नमस्कार दोस्तों इस लेख में LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 बताए गए है,दोस्तों LIC से भारत के लगभग सभी लोग परिचित है क्योंकि यह सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है जो भारत में बीमा क्षेत्र की सबसे बड़ी और विश्वसनीय कंपनी है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की आपको अपने रिश्तेदार हो या दोस्त किसी ना किसी LIC में बीमा जरूर होगा।
भारत में कई सारी प्राइवेट और सरकारी बीमा कंपनी है लेकिन LIC का इस क्षेत्र पर पूरी तरह से कब्जा है और लोगों का सबसे अधिक विश्वास भी इसी कंपनी पर है यहीं कारण है की LIC में निवेशकों को आने वाले समय काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है।
इस लेख में LIC के बिजनेस को एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिजनेस के भविष्य के बारे में गहनता से जानकारी प्रदान करेंगे साथ ही आने वाले समय में LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030,2040 तक कितने रुपए तक पहुँच सकता है इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे,इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030,2040
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुई थी जो भारत सरकार के स्वामित्व वाली सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी थी। एलआईसी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है और इस कंपनी के वर्तमान अध्यक्ष श्री एमआर कुमार है वर्तमान और नवीनतम आंकड़ों के अनुसार एलआईसी इंडिया में 114000 कर्मचारी काम कर रहे हैं वही 10 लाख से ज्यादा इसके एजेंट भारत में मौजूद है एलआईसी ने साल 2022 में ही अपना आईपीओ लॉन्च करके शेयर मार्केट में शुरुआत की थी भारत सरकार द्वारा एलआईसी के आईपीओ से जनता को इसकी 3.5% हिस्सेदारी बेची थी।
एलआईसी में निवेश करने वाले निवेशकों को इस लेख में LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 बताया गया है जिससे निवेशक अपनी एनालिसिस के माध्यम से पता लगा सकते हैं की इस कंपनी में निवेश करने से ग्रोथ होगी या फिर नहीं।
LIC Share Price Target 2023
भारत में जीवन बीमा के क्षेत्र में 62% मार्किट शेयर के साथ LIC सबसे बड़ी कंपनी है जो न सिर्फ एक कंपनी बल्कि आज के समय ब्रांड बन गयी है जो इस कंपनी के बिजनेस का सबसे मजबूत पक्ष है। इसकी ब्रांड वैल्यू का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है की अगर कोई एजेंट LIC के नाम से किसी ग्राहक को पालिसी खरीदने को कहता है तो उसका मना करने के आसार बहुत कम है साथ ही लोगों का भरोसा बैंक पर भी नहीं है जितना की LIC पर है इसी भरोसे और विश्वास के कारण लोग आँख बंद करके LIC का जीवन बीमा खरीदते है इससे कंपनी को अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए काफी सहायता मिलती है।
LIC अपने IPO को लाने के साथ ही अपने बिजनेस को बढ़ाने पर भी फोकस कर रही है इससे कंपनी अपने प्रॉफिट का जो हिस्सा पॉलिसीहोल्डर को शेयर कर रही थी उसका हिस्सा कम करके अपने बिजनेस की ग्रोथ में लगा रही है।
LIC के इस फॉर्मूले से आने वाले समय में कंपनी का बिजनेस तेजी से बढ़ेगा और इससे LIC Share Price Target 2023 में पहला और दूसरा टारगेट निम्न सारणी के अनुसार निकल सकता है।
LIC Share Price Target 2024
