ध अक्षर से लड़कों के नाम | ध से हिन्दू लड़कों के नाम | Dha Se Naam

नमस्कार दोस्तों दुनिया में व्यक्ति की पहचान उसके नाम से होती है इसलिए जब भी किसी परिवार में बच्चे का जन्म होता है तो माता पिता अपने बच्चे के लिए नाम के पहले अक्षर यानि ध से लड़को के नाम तलाशते है भारत में सनातन धर्म में बच्चे का नामकरण करने प्रथा प्राचीनकाल से ही है इसलिए जब भी किसी घर में बच्चे का जन्म होता है तो परिवार के सदस्य ज्योतिष से बच्चे के नाम की राशि के आधार पर नाम का पहला अक्षर निकलवाते है और जब बच्चे के लिए नाम का पहला अक्षर ध निकलता है तो माता पिता ध अक्षर से लड़कों के नाम तलाशते है। 

बच्चे के जीवन पर उसके नाम का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है साथ ही नाम का पहले अक्षर से जीवन के कई अहम पहलु जुड़े होते है इसके अलावा नाम के पहले अक्षर से माता पिता अपने बच्चे के कौशल और सफलता के बारे में भी जान सकते है,इसके अलावा नाम के पहले अक्षर ध से पता लगा सकते है की बच्चे का स्वभाव शांत या गुस्सैल होगा या फिर बच्चा किस क्षेत्र में मेहनत करने से सफल हो सकता है। माता पिता अपने बेटे के नाम के पहले अक्षर ध से उसके करियर,भविष्य,वैवाहिक जीवन और कई अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है। 


ध अक्षर से लड़कों के नाम



ध अक्षर से लड़कों के नाम 


नीचे हमने ध अक्षर से लड़को के नाम बताए है इस सूचि में हमने नए,मॉडर्न और आकर्ष्क नाम बताए है जिनमें से माता पिता अपना पसंदीदा नाम अपने बेटे को दे सकते है। 





ध से लड़कों के नाम नाम का अर्थ
धनराज धनी, सम्पन्न
धैर्य धीरज, सब्र
धवन सूर्य
ध्रुवल एक तारा
धनश्री सम्पन्न, समृद्ध
धनवंत सम्पन्न, अमीर
धर्मराज धर्म का राजा
धनुज अद्भुत, अलौकिक
धनंजय धन पर विजय प्राप्त करने वाला
धोनी राजा, सम्राट
ध्रुव ध्रुव तारा, अचल, अनन्त
ध्रुपद एक राजा, फर्म पैर
धीरेन जो मजबूत है एक
धीरज धैर्य, सांत्वना
धवल शुद्ध, चमकदार, सफेद
धनिक सम्पन्न, धनी
धार्मिक धर्म को मानने वाला
धूप सूर्यप्रकाश, पुजा धूप
धनुष तीर कमान
धर्मिष्ठ धर्म की इच्छा रखने वाला
धारक थामने वाला
धारण रखने वाला, पहनना
धनेश्वर धन के देवता
धन्वंतरि देवताओं के डॉक्टर
धूर्वा पवित्र दूब
धीरव बहादुर, शूरवीर
धावक दौड़ने वाला, तेज
धीरु धीर, गंभीर
धवल गौरवर्ण, चाँदनी के समान
ध्यांश ध्यान, विचार
धनुज अद्भुत, अलौकिक
धनित दौलतमंद, धनी
धन्य भाग्यशाली, सम्पन्न
धनपति धन के देवता
धर्मदास जो अपने धर्म की सेवा करता है
धर्मानंद जो अपने धर्म का आनंद लेता है
धर्मेन्द्र धर्म का राजा
धर्मेश धर्म के स्वामी
धीरेन्द्र साहस के देवता
धीरण समर्पित
धरेन्द्र पृथ्वी का राजा
धर्म नियम, कानून
धृत निर्मित
धनिक सम्पन्न, धनी
धनजीत धन
धिनकर सूरज
धृतराष्ट्र वह जिसका राज्य द्दढ़ हो
धर्मकेतु सही राह पे चलने वाला
धर्मवीर धर्म के रक्षक
धर्मचंद्र सदाचार
धनमय समृद्धि से भरा, अमीर





निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपने ध अक्षर से लड़कों के नाम सूचि को अच्छी तरह से पढ़ा होगा और आपको अपनी बच्ची के लिए अच्छा नाम मिला होगा और अब आप अपनी बच्ची को भी देंगे तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। इसके अलावा अगर आप किसी अक्षर से भी लड़के & लड़कियों के नाम और जानना चाहते है तो भी जरूर बताए। 

दोस्तों समय कम होने के कारण वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है इसलिए आपसे अनुरोध है आप वेबसाइट के फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल पर जुड़े ताकि आपको पूरी जानकारी सबसे पहले मिल सकें।  

दोस्तों यह लेख ध अक्षर से लड़कों के नाम बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।



Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now