहोस्टिंग प्लान ले सकते है
  • अगर आपकी वेबसाइट में कोई एरोर आ रहा है तो आपको इसकी शिकायत के लिए Hostinger के साथ लाइव चैट करनी होगी आपको इसमें फोन कॉल की सुविधा नहीं मिलेगी और लाइव चैट के दौरान ग्राहकों की सँख्या अधिक होने के कारण रिप्लाई आने में भी देरी होती है,
  • Hostinger से पहली बार होस्टिंग लेने के पश्चात उसे Renew करने पर दाम अधिक लगते है,
  • अगर आप Hostinger से होस्टिंग के अलावा कोई और प्रोडक्ट लेते है तो 30 दिन के पश्चात आपको पैसे वापस नहीं मिलते है।
  • Hostinger Single Web Hosting Plan के अंतर्गत आपको डोमेन फ्री नहीं देती है जिससे आपको होस्टिंग और डोमेन दोनों के पैसे खर्च करने पड़ते है।

Hostinger से Hosting लेने के फायदे


Hostinger से Hosting लेने पर आपको कई सारे फायदे मिलते है इसलिए Hostinger आज हर नए ब्लॉगर की पहली पसंद है और अगर आप भी Hostinger से होस्टिंग लेते है तो आपको निम्न फायदे मिलेंगे।

  • Hostinger यूजर्स फ्रेंडली और कम दामों में सबसे सस्ती,तेज और सुरक्षित वेब होस्टिंग प्रदान करती है और अगर कोई नया ब्लॉगर जिसके पास बजट की कमी है वे मात्र 59/Mo से होस्टिंग ले सकता है ,
  • Hostinger में fast server response times और 99.9% uptime guarantee मिलती है जिससे आपकी वेबसाइट तेजी से लोड होती है,
  • इसके अलावा यूजर्स को अपनी वेबसाइट की स्पीड बढ़ाने के लिए Hostinger में click installer, git support, php7 support, optimized for wordpress, cutting edge nginx caching, http/2, lite speed cache आदि सुविधाए मिलने से आपकी वेबसाइट कुछ सेकंड में open हो जाती है,
  • अगर आपकी वेबसाइट में Cache आ जाता है तो इसके लिए अलग से Cache मैनेजर होता है जो Cache को साफ करके आपकी वेबसाइट को तेजी से लोड करने में सहायता करता है,
  • Hostinger अपने ग्राहकों एक कस्टम डैशबोर्ड प्रदान करती है जिससे आप आसानी से अपनी वेबसाइट कस्टमाइज़ और ऑप्टिमाइज़ कर सकते है,
  • अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो आपको वेबसाइट सेटअप करने के दौरान परेशानी हो सकती है लेकिन Hostinger में आपको 24/7/365 सपोर्ट मिलता है जो आपकी समस्या को तुरंत हल कर देंगे,
  • Hostinger में Zyro Website Builder का फीचर मिलता है जिससे आप अपनी वेबसाइट आसानी से डिज़ाइन कर सकते है,
  • Hostinger का सर्वर भारत में आने पर आपकी वेबसाइट की स्पीड रॉकेट की तरह उड़ेगी,
  • इसके अलावा Hostinger में Free domain,Great introductory price और Unlimited features मिलते है।

Hostinger से Hosting कैसे खरीदें ?


Hostinger पर पांच तरह की Hosting मिलती है जिसमें से आप अपने प्लान और बजट के हिसाब से चयन करके अपनी वेबसाइट सेटअप कर सकते है तो Hostinger के Hosting Plan निम्न प्रकार से है।

  • Shared Web Hosting
  • Cloud Hosting
  • WordPress Hosting India
  • VPS Hosting
  • Minecraft Hosting

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप Shared Web Hosting और WordPress Hosting India में से किसी भी प्लान का चयन कर सकते है।

Shared Web Hosting

अगर आपकी वेबसाइट बिलकुल नई है और ट्रैफिक कम मात्रा में है तो आप Shared Web Hosting Plan ले सकते है इसमें आपको निम्न प्रकार के Plan और फीचर्स मिलेंगे

Hostinger Shared Web Hosting Plan


Single Web Hosting (₹69/mo)