LIC का मैनेजमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम काफी मजबूत है जो इसे भारत में जीवन बीमा उद्योग में लीडर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते है। भारत में 10 लाख से ज्यादा LIC एजेंट मौजूद है जो हर दिन पालिसी को बेचने में अपनी अहम भूमिका निभाकर कंपनी के बिजनेस को बढ़ाने में सहायक होते है। यही कारण है LIC हर साल किसी निजी कंपनी के मुकाबले सर्वाधिक पालिसी को बेचने में सफल होती है।
निजी कंपनिया सिर्फ शहरी क्षेत्रों में पालिसी बेचने पर ज्यादा जोर देती है तो वहीं LIC अपने मजबूत नेटवर्क के साथ भारत के छोटे से छोटे गांव में भी अपनी पालिसी बेचने में कामयाब होती है LIC की 70% से ज्यादा पालिसी सिर्फ गाँवो में ली जाती है साथ ही कंपनी अपनी सेवाएँ जैसे सेविंग इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स, टर्म इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स, हेल्थ इंश्योरेंस आदि से बीमा क्षेत्र के ऊपर अपना दबदबा कायम किए हुए है।
LIC का नेटवर्क धीरे धीरे और भी ज्यादा मजबूत हो रहा है जिससे कंपनी के बिजनेस में काफी ग्रोथ होगी इससे LIC Share Price Target 2024 में पहला और दूसरा टारगेट निम्न सारणी के अनुसार आ सकता है।
LIC Share Price Target 2025
LIC अपने ग्राहकों को अलग अलग प्रकार के इन्सुरेंस प्रदान करती है जो कस्टमर की जरूरत होती है इससे कंपनी हर आयु के कस्टमर को आसानी से अपनी पालिसी बेचने में सक्षम होती है LIC की फंडामेंटल स्थिति और इसकी बेहतर सेवा इसके बीमा क्षेत्र में लीडर होने का प्रमुख कारण है।
बीमा क्षेत्र में बढ़ती निजी कंपनिया LIC के लिए चिंता का विषय बन रही है लेकिन इसके लिए LIC अपने मार्किट शेयर को बढ़ाने के साथ कस्टमर को बेहतर सुविधा प्रदान कर रही है साथ ही अगर कंपनी आक्रमक मार्केटिंग करती है तो आने वाले समय में कंपनी तेजी से ग्रोथ करने में सक्षम होगी।
LIC के पास कैपिटल और नेटवर्क निजी कंपनियों के मुकाबले काफी मजबूत है जिससे कंपनी अपने नए नए प्लान और स्कीम को मार्किट में लाकर काफी ग्रोथ कर सकती है साथ ही इसका मैनेजमेंट बीमा के क्षेत्र में अपनी हिस्सेदारी को बनाए रखता है तो LIC Share Price Target 2025 में पहला और दूसरा टारगेट निम्न सारणी के अनुसार प्राप्त कर सकता है।
LIC Share Price Target 2026
LIC के सबसे बड़ा एजेंट नेटवर्क है और 2,048 शाखा कार्यालय और 1,559 उपग्रह कार्यालय है जो भारत के लगभग सभी जिलों को कवर करने की क्षमता रखता है लेकिन वर्तमान के ऑनलाइन दौर में सभी इन्वेस्टमेंट के साथ साथ इन्सुरेंस भी ऑनलाइन ही लेना पसंद करते है इसलिए LIC को ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करनी होगी क्योंकि LIC की प्रतियोगी कंपनिया ऑनलाइन काफी मजबूत नजर आ रही है लेकिन LIC की ब्रांड वैल्यू के हिसाब से अगर ऑनलाइन भी अपनी मौजूदगी मजबूत करता है तो आने वाले समय में आपको इसका फायदा कंपनी को होता हुआ नजर आएगा।
LIC की ऑनलाइन और ऑफलाइन मौजूदगी कंपनी को तेजी से आगे बढ़ाएगी जिस कारण LIC Share Price Target 2026 में पहला और दूसरा टारगेट निम्न सारणी के अनुसार मिलता है।
LIC Share Price Target 2030
दुनियाँ में जिस तरह स्वास्थ्य से जुडी बीमारिया फैल रही है उसी प्रकार जीवन बीमा के क्षेत्र में अवसर तेजी से बढ़ रहे है हालाँकि पूरी दुनिया के मुकाबले भारत में इन्सुरेंस के क्षेत्र में काफी पीछे है लेकिन भारत की जनसख्याँ के हिसाब से अगर भारत में बीमा के प्रति लोगो की सतर्कता बढ़ती है तो इस सेक्टर में मौजूद कंपनियों को काफी लाभ होगा जिनमें LIC भी शामिल है।
