SBI Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2026 and 2030

SBI भारत का सबसे बड़ा बैंक है इसलिए ज्यादतर निवेशक बैंकिंग सेक्टर में SBI के शेयर में निवेश करना ज्यादा पसंद करते है जिस कारण वे SBI Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे जानने के लिए उत्सुक रहते है इससे वे अपने निवेश से कितना रिटर्न मिल सकता है इसका आकलन भी आसानी से करने में सक्षम होते है। 

इसके अतिरिक्त भारत की अर्थव्यवस्था लगभग बैंक के माध्यम से ही सुचारु रूप से चलने में सक्षम होती है और SBI पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक है इसलिए बैंको के माध्यम से भारतीय अर्थव्यवस्था में ग्रोथ होगी तो बैंकिंग सेक्टर में भी उछाल देखने को मिलेगा इससे SBI के शेयर में भी तेजी देखने को मिल सकती है इस लेख में हम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का विश्लेषण करते हुए SBI share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे।

SBI Share Price Target 2022, 2023, 2025, and 2030


SBI share price target जानने से पहले आपको कुछ SBI की मुलभुत जानकारी पता होनी चाहिए जैसे SBI के बारे में जानकारी,Business Model of SBI और कुछ महत्वपूर्ण बिंदु पता होने चाहिए।


SBI Share Price Target



SBI के बारें में जानकारी


भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना 01 जुलाई 1955 को हुई थी जिसका राष्ट्रीयकरण भारत सरकार द्वारा 1955 में ही किया गया था जिसके पश्चात SBI एक सरकारी स्वायत वाली बैंक बनी जिसमें RBI ने SBI की 60% हिस्सेदारी अपने अंतर्गत ली और बाकि की SBI के पास ही है। SBI एक भारतीय बैंकिग कंपनी है जो दुनिया का 43 वा सबसे बड़ा बैंक है,भारत में SBI के मुख्यालय लगभग सभी बड़े शहरो में है जिनका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में है।

SBI का बिजनेस मॉडल

SBI एक बहुराष्ट्रीय बैंकिंग कम्पनी है जो अपने ग्राहकों को सार्वजनिक क्षेत्रों में बैंकिंग और वित्तीय सेवाए प्रदान करती है इसके अतिरिक्त यह अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से बीमा,ट्रेडिंग,म्यूचुअल फंड,पेंशन और क्रेडिट की सुविधा प्रदान करती है।

SBI निम्न व्यावसायिक क्षेत्रों में कार्यरत है

  • Treasury Corporate
  • Wholesale Banking
  • Retail Banking
  • Other Banking Business

SBI निम्न अपने ग्राहकों को निम्न सेवाए प्रदान करता है।

  • Personal Internet Banking
  • Corporate Internet Banking
  • Merchant Acquiring Business – POS
  • Online Tax / Payment / Receipt / Challan printing

SBI Share Price Target 2023


SBI में भारत सरकार की हिस्सेदारी होने के कारण किसी भी घोटाले की खबर मात्र से ही इसके शेयर में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है लेकिन फिर भी SBI में निरंतर लाभ बढ़ रहा है और SBI एक लार्जकैप कंपनी है जिसकी मार्केट कैपिटल  5,30,000 करोड़ रुपए है साथ इसका वर्तमान पी/ई रेश्यो दर्शाता है की SBI Share की कीमत बैंकिंग इंडस्ट्री के हिसाब से कम है इसलिए आने वाले समय शेयर की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है। इसी प्रकार पिछले कुछ महीनो में भी SBI के शेयर ने अच्छा परिणाम दर्ज करते हुए जबरदस्त लाभ कमाया है इसी प्रकार SBI Share Price Target 2023 निम्न सारणी के अनुरूप हो सकता है।


