मकर राशि के नाम लड़कों के | मकर राशि बॉय नाम | हिंदी में जाने

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी अपने बच्चे के लिए मकर राशि के नाम लड़कों के नाम तलाश रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर है इस लेख में मकर राशि वाले लड़कों के नाम के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है मकर राशि के नाम का पहला अक्षर ज और ख होता है अगर आपके भी बच्चे का नाम का पहला ज और ख है तो आप आपने बच्चे के लिए मकर राशि से लड़कों के नाम देख सकते है। 

मकर राशि राशिचक्र की दसवीं राशि होती है जिसे त्याग और बलिदान की राशि के नाम से भी जाना जाता है इस राशि का स्वामी शनि होता है माता पिता लड़के की राशि से ही उसके स्वभाव और सभी खास बातों के बारे में जान सकते है इसके अलावा आपके बच्चे में क्या अच्छाईया और बुराइयाँ है इसके बारे में भी राशि की मदद से जान सकते है। 

मकर राशि के जातक ईमानदार और मेहनती होते है साथ ही अपने जीवन सफलता हासिल करने के लिए परिश्रम भी करते है और प्रगति के रास्ते पर चलते है हालाँकि माता पिता बच्चें की नाम की राशि से पता लगा सकते है की आपका बच्चा जीवन में किस क्षेत्र में मेहनत करने से सफलता हासिल कर सकता है क्योंकि कई बार बच्चे अपने इंटेरेस्ट के हिसाब करियर क्षेत्र चुनते है लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है इसलिए राशि से जान सकते है की किस क्षेत्र में मेहनत करने से आपको आसानी से सफलता मिल सकती है। 

मकर राशि के जातक काफी चतुर होते है और उन्हें जल्दबाजी में निर्णय लेना भी पसंद नहीं होता है साथ ही यह अपने साथ साथ अपने साथी को सफलता प्राप्त करवाते है साथ ही यह अपने लक्ष्य प्रति जिद्दी तो होते ही और अत्यंत सावधानी भी बरतते है। 


makar rashi ke naam



मकर राशि के नाम लड़कों के


मकर राशि नाम अक्षर भो,जा,जी,खु,खे,खो,गा,गी होते है इन सभी मकर राशि के अक्षरों को ध्यान में रखते हुए हमने आधुनिक,प्रभावशाली और नवीनतम मकर राशि लड़कों के नाम और उनके अर्थ के बारे में जानकारी प्रदान की है जिससे आपको अपने बच्चे के लिए मकर राशि से अच्छा नाम जरूर मिलेगा। 