LIC जीवनबीमा के अलावा बैंक बीमा की सेवा भी अपने ग्राहकों को प्रदान कर रही है इससे बैंकिंग के साथ बीमा क्षेत्र में तेजी से ग्रोथ होगी और इससे लोगों की बीमा के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी इससे insurance मार्किट में तेजी आएगी जिसका सीधा फायदा मार्किट लीडर LIC को होता हुआ नजर आता है।
LIC का मजबूत नेटवर्क भारत में आने वाले insurance मार्किट के अवसरों का फायदा उठाने में सक्षम होता है तो कंपनी का बिजनेस और शेयर काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे,इस प्रकार LIC Share Price Target 2030 में पहला और दूसरा टारगेट निम्न सारणी के अनुसार प्राप्त कर सकते है।
LIC Share Price Target 2040
भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल हर दिन बड़ी मात्रा में होता है जिससे लोगों को बीमा के फायदे और इससे जुडी जानकारी मिल रही है जिससे लोग ऑनलाइन insurance खरीदना पसंद करते है और अगर LIC अपनी ब्रांड वैल्यू एवं आक्रमक मार्केटिंग से इन्हें अपना कस्टमर बना लेती है तो कंपनी अपने आपको मार्किट लीडर के तौर पर अपना दबदबा कायम रखेगी इसके लिए कंपनी के मैनेजमेंट को ऑनलाइन अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए गहनता से विचार करना होगा।
- ऊपर बताए गए सभी टारगेट कोई फिक्स नहीं है यह सभी कंपनी के प्रदर्शन फाइनेंशली स्थिति और कंपनी द्वारा भविष्य की योजनाओं पर निर्भर करता है।
LIC का शेयर कैसे खरीदें
LIC Share ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है जिनमें से Upstox भारत का सर्वश्रेष्ठ ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से आप आईआरसीटीसी के शेयर में निवेश कर सकते हैं वह भी सिर्फ अपने मोबाइल फोन से इसके लिए आपको पहले Upstox में डिमैट अकाउंट बनाना होगा जिसके बारे में हमने विस्तृत जानकारी एक लेख में दे रखी है उसका लिंक आपको मिल जाएगा
LIC शेयर खरीदने के लिए सर्वश्रेष्ठ ब्रोकर
LIC Business Model
LIC भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है जो भारत सरकार के अधीन है लेकिन हाल में कंपनी का IPO लांच करके सरकार ने इसकी कुछ हिस्सेदारी जनता को सौंपी है,जब बात बीमा क्षेत्र की हो तो आपको भारत में LIC बड़ी कोई कंपनी शायद ही मिले यही कारण है बीमा क्षेत्र के 70% क्षेत्र पर LIC का कब्जा है।
LIC सालभर में सभी प्रतियोगी कंपनियों के मुकाबले बड़ी मात्रा में पालिसी बेचती है इसी प्रकार भारत में जब Insurance के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ेगी तो कंपनी को अपनी सेवाए और स्किम बेचने का अवसर भी ज्यादा मिलेगा जो इसमें निवेश किये गए लोगों को लाभ पहुंचाएगा।
LIC फ़िलहाल participating insurance products, unit-linked insurance products, savings insurance products, term insurance products, health insurance, and pension insurance की सुविधाएँ प्रदान करती है।
LIC भारत के अलावा अन्य देशों जैसे नेपाल,बांग्लादेश,यूएई,कुवैत,कतर और श्रीलंका में भी कार्य करती है यानि यह एक वैश्विक स्तर की कंपनी है।
LIC शेयर में निवेश करने के रिस्क
LIC एक समय में भारत के जीवन बीमा क्षेत्र की सबसे बड़ी हिस्सेदारी अपने पास रखती थी जिसे वे तेजी से गवाती नजर आ रही है जहाँ LIC के पास कभी insurance सेक्टर की 95% हिस्सेदारी थी वो आज लगातार कम होती जा रही है इसका मुख्य कारण बाजार में मौजूद प्राइवेट इन्शुरन्स कंपनिया जैसे एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड,पालिसी बाजार और एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड है जो नए नए प्लान और स्किम से ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है जिससे लग रहा है LIC की insurance क्षेत्र की हिस्सेदारी तेजी से घट सकती है इससे कंपनी का बिजनेस कम हो सकता है।