SBI Share Price Target 2023

First Target

₹622 

Second Target

₹646


SBI Share Price Target 2024


SBI भारत का सबसे बड़ा और विश्वसनीय बैंक है जिस पर लोग काफी भरोसा करते है इसके अलावा SBI भी ऋण बाजार और क्रेडिट कार्ड के क्षेत्र में अपने बिजनेस का विस्तार कर रहा है हालाँकि ऋण बाजार की हिस्सेदारी में SBI थोड़ा कम स्तर पर है लेकिन आने वाले समय में SBI ऋण बाजार में आगे निकलकर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएगा साथ ही क्रेडिट कार्ड पर बेहतर ऑफर देकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की कोशिश करेगा इससे कम्पनी का बिजनेस बढ़ेगा और प्रॉफिट बढ़ने से शेयर की कीमत में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इस आधार पर SBI Share Price Target 2024 में निम्न सारणी के अनुरूप हो सकता है।


SBI Share Price Target 2024

First Target

₹670

Second Target

₹704


SBI Share Price Target 2025 


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आप जितने लंबे समय तक निवेश करेंगे आपको उतना ही बेहतर रिटर्न मिलेगा क्योंकि एसबीआई भारत की सबसे बड़ी बैंक है जिसे बहुत तेजी से ग्राहक जुड़ रहे हैं साथ ही एसबीआई भी रिटेल सेक्टर पर अपना ध्यान बढ़ाते हुए बैंक के भविष्य का विकास कर रही है।

भारत में डिजिटलाइजेशन होने से एसबीआई के कई सेवाएं और प्रोडक्ट ऑनलाइन उपलब्ध है इससे बैंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में आसानी होती है साथ ही बैंक का व्यवसाय भी स्थाई रहता है पिछले कुछ सालों से एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए कहीं डिजिटल सेवाएं शुरू कर रही है और वर्तमान में कई डिजिटल चैनल के माध्यम से एसबीआई ने प्रमुख हिस्सेदारी हासिल देखी है 

डिजिटलाइजेशन के कारण एसबीआई बैंक के कारोबार में भी लागत काफी कम हो रही है और यदि बैंक इसमें भी अपनी कॉस्ट को कम करता है तो आप देखेंगे कि एसबीआई बैंक के प्रॉफिट में काफी बढ़ोतरी होगी और इससे एसबीआई के शेयर में भी तेजी से उछाल देखने को मिल सकता है इसी प्रकार SBI Share Price Target 2025 निम्न प्रकार हो सकता है।


SBI Share Price Target 2025

First Target

₹765

Second Target

₹810


SBI Share Price Target 2026


एसबीआई भारत में अच्छी तरह से स्थापित और प्रतिष्ठित बैंकों में से एक है जिसके शेर ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा रिटर्न जनरेट किया है और लार्ज कैप कंपनी का शेर होने के कारण आने वाले समय में भी एसबीआई का शेयर आपको काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है हालांकि एसबीआई में सरकार की हिस्सेदारी होने के कारण बैंक से जुड़े कुछ खतरे भी है जैसे कोई घोटाला हो ना या फिर डेटा सुरक्षा मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और अच्छे प्रकार से मार्केटिंग न कर पाना यह सभी नकारात्मक पॉइंट एसबीआई के शेयर में गिरावट ला सकते हैं हालांकि लोगों का भरोसा एसबीआई पर होने के कारण SBI Share Price Target 2026 निम्न सारणी के अनुरूप हो सकता है।



SBI Share Price Target 2026

First Target

₹865

Second Target

₹890


SBI Share Price Target 2030


एसबीआई में निवेश करने वाले ज्यादातर निवेशक भारत की सबसे बड़ी बैंक से कम समय में अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन यह काफी हद तक संभव नहीं है क्योंकि एसबीआई का शेयर लंबे समय तक रखने में ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि इसकी कीमत में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है 

जैसे पिछले कुछ समय से भारतीय ग्राहकों की एसबीआई के वित्तीय उत्पादों के इस्तेमाल में बढ़ोतरी के कारण एसबीआई को बैंकिंग सेक्टर में लीडर बनने में काफी सहायता मिल रही है साथ ही कहीं सहायक कंपनियां भी इसमें योगदान दे रही है यही कारण है कि भारतीय स्टेट बैंक मजबूत प्रदर्शन कर रही है और इसके राजस्व में वृद्धि होने के कारण फाइनेंसियल स्थिति भी बढ़िया है 