मकर राशि के नाम लड़कों के नाम नाम का अर्थ
खुश उल्लास, हँसी
खेमराज भगवान शिव, खुशियों से भरा राज्य
जगदीश राजा या भगवान
खियांश भगवान विष्णु का अंश
खगेश पक्षियों का राजा
खजाना कोष, धन भण्डार
खुशाल सदा खुश रहने वाला
खुशविंदर खुशियों के देवता, खुशियां देने वाला
खुशबीर साहसी,हर्षजनक
खुशवंत खुशियों के साथ, सकारात्मकता
खगेन्द्र देव, पक्षियों के देवता
खरबंदा चांद
खुशवीर रमणीय और बहादुर
खुशदीप खुशियों का दीपक
जुगल जोड़ा
ज्योतिरादित्य सूर्य की चमक
खिलेश्वर वह जो एक सर्वोच्च प्राणी है
खथिरावन दीप्तिमान और उज्ज्वल सूर्य
खजीत जिसने स्वर्ग पर विजय प्राप्त की
जोगेंद्र तपस्वियों के भगवान
जीवनदीप जीवन की लौ की चमक
जितिन अजेय
जितेंद्र विजेताओं का भगवान
जिज्ञांश जिज्ञासा से भरा हुआ
जिरल योद्धा, पराक्रमी
जिवितेश भगवान, ईश्वर
जियान दिल के करीब, प्रिय
जियांश ज्ञान से भरपूर, लंबी आयु
जलद बादल, समुद्र
जनक उत्पन्न करने वाला, निर्माता
जगत दुनिया, संसार
जीत सफलता, प्राप्ति
जीवन प्राण, आत्मा
जितेश विजयी, विजेता
जयंत विजेता, जीत
जयेश विजयी का स्वामी, जीत
जीशान उच्च, राजकुमार
जगन ब्रह्माण्ड, आत्मविश्वास
जोगिंदर ईश्वरीय संगठन, शिव की शक्ति
जिनेन्द्र जीवन देनेवाला, भगवान
जोगेश योगी के ईश्वर, शिव का स्वरूप
जयकिशन कृष्ण की जय, ईश्वर को मानने वाला
जाधव यादव
जगदानंद ब्रह्मांड का आनंद
जगमोहन जो दुनिया को आकर्षित करता है
जगतबिहारी विश्व यात्री
जगमीत दुनिया का दोस्त
जयचन्द चंद्रमा की विजय
जयदीप प्रकाश की विजय
जयनारायण विजय
जयसिंह विजयी सिंह
जक्ष भगवान कुबेर
जलधर बादलों
जानकीदास जानकी के सेवक
जनित जन्म
जसवंत विजयी
जयसूर्या विजयी सूर्य
ज्ञानदेव ज्ञान के भगवान
जोगराज भगवान शिव
ज्योतिष ज्योतिषी, प्रकाश प्रदाता
जगन्नाथ संसार के स्वामी
जैविक शुद्ध और दिव्य
जनार्दनन सभी प्राणियों के संचालक
जयकार विजेता की सराहना, जीत पर उल्लास की ध्वनि
जागृव राजा, सतर्क
जसवीर बहादुर और प्रशंसित सैनिक
जयवर्धन समृद्धि प्रदान करना
जगन्मय ब्रह्मांड
जियान खुशमिजाज और उत्साही व्यक्ति
जयशंकर भगवान शिव की विजय
जसजीत शानदार जीत
जतिन तपस्वी, अनुशासन प्रिय
जसपाल प्रसिद्ध
जवाहर गहना, रत्न
जय किशन भगवान कृष्ण की एक जीत
जैन अच्छा चरित्र
जीगर दिल
जिनांश ईश्वर का अंश
जीतेन विजयी
जयराज शानदार, जीत के स्वामी
जगदेव जगत के भगवान
जयवंत विजयी
जयेंद्र इंद्र भगवान का एक नाम
जयप्रकाश विजयी व्यक्ति, प्रकाश देने वाला
जनिष शांति का भगवान
जगजीत दुनिया को जीतने वाला
जीवांश जीवन का हिस्सा
जैनील रत्नों पर विजय पाने वाला
जनकेश अपनी प्रजा के भगवान
जलंधर बादल
जुबिन माननीय, धर्मी
जिग्नेश अनुसंधान करने के लिए जिज्ञासा
ज्यांशु भगवान हनुमान का नाम
जयसिंह विजयी शेर, वह जो सिंह जैसा विजयी और पराक्रमी हो


निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपने मकर राशि के नाम लड़कों के सूचि को अच्छी तरह से पढ़ा होगा और आपको अपनी बच्ची के लिए अच्छा नाम मिला होगा और अब आप अपनी बच्ची को भी देंगे तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। इसके अलावा अगर आप किसी अक्षर से भी लड़के & लड़कियों के नाम और जानना चाहते है तो भी जरूर बताए। 

दोस्तों समय कम होने के कारण वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है इसलिए आपसे अनुरोध है आप वेबसाइट के फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल पर जुड़े ताकि आपको पूरी जानकारी सबसे पहले मिल सकें।  

दोस्तों यह लेख मकर राशि के नाम लड़कों के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।



Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now