LIC एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी होने से इस पर आने वाले समय में सरकार का काफी ज्यादा प्रभाव देखने को मिल सकता है जैसे अगर सरकार अपने स्वामित्व वाली दूसरी कंपनी को बचाने के लिए LIC की हिस्सेदारी बेचती है तो इसके बिजनेस पर इसका काफी बड़ा असर देखने को मिल सकता है,इसके अलावा इस पर Global economic Stability और Volatility का असर भी देखने को मिलता है
निष्कर्ष
इस लेख में LIC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 बताया गया है जिससे आप एलआईसी शेयर की भविष्य में कीमत का पता लगा सकते हैं,बीमा उद्योग भारत में अंडररेटेड है लेकिन इसमें बिल्कुल भी शक नहीं है कि आने वाले समय में बीमा उद्योग तेजी से ग्रोथ करेगा और इसका फायदा इस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी एलआईसी को जरूर मिलेगा क्योंकि एलआईसी लोगों के सबसे भरोसेमंद कंपनी है जो अपने आप में एक ब्रांड है जिस पर भारत के लोग बड़ी मात्रा में भरोसा करते हैं।
बीमा क्षेत्र में बढ़ते अवसर को देखकर निजी बीमा कंपनियां अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए काफी आक्रमक तरीके से काम कर रही है जो एलआईसी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है जिससे एलआईसी बीमा क्षेत्र के बड़े हिस्से को भी हो सकती है साथ ही इंटरनेट के बढ़ते प्रभाव और साक्षर आबादी निजी कंपनी के प्रति ज्यादा आकर्षित हो रही है।
दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।
दोस्तों यह लेख LIC Share Price Target के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।
Disclaimer
इस लेख में हमने कंपनी के उल्लेखित लक्ष्य का मूल्यांकन व्यक्तिगत विश्लेषण के आधार पर किया है और हम सेबी के पंजीकृत सलाहकार नहीं हैं हमारा उद्देश्य शैक्षिक दृष्टि से जनता को व्यवसाय से संबंधित जानकारी प्रदान करना है इसलिए इस शेर पर कोई भी निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं आपको निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले स्वयं शोध करना है या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना है।
FAQ
एलआईसी कंपनी क्या काम करती है
एलआईसी भारत सरकार के स्वामित्व वाली सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है जो लोगों को अलग-अलग प्रकार के इंश्योरेंस स्कीम और सेवा प्रदान करती है।
एलआईसी के शेयर का भविष्य क्या है
भारत में फिलहाल बीमा क्षेत्र कम विकसित है लेकिन आने वाले समय में बीमा क्षेत्र के अंतर्गत काफी ज्यादा अवसर देखने को मिल सकते हैं साथ ही इस सेक्टर में एलआईसी एक मजबूत और भरोसेमंद कंपनी होने के कारण इसका फायदा बेहतर तरीके से उठा सकती है यही कारण है कि अगर कंपनी का बिजनेस भविष्य में बढ़ेगा तो एलआईसी का शेयर निवेशकों को अच्छा रिटर्न देगा।
एलआईसी का मालिक कौन है
एलआईसी का मालिक भारत सरकार है।
एलआईसी का हेड क्वार्टर कहां पर स्थित है
एलआईसी का हेड क्वार्टर मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है।
एलआईसी की प्रतिस्पर्धी कंपनियां कौन सी है
एलआईसी की प्रतिस्पर्धी कंपनियां निम्न है।
- SBI Life Insurance Company Ltd,
- HDFC Standard Life Insurance Co Ltd,
- ICICI Prudential Life Insurance Co Ltd.
- TATA AII Insurance Co Ltd.
- MAX Life Insurance Co Ltd.
- Kotak Life Insurance
यह भी पढ़ें
Post a Comment