इससे कंपनी लंबे समय में अच्छी सफलता हासिल कर पाएगी और जैसे-जैसे डिजिटलाइजेशन भी बढ़ेगा एसबीआई इस पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए मार्केट के बड़े हिस्से पर कब्जा करने में सक्षम होगा जिसे कंपनी के बिजनेस विस्तार में भी आसानी होगी और Share में भी तेजी देखने को मिल सकती है हालांकि निवेशकों को एसबीआई के शेयर में अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए थोड़ा पेशेंस रखना पड़ेगा इस प्रकार SBI Share Price Target 2030 निम्न सारणी के अनुसार देखने को मिल सकते हैं।


SBI Share Price Target 2030

First Target

₹1550

Second Target

₹1620



SBI Share में निवेश करने का रिस्क


बैंकिंग सेक्टर के शेयर की कीमत को जान पाना कठिन होता है क्योंकि यह सिर्फ एक खबर से ऊपर चढ़ जाता है और नीचे गिर जाता है इसलिए इसके ऊपर NPA का भी बड़ा रिस्क होता है क्योंकि SBI सरकारी बैंक होने के कारण जब अर्थव्यवस्था में बदलाव होता है तो सरकार बैंक पर ज्यादा इंटरेस्ट पर लोन देने का दबाव बनाती है इससे NPA में भी बढ़ोतरी हो जाती है हालाँकि पिछले कुछ सालों में SBI के रिजल्ट में NPA कम होता हुआ दिखाई दे रहा है। इसलिए यदि आप भी SBI share में निवेश करने की सोच रहे है तो लंबे समय के लिए निवेश करें जो काफी फायदेमंद हो सकता है।

क्या SBI Long Term Investment के लिए सही है ?


भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI द्वारा कई सारी ऐसी स्किम चलाई जा रही है जिनके अंदर निवेश करके निवेशक अपना भविष्य सुनिश्चित कर सकते है जैसे SBI का म्यूच्यूअल फण्ड बिजनेस भी है जो देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी भी है SBI Mutual Fund पर निवेशकों का भरोसा भी काफी कायम है और SBI की इस Mutual Fund का रिटर्न चार्ट से पता चलता है की इस स्किम ने निवेशको को पिछले एक साल में ही काफी अच्छा रिटर्न दिया है इस हिसाब से SBI के शेयर में लंबे समय तक निवेश करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।


FAQ


SBI किस सेक्टर की कंपनी है ?

SBI बैंकिंग सेक्टर की कंपनी है।

SBI बैंक की स्थापना कब हुई ?

SBI बैंक की स्थापना 1 जुलाई 1955 को हुई।

SBI का हेडऑफिस कहाँ पर है ?

SBI का हेडऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में है।

SBI के चैयरमेन कौन है ?

SBI के चैयरमेन दिनेश कुमार खारा है।

SBI Share Price Forecast 5 Years क्या है?

ऊपर दिए गए लेख में sbi share price forecast 5 years बताई गयी है।


निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों इस लेख को पढ़ने के पश्चात आपको इस लेख से आपको SBI share price target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में जानकारी मिली होगी,भारत की अर्थव्यवस्था में जितनी बढ़ोतरी होगी उतना ही फायदा बैंकिंग सेक्टर्स को होगा साथ ही वर्तमान के दौर में क्रेडिट कार्ड, म्यूचुअल फंड और डिजिटलाइजेशन के अवसर काफी बढ़ रहे है जिनका लाभ लेने के लिए SBI काफी बेहतर स्थिति में है इसलिए लंबे समय तक निवेश करने और जोखिम से बचने के लिए SBI एक अच्छा शेयर हो सकता है।

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख उ से लड़कों के नाम के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।

Disclaimer

इस लेख में हमने कंपनी के उल्लेखित लक्ष्य का मूल्यांकन व्यक्तिगत विश्लेषण के आधार पर किया है और हम सेबी के पंजीकृत सलाहकार नहीं हैं हमारा उद्देश्य शैक्षिक दृष्टि से जनता को व्यवसाय से संबंधित जानकारी प्रदान करना है इसलिए इस शेर पर कोई भी निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं आपको निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले स्वयं शोध करना है या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना है।



यह भी पढ़ें


Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now