इस प्लान में 1 Website,30 GB SSD Storage,10000 Visits Monthly, Free SSL और 30 Days Money Back Guarantee मिलती है

Premium Web Hosting (₹139/mo)

इस प्लान में आपको 100 Websites,100 GB SSD Storage,25000 Visits Monthly,Free SSL और Free Domain मिलता है,

Business Web Hosting (₹279/mo)

इस प्लान के अंतर्गत आपको 100 Websites,100000 Visits Monthly,Free SSL,Free Domain,Daily Backups,Cloudflare CDN के साथ Unlimited Databases की सुविधा मिलती है।

WordPress Hosting Plan


अगर आप अपने बिजनेस के लिए एक वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने वाले है तो आप WordPress Hosting Plan को देख सकते है इसमें आपको 3 Plan और उनके अलग अलग फीचर देखने को मिलेंगे।

Single WordPress Hosting Plan

यह प्लान मात्र 99/Mo से शुरू होता है जिसमें 1 Website,30 GB SSD Storage,10000 Visits Monthly,Free SSL और WordPress Acceleration की सुविधा मिलती है।

WordPress Starter Hosting

यह प्लान 199/Mo से शुरू होता है अगर आप एक से ज्यादा वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपके लिए यह प्लान काफी अच्छा है इसमें आपको 100 Websites,100 GB SSD Storage,25000 Visits Monthly,Free SSL और Free Domain के साथ Unlimited Databases की सुविधा मिलती है।

Business WordPress Hosting (₹299.00/mo)

अगर आपने बिजनेस के लिए वेबसाइट बना रहे है तो आप Business WordPress Hosting प्लान ले सकते है इसमें आपको 100 Websites,100000 Visits Monthly,Free SSL,Free Domain,Daily Backups,Cloudflare CDN के साथ Unlimited Databases एवं 100 Subdomains की सुविधा मिलती है।

WordPress Premium Hosting Plan (₹899.00/mo)

यह प्लान काफी महंगा है लेकिन कई ऐसे लोग जो ब्लॉगिंग का बिजनेस करते है उनके लिए यह काफी अच्छा रहता है इसमें आप 300 वेबसाइट बना सकते है और साथ ही 300 Sub Domain भी बना सकते है इसके अलावा 200 GB SSD Storage,200000 Visits Monthly,Free Domain और 99.9% Uptime Guarantee के साथ कई फीचर्स मिलते है।

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप Premium Web Hosting (₹139/mo) का चयन करें यह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा और निम्न चरणों में आप Premium Web Hosting (₹139/mo) प्लान कैसे खरीदे इस बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

  • सबसे पहले यहाँ पर क्लिक करें और अपने देश की Hostinger Official वेबसाइट पर जाए,
  • अब आपको पेज को थोड़ा स्क्रॉल करना है और आपके सामने Premium Web Hosting प्लान नजर आएगा आप उसके फीचर को देखकर Add To Cart पर क्लिक करें,
  • अब आपको ईमेल डालकर अकाउंट बनाना है या फिर आप सीधा गूगल और फेसबुक से भी अकाउंट बना सकते है,
  • अब आपको पेमेंट करनी है जिसके लिए आप PayTM,PayPal और UPI का उपयोग कर सकते है,
  • अब जैसे ही पेमेंट करेंगे आपकी ईमेल आईडी पर इनवॉइस आ जाएगा और आप होस्टिंग खरीद लेंगे।

 

निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपने यह लेख पूरा पढ़ा होगा और आपको होस्टिंगर से होस्टिंग कैसे खरीदें इसके बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। दोस्तों होस्टिंगर एक विश्वसनीय वेब होस्टिंग कंपनी है जिसका उपयोग कई बड़े बड़े ब्लॉगर करते है और आप भी कर सकते है अगर आपको होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदने में किसी प्रकार की परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताए।

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख Taskbucks से पैसे कैसे कमाए अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।


FAQ


Hostinger किस देश की कंपनी है ?

Hostinger लिथुआनिया देश की कंपनी है।

क्या होस्टिंगर भारतीय कंपनी है?

नहीं Hostinger लिथुआनिया देश की कंपनी है।

क्या Hostinger फ्री है ?

नहीं होस्टिंगर से होस्टिंग लेने पर यूजर्स को चार्ज देना पड़ता है।




Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now