भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है ? | भारत के प्रमुख बांध | भारत के बांध

नमस्कार दोस्तों भारत में आपको कई सारे बांध देखने को मिल जाएंगे लेकिन भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है इसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते है बांध से लोगों की कई सारी आर्थिक जरूरतें पूरी होती है साथ ही बांध से बिजली उत्पादन भी की जाती है। इसलिए भारत में मौजूद सभी बांध काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे घरेलू कार्य,व्यापार और सिंचाई के साथ नदियों के सरक्षण में भी सहायता मिलती है


बांध का निर्माण नदी पर किया जाता है इससे बाढ़ आने पर नदी के पानी को रोक सकते है इससे नदी के जल का सरंक्षण भी होता है साथ ही विद्युत उत्पादन होने से लोगों को बिजली की सुविधा भी मिलती है। भारत में कई छोटे बड़े बांध है जिनकी संख्या लगभग 4000 है लेकिन इन सभी में से भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है और भारत के 5 प्रमुख बांध के बारे में लेख में जानकारी प्रदान की है। 


भारत के प्रमुख बांध के नाम और जानकारी


bharat ka sabse bada bandh kaun sa hai



टिहरी बांध 



टिहरी बांध उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल में बना हुआ भारत का सबसे बड़ा बांध है जो एशिया का दूसरा और दुनियाँ का 8 वा सबसे बड़ा और ऊँचा बांध है। टिहरी बांध भागीरथी और भिