नमस्कार दोस्तों अगर आप भी Oyo रूम कैसे बुक करें के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। दोस्तों Oyo Room पूरे भारतवर्ष में कम बजट काफी अच्छी सेवाए प्रदान करते है Oyo Room के फाउंडर रितेश अग्रवाल जब यात्रा कर रहे है तो उन्हें महसूस हुआ की कई होटल लोगों से अधिक दाम लेकर उन्हें अच्छी सुविधाएँ नहीं प्रदान करती है जिसके पश्चात उन्होंने Oyo Room की शुरुआत की जो वर्तमान में सबसे सबसे बड़ी होटल श्रंखला के रूप में उभरी और रितेश जी के इस आईडिया की तारीफ स्वयं भारत के माननीय प्रधानमंत्रीजी नरेन्द्रमोदी जी ने भी की थी।
अगर आप अपने घर से दूर किसी भी अनजान जगह पर यात्रा कर रहे है तो आप आसानी से अपने मोबाइल से Oyo Room बुक करके अपने सफर का आनंद उठा सकते है। OYO का मतलब On your own होता है जिसका सीधा अपने दम पर या स्वयं के बल पर खुदका कमरा है। Oyo एक भारतीय कंपनी है जो ग्राहकों को कम बजट में सभी आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित आवास प्रदान करती है आप भी अपनी यात्रा के दौरान Oyo Room बुक कर सकते है इसके अलावा अगर आप Oyo Room कैसे बुक करें यह जानना चाहते है तो लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
Oyo Room Book करने के लिए आप Oyo Room की वेबसाइट और App का उपयोग कर सकते है इसके अलावा आप Paytm और अन्य होटल बुकिंग App से भी Oyo Room बुक कर सकते है। इस लेख में आप Oyo Room की वेबसाइट और App से Oyo Room बुक करने के बारे में निम्न प्रकार से जानेंगे।
Oyo की वेबसाइट से Oyo Room कैसे बुक करें ?
Oyo Room बुक करने का सबसे आसान तरीका Oyo Room की ऑफिसियल वेबसाइट है जिससे आप बिना App को डाउनलोड करें सिर्फ ब्राउज़र के माध्यम से Oyo Room को बुक कर सकते है और अगर आप unmarried कपल है तो इसके लिए आपको निम्न चरणों को फॉलो करना है।
- सबसे पहले Oyo Room की ऑफिसियल वेबसाइट Oyoroom.com पर जाए,
- अब आपको सर्च बॉक्स में उस शहर का नाम डालना है जहाँ आपको Oyo Room बुक करना है उसके पश्चात दिनांक और रूम व कितने लोग है उनकी सँख्या डालकर सर्च करें,
- अब आपको कई सारी होटल देखने को मिलेगी जिसमें आप व्यू डिटेल्स पर क्लिक करके होटल और वहाँ मिलने वाली सुविधाओं के साथ साथ रेटिंग और ग्राहकों के रिव्यू को देख सकते है,
- अब आप Book Now के बटन पर क्लिक करके अपना नाम,ईमेल और मोबाइल नंबर डालकर OTP सबमिट करना है और आपका रूम बुक हो जाएगा,
- आप चाहे तो ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है अन्यथा आप होटल में चेक इन करते समय भी पेमेंट कर सकते है।
Oyo App से Oyo Room कैसे बुक करें ?
आप अपने मोबाइल फोन से भी आसानी से Oyo Room बुक कर सकते है इससे आप आसानी से किसी समय भी डिटेल देख सकते है और साथ ही Oyo App से एक बार Oyo Room बुक करना आने पर आप उसी तरह से बेहतर अनुभव के साथ Oyo Room कर सकते है।
- सबसे पहले Oyo App Download करें,
- अब अपने मोबाइल फोन में Oyo App Open करें,
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर next करना है फिर आपको OTP प्राप्त होगा जिसे सबमिट करें,
- अब आपको सर्च पर क्लिक करके चेक इन और चेक आउट डेट का चयन करना है,
- अब आपको कितने लोग है उनकी सँख्या का चयन करना करके Apply पर क्लिक करना है,
- अब आपको होटल की लोकेशन डालनी है और आपके सामने उस जगह की सारी होटल की लिस्ट आ जाएगी,
- अब आपको जिस होटल में Oyo Room बुक करना उस पर क्लिक करें और उसकी सारी डिटेल,फोटो आदि को देख सकते है,
- इसके अलावा आप होटल की पॉलिसी भी जरूर पढ़ें,
- अब आपको बुक रूम पर क्लिक करना है और आपका Oyo Room बुक हो जाएगा जिसका पता भी नीचे देख सकते है और चाहे तो होटल में कॉल भी कर सकते है
- अब आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है या होटल जाने पर ऑफलाइन पेमेंट भी कर सकते है यह आपके ऊपर निर्भर है।
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों आपने लेख को ध्यान से पढ़ा होगा और Oyo Room कैसे बुक करें इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की होगी और अब आपको किसी और जगह जाने की जरूरत भी नहीं होगी। Oyo Room एक बार बुक करना आने पर आप आसानी से कई बार भी बुक कर सकते है इसके अलावा भी आपको कोई डॉउट है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताए।
दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।
दोस्तों यह लेख Oyo Room कैसे बुक करें हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।
दोस्तों यह लेख Oyo Room कैसे बुक करें हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।
FAQ
Oyo Room के संस्थापक कौन है ?
Oyo Room के संस्थापक रितेश अग्रवाल जी है।
Oyo किस देश की कंपनी है ?
Oyo एक भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत 2013 में रितेश अग्रवाल ने की थी।
Oyo का मुख्यालय कहाँ पर है ?
Oyo का मुख्यालय गुडगाँव हरियाणा में है।
क्या Oyo Room सुरक्षित है ?
Oyo Room एक दम सुरक्षित है आप बिना किसी चिंता के पूरे भारतवर्ष में कई पर भी Oyo Room बुक कर सकते है हालाँकि Oyo Room बुक करने से पहले होटल की पालिसी भी जरूर पढे।
Post a Comment