Paytm से रिचार्ज कैसे करें जाने हिंदी में

Paytm से रिचार्ज कैसे करें दोस्तों भारत में Paytm के आने के बाद हर व्यक्ति घर या ऑफिस से रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकता है जिससे समय के साथ अतिरिक्त खर्च की भी बचत होती है। Paytm से आप किसी भी इंटरनेट ऑपरेटर जैसे JIo,Vodaphone,Airtel और BSNL पर रिचार्ज कर सकते है चाहे वे 2G हो या 4G और अब तो 5G का समय इसलिए हर भारतीय को रिचार्ज करना तो आना ही चाहिए। 

हालाँकि आपको इंटरनेट पर कई सारे E Wallet मिल जाएँगे जिसके माध्यम से आप रिचार्ज कर सकते है लेकिन Paytm भारत के भरोसेमंद App में से एक है और करोड़ो लोग इसका उपयोग करके घर बैठे रिचार्ज कर पा रहे है। Paytm से रिचार्ज करने पर आपको कोई न कोई कूपन और रिवार्ड पॉइंट भी मिलते है जिससे यूजर्स को काफी फायदा होता है तो अगर आप भी Paytm से रिचार्ज कैसे करें इसके बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। 


Paytm से रिचार्ज कैसे करें ?


paytm se recharge kaise kare




दोस्तों Paytm से पहले रिचार्ज करवाने के लिए हमें दुकानदार के पास जाना पड़ता था जो रिचार्ज के अलावा भी अतिरिक्त चार्ज वसूलता था लेकिन Paytm आने के पश्चात मोबाइल रिचार्ज करना काफी आसान हो गया था और अब कोई भी व्यक्ति चाहे छोटा हो या बड़ा घर बैठे रिचार्ज कर सकता है। 
Paytm से रिचार्ज करने के लिए आपके पास Paytm अकाउंट होना चाहिए जिसके लिए आप Paytm Account कैसे बनाए लेख को पढ़ें। 

  • सबसे पहले Paytm App को अपने मोबाइल में Open करें,
  • अब आपको थोड़ा सा स्क्रॉल करना है और आपको रिचार्ज और बिल पेमेंट का सेक्शन मिलेगा जिसमें आपको मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करना है,
  • अब आपको जिस मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करना है उसे यहाँ पर डालकर प्रोसीड पर क्लिक करें,
  • अब आपको स्क्रॉल करके प्लान चुनना है जो आप अपने मुताबिक चुन सकते है,
  • अब आपको Payment करने के लिए डेबिट कार्ड (एटीएम) का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें,
  • अब अपने डेबिट कार्ड का नंबर,कार्ड Expiry/validity और CVV नंबर डालकर Pay पर क्लिक करें,
  • अब आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाएँगे और आपका रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जाएगा। 
  • दोस्तों अब आपको बार बार कार्ड नंबर डालने की आवश्यकता नहीं है और UPI से आप सीधा रिचार्ज कर सकते है। 

बेस्ट रिचार्ज एप्प कौनसे है ?


भारत में Paytm के साथ साथ कई और रिचार्ज App इंटरनेट पर मौजूद है जिनके माध्यम से आप आसानी से रिचार्ज कर सकते है और काफी अच्छा कैशबैक प्राप्त कर सकते है। 



निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको Paytm से रिचार्ज कैसे करें इससे संबधित पूरी जानकारी मिली होगी। अब आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल रिचार्ज करने के साथ साथ काफी अच्छा कैशबैक भी प्राप्त कर सकते है लेकिन अगर आपको Paytm से रिचार्ज करते समय कोई भी परेशानी हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ। 

दोस्तों यह लेख Paytm से रिचार्ज कैसे करें हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।


FAQ


Paytm के फाउंडर कौन है ?

विजय शेखर शर्मा Paytm के फाउंडर है। 

Paytm का मुख्यालय कहाँ पर है ?

Paytm का मुख्यालय नोएडा में है। 

Paytm कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

Paytm कस्टमर केयर नंबर 01203888388 है। 




Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now