Upstox क्या है | Upstox से पैसे कैसे कमाए | हिंदी में

 

नमस्कार दोस्तों आप भी निवेश करना पसंद करते है तो आपने Upstox के बारे में तो जरूर सुना होगा लेकिन आपको पूरी जानकारी नहीं है तो इस लेख में आप Upstox क्या है और Upstox में डीमैट Account कैसे खोलें आदि के बारे में जानेंगे। 

दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए वर्तमान में कई तरिके उपलब्ध है जिसमें कई ऐसे जिसमें आपको पैसे आने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ता है और ऐसे जिनसे आप एक दिन में ही काफी पैसा कमा सकते है उसमें सबसे अच्छा तरीका है वो है शेयर बाजार या स्टॉक मार्केट इससे आप तेजी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। 

Upstox में आप Mutual Fund या किसी कम्पनी के Stocks खरीद सकते है इसके अलावा Upstox में आप डिजिटल गोल्ड में भी निवेश कर सकते है। अगर आप एक निवेशक है तो आपको यह तो अवश्य पता होगा की आप Trading करके लाखों रुपए कमा सकते है। 

Trading के लिए Upstox एक बेहतरीन Platform है जहाँ पर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाकर या Mutual Fund में निवेश करके काफी अच्छी कमाई कर सकते है तो दोस्तों Upstox क्या है और Upstox में Demat Account कैसे खोलें आदि के बारे में जानने के लिए पूरे लेख को अच्छी तरह से पढ़ें। 


Upstox क्या है?


what is upstox
Upstox क्या है और Upstox में Demat Account कैसे खोलें पूरी जानकारी हिंदी में 


Upstox भारत के सबसे बड़े उध्योग्पतियो में से एक रतन टाटा जी द्धारा Funded leading brokerage companies में से एक Trading Platform है, Upstox यूजर्स को Discount Broker, Equity, Commodity में Trading Solution Offer करता है। यूजर्स का इस पर अधिक विश्वास इसलिए भी बढ़ जाता है क्यूँकि Upstox में भारत के उध्योग पति श्री रतन टाटा जी ने करोड़ो का निवेश किया है और इससे यूजर्स को Upstox के प्रति विश्वास और भरोसा बढ़ा है। 

Upstox में यूजर्स बिना किसी पेपर वर्क के Free Demat Account बनाकर कम कीमत में NSE, BSE और MCX में Trading कर सकते है। दोस्तों मुझे Upstox के बारे में कुछ पता नहीं था और मुझे Account भी नहीं बनाना आता था तब Upstox की Team की तरफ से मेरी काफी मदद की गयी है इससे मेरे लिए Upstox काफी Easy और Reliable बन गया और मैंने आसानी से Account बना कर Trading शुरू कर कुछ ऑनलाइन पैसे कमाए। 



Upstox की सबसे अच्छी विशेषता 


Upstox की कई ऐसी विशेषताएँ है जिस कारण आपको Upstox Platform पर  share market trading और Mutual fund investment करना चाहिए तो यह विशेषताएँ निम्न प्रकार है। 


Upstox के बारे में यूजर्स के Review 

  • यहाँ पर बताए सभी आँकड़े लेख लिखें जाने के समय तक के है। 
  • Play स्टोर पर 1cr + डाउनलोड है ,
  • Play Store  पर Upstox की 3.9 रेटिंग और रिव्यु है ,
  • यूजर्स App के नीचे दिए हुए अन्य यूजर्स के रिव्यू पढ़कर इसके बारे में काफी जानकारी प्राप्त कर सकते है ,
  • किसी भी चीज को खरीदने या उस पर भरोसा करने के लिए उसके रिव्यू और रेटिंग काफी मायने रखती है और इससे आप तय कर सकते है की आपको Upstox का उपयोग करना है या नहीं ,


सबसे अच्छी सुविधा और सर्विसेस 


  • दोस्तों जब मैने पहली बार Upstox पर Account बनाना शुरू किया तो मुझे कुछ फीचर समझ में नहीं आए और मैने Upstox को पूरी तरह से छोड़ दिया लेकिन फिर मेरे पास Upstox टीम का कॉल और मुझे अच्छी तरह से जानकारी दी। इससे आप Upstox के Support System पर भरोसा कर सकते है।  
  • अन्य Trading Platform की अपेक्षा Upstox सर्वर काफी अच्छा है जिससे यूजर्स को सर्वर डाउन की परेशानी नहीं झेलनी पड़ती है। 
  • Upstox का सर्वर 0 down times है जो यूजर्स के लिए काफी लाभदायक है। 


Paperless  Prosses 

Upstox में Account बनाने से पैसे Bank Account में आने तक का पूरा प्रोसेस Paperless होता है। इसके अलावा अन्य कई ऐसे Trading Platform है जहाँ यूजर्स को बोहत सारे Document जमा कराने होते है वो भी ऑफलाइन तरिके से लेकिन Upstox में आपको इस समस्या का सामान नहीं करना पड़ता है आपको अपने मोबाइल फ़ोन से सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते है। 


कम कीमत (Low Brokerage Charges)

Upstox में अन्य Platform की अपेक्षा शेयर खरीदने पर चार्ज काफी कम लिया जाता है जो आपके लिए काफी लाभदायक है , इसके अलावा कई Equity ऐसे भी है जिन्हें खरीदने के लिए Upstox कोई चार्ज नहीं करता है। 

इससे आपको पता चल गया होगा की Upstox एक बेहतरीन ट्रेडिंग प्लेटफार्म है। 


Upstox में Demat Account कैसे खोलें

 Upstox में Demat Account खोलने के लिए अपने मोबाइल में निम्न Document तैयार रखें। 


  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Address Proof: latest electricity bill, voter card
  • Bank Proof: 6-month bank statement, Passbook, Cancel Check
  • Income Proof:  ( अगर आप commodity and derivatives trading करना चाहते है तो )
  • Scan किये हुए सिग्नेचर 


  • सबसे पहले आपको Free Demat Account खोलने के लिए यहाँ क्लिक करना है ,
  • अब आप Upstox के Demat Account खोलने का पेज सामने है ,
  • अब आपको अपनी Email ID और मोबाइल नम्बर डालना है  और अब आपके पास एक OTP जिसे डालना है और Sign Up के बटन पर क्लिक करना है ,
  • अब आपको अपना PAN Card का नम्बर और Date Of Birth डालनी है , Next 
  • अब आपको यहाँ पर कुछ बेसिक जानकारी देनी है और आप समझदार है इसे आसानी से पूरा कर सकते है ,Next 
  • अब आपको अपने हिसाब से trading preferences चुनना है जैसे अगर आपको म्यूच्यूअल फंड और शेयर में निवेश करना है तो Equity का चयन करें ,
  • अब आपको Trading Plan का चयन करना है किस प्लान में आपको कितना Margin मिलेगा इसके लिए View Margin पर क्लिक करके जान सकते है , Next 
  • अब आपके सामने कोई ऑफर चल रहा है तो Yes पर क्लिक करके आगे बढ़े , Next 
  • अब आपको Account Detail जैसे , आपका नाम , बैंक IFSC Code(बैंक पासबुक के पहले पेज पर ) , Account Number और Account Type का चयन करना है , Next   
  • अब आपको अपना डिजिटल सिग्नेचर अपलोड करना है इसके लिए आपको खाली पेज लेना है और उस पर Sign करके अपलोड करना है या फिर आपको Signature को Draw का विकल्प मिलने पर अपना नाम लिखना है,
  • अब आपको अपनी एक सेल्फी लेनी है और अपलोड करनी है और Location पूछने पर वे भी डालनी है ,
  • अब आपको अपनी Email Verifie करनी है जिसके लिए आपको अपनी मेल id पर OTP भेजना है और प्राप्त OTP डालकर Next पर क्लिक करें ,
  • अब आपको Sign Up For Free के बटन पर क्लिक करना है,
  • अगर आपका मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक है तो Yes पर क्लिक करके आगे बढ़े , ( बिना मोबाइल लिंक वाले नीचे के पॉइंट पढ़े )
  • अब आपको Continue करके अगले पेज पर जाना है , 
  • यहाँ पर आपको E sign with aadhaar otp पर क्लिक करना है और Esign Now पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने New Window खुल जाएगी जिसमें आपको मोबाइल नम्बर पर आए Security Code को डालना है ,
  • अब आपके सामने एक Form आ जाएगा इसके नीचे दिए Sign Now पर क्लिक करना है ,
  • अब आपको अपना आधार नम्बर डालना है और Terms को Accept करके Send OTP पर क्लिक करना है और प्राप्त OTP को डालना है और Verify करना है। 
  • अब आपकी Free Demat Application Succesful हो चुकी है और 2 - 3 दिनों के भीतर User ID और Password Email ID पर मिल जाएंगे ,
  • अगर आपका मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको NO सेलेक्ट करना है और आपकी Email ID पर ऑफलाइन Account Opning PDF आएगा जिसे आपको manually फ्लिप करके प्रिंट करना है और Form पर दिए गए पते पर कोरियर करना है। 

Upstox Office Adress 

RKSV Securities India Private Limited ( Upstox का पुराना नाम )
Salasar Business Park,
Off 150 Feet Flyover Road,
Bhayandar West, Thane – 401101,
Maharashtra

  • दोस्तों आप इन आसान चरणों को Follow करके Upstox में Free Demat Account बना सकते है और अपनी Investment की Journey को शुरू कर सकते है। 


Upstox से पैसे कैसे कमाए 


दोस्तों Upstox एक Trading Platform है और आप यहाँ Mutual Fund में निवेश करके या शेयर खरीदकर पैसे कमा सकते है लेकिन आपको यह सभी नहीं आता तो Upstox से पैसा कमाने का शानदार तरीका है Upstox Refer & Earn Program इससे एक भी रुपया लगाए बगैर लाखों रुपए कमा सकते है जिसका Proof आप इस Video में देख सकते है। 


Free Upstox Account बनाए 


इसके लिए आपको सबसे पहले एक Upstox Account बनाना होगा अगर आप Manual तरिके से Upstox में Account बनाते है तो आपसे कुछ चार्ज लिया जा सकता है इसलिए क्लिक करें और Free Demat Account बनाए और फिर आपको Upstox Refer & Earn का एक्सेस मिलने पर हर रेफरल पर 300 से लेकर 500 रुपए तक का कैश अर्जित कर सकते है और उन्हें आसानी के साथ बैंक Account में ट्रांसफर कर सकते हो। 


निष्कर्ष 


उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको Upstox क्या है और Upstox में Demat Account कैसे खोलें के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी और अब कई और जाने की जरूरत नहीं होगी लेकिन अगर फिर भी आपके मन में Upstox से संबधित कोई डॉउट है तो Comment Box आपका है अभी सवाल पूछें। 

दोस्तों यह लेख Upstox क्या है और Upstox में Demat Account कैसे खोलें अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें। 

उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको Upstox क्या है और Upstox में Demat Account कैसे खोलें के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी इसके अलावा भी आपके मन में इस लेख से संबधित कोई डॉउट है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें। 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now