Zomato पर आर्डर कैसे करें | जोमैटो से खाना कैसे मँगाए | हिंदी में

जोमैटो पर आर्डर कैसे करें दोस्तों वर्तमान जोमैटो घर बैठे खाना पहुंचाने वाली सबसे लोकप्रिय कंपनी है जिसके माध्यम से हर दिन करोड़ो लोग घर बैठे खाना आर्डर करते है लेकिन अब कंपनी बड़े शहरो से छोटे शहरो और गाँवो तक भी जा रही है लेकिन वहाँ के लोग जोमैटो से कैसे आर्डर और जोमैटो का यूज़ कैसे करें आदि के बारे में नहीं जानते है। 

वर्तमान में जिस तकनीकी ने लोगों के लिए घर बैठे शॉपिंग,लर्निंग सुविधाएँ प्राप्त करवाई है उसी प्रकार जोमैटो अपने यूजर्स को घर बैठे खाना पहुंचाता है और साथ ही इससे लोगों को घर से बाहर नहीं जाना पड़ता है और पैसे भी कम लगने के कारण हर कोई जोमैटो का उपयोग करते है। अगर आपके शहर में भी जोमैटो है लेकिन आप नहीं की जोमैटो पर आर्डर कैसे या जोमैटो से खाना कैसे मँगाए तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।

जोमैटो क्या है


जोमैटो 2008 में दीपेंद्र गोयल द्धारा शुरू की गयी एक ऑनलाइन फ़ूड डिलीवर करने वाली कंपनी है यह कंपनी अपने ग्राहकों को रेस्त्रां से घर पर खाना प्रदान करती है जिस कारण लगातार लोगों के बीच कंपनी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है इसके अलावा नए ग्राहकों को इसमें काफी डिस्काउंट भी मिलता है।

जोमैटो पर आर्डर कैसे करें अगर आपके शहर में भी जोमैटो है लेकिन आपको जोमैटो से खाना कैसे मंगाए यह नहीं पता है तो निम्न चरणों को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें।

  • सबसे पहले यहाँ पर क्लिक करके Zomato App करें
  • अब जोमैटो App को Open करें,
  • अब आपको Continue With Google पर क्लिक करके अपनी ईमेल ID चुननी है,
  • अब आपको Use My Current Location से अपनी लोकेशन चुननी है,
  • अब आप Zomato के होम पेज पर पहुँच जाएँगे और आपको आस पास के रेस्तरां और होटल नजर आएँगे,
  • अब आपको किसी एक रेस्तरां को चुनकर उस पर क्लिक करना है,
  • अब आपको उस होटल में जो भी फ़ूड उपलब्ध वो नजर आएँगे जैसे आपको पिज़्ज़ा आर्डर करना है तो Add का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें,
  • अब अगर आपको पिज़्ज़ा के साइज को बढ़ाना है तो बढ़ा सकते है या एक्स्ट्रा टॉपिंग करना चाहते है तो भी कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको अतिरिक्त चार्ज भी देना होगा,
  • अब आपको AD पर क्लिक करना है और आपका फ़ूड कार्ट में Add हो जाएगा,
  • अब आपको View cart पर क्लिक करना और आर्डर की पूरी Summary आपके सामने आ जाएगी जिसमें आप अपना डिस्काउंट देख सकते है इसके अलावा अगर आपके पास कोई प्रोमो कोड है तो उसे Apply करके डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते है।
  • अब आपके सामने Confirm आर्डर का विकल्प आएगा जिस पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपनी location डालनी है।
  • अब आपको Payment Method चयन करना है आप Paytm के माध्यम से या Cash On Delivery भी कर सकते है।
  • अब कुछ ही देर में Zomato का डिलीवरी बॉय आपके घर पर आपका आर्डर लेकर पहुँच जाएगा।

Zomato के Order फायदे


  • Zomato से आप घर बैठे अपना मनपसंद खाना मँगवा सकते है ,
  • Zomato से आर्डर करने पर आपको काफी अच्छा डिस्काउंट भी मिलता है इसलिए रेस्तरां के मुकाबले आपको वहीं सामान मिलता है,
  • Zomato पर आपके आस पास के कई सारे रेस्तरां जुड़े होते है जिससे आप आसानी से अपने मनपसंद के होटल से खाना आर्डर कर सकते है,
  • Zomato पर आप किसी भी समय आर्डर कर सकते है चाहे रात का समय हो तो भी आप खाना मँगा सकते है,
  • Zomato पर आपको भुगतान करने के लिए कई विकल्प मिलते है जिससे आप नकद या ऑनलाइन किसी भी तरह से भुगतान कर सकते है,
  • Zomato की सर्विस काफी फ़ास्ट है साथ ही आप अपने आर्डर की लाइव ट्रैकिंग भी कर सकते है इस तरह से आपको ऑर्डर भी जल्दी मिल जाता है।

निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपने यह लेख पूरा पढ़ा और आपको Zomato पर आर्डर कैसे करें या Zomato से खाना कैसे मंगाए इसके बारे में पूरी जानकारी मिली होगी दोस्तों वर्तमान के डिजिटल जमाने में आपको कम से कम ऑनलाइन खाना मंगाना आना चाहिए और इस लेख से आपको काफी सहायता मिली होगी इसके अलावा अगर आपको कोई डॉउट है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताए।

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख दसवीं क्लास का टाइम टेबल हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।

FAQ


Zomato किस देश की कंपनी है ?

Zomato भारत की कंपनी है।

Zomato कंपनी के मालिक कौन है ?

Zomato कंपनी के मालिक दीपेंद्र गोयल है।

Zomato की स्थापना कब हुई थी ?

Zomato की स्थापना 2008 में हुई थी।




Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now