फूलों के नाम संस्कृत में | Flower Name In Sanskrit | संस्कृत में फूलों के नाम

दुनिया में फूल हर किसी को पसंद होते है और फूल हमारे जीवन में काफी काम भी आते है इसलिए बच्चों को स्कूल से ही फूलों के नाम संस्कृत में सिखाए जाते है हालाँकि फूलों के नाम हिंदी,इंग्लिश में पढ़ना लिखना आसान होता है लेकिन संस्कृत भारत की प्राचीन भाषा है इसलिए बच्चो को फूलों के नाम संस्कृत में भी पता होने चाहिए इसलिए इस लेख में हमने 40 से ज्यादा फूलों के नाम संस्कृत में बताए है जिससे बच्चे सीख सकें की गुलाब,चम्पा और गेंदा के फूल को संस्कृत में क्या कहते है। 

फूलों के नाम संस्कृत में 


फूल हमारे दैनिक जीवन में काफी काम आते है फूलों से भगवान की पूजा की जाती है और फूलों से घर में सजावट भी की जाती है फूलों से कई औषधीय,पाउडर,क्रीम और कई सारे सौंदर्य के प्रोडक्ट बनाए जाते है साथ ही फूलों से ही पूरी दुनिया खुश्बू से भर जाती है इसलिए फूलों का हमारे जीवन में काफी महत्व होता है। 

नीचे दी हुई सूचि में हमने संस्कृत में फूलों के नाम के साथ साथ हिंदी और इंग्लिश में भी बताए है। 


फूलों के नाम इंग्लिश में फूलों के नाम हिंदी में फूलों के नाम संस्कृत में
Flowers फूल पुष्प
Rose गुलाब पाटलम्
Lily कुमुदनी यूथिका
Lotus कमल उत्पलम्
Marigold गेंदा फूल स्‍थलपद्मम्
SunFlower सूरजमुखी दिवाकरः
Jasmine चमेली जातीपुष्पम्
Hibiscus गुड़हल, जास्वंद चित्रपुष्पी, सन्धिजा
Tulip कन्द पुष्प कन्द पुष्पम्
Arabian jasmine, Jasminum Sambac मोगरा मल्लिका
Daisy गुलबहार मातृ, भृङ्गराज
Magnolia चम्पा चम्पकम्
bluewater lily नीलकमल कृष्ण कमलम
Sweet Jasmine जुहि यूथिका
Oleander कनेर कर्णोरः
Orange Blossom नारङ्गी जाम्भजम्
Sandalwood Flower चन्दन श्रीखण्डम्
Water Lily कुमुद पद्मिनी
Night Blooming Jasmine रात-रानी रजनीगन्‍धा
Balsam गुल मेहँदी व्रणरोपिन्
Erythrina पारिजात शेफालिका
Pandanus केतकी कैतकम्
Rosemallows गुढ़ल जपपुशम
Cobra Saffron, Mesua Ferrea नाग चम्पा नागापुश्पा
Spanish cherry मौलसरी बकुल:
Delonix Regia गुलमोहर राज-आभरण
Stramonium धतूरा धतूर
Mimosa झुई-मुई एलापाणी पुष्प
Moonlight Flower चांदनी चन्द्रः
Poppy खसखस अफ़ीम
Withered Flower मुरझाया फूल म्लानम्
Golden Shower अमलतास व्याधिघात
Dahlia डेहलिया दालियापुष्प
Flax पटसन नीलपुष्पिका,
Hiptage माधवी पुष्प भद्रवल्ली
Narcissus नर्गिस नरगिस पुष्पं
Sandalwood Flower चन्दन श्रीखण्डम्
Cobra Saffron केसर नाग केसर
Sun Flower सूरजमुखी दिवाकरः
Pansy वनफूल स्त्रीवत



निष्कर्ष


उम्मीद है इस लेख से आपको फूलों के नाम संस्कृत में सीखने को मिले होंगे या माता पिता अपने बच्चे को फूलों के नाम सीखा सकते है जिससे बच्चे को गुलाब का नाम हिंदी और इंग्लिश के साथ साथ संस्कृत में भी पता चल सकें इसके अलावा आपको किसी भी चीज से संबधित नाम संस्कृत में जानने है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख फूलों के नाम संस्कृत में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।  



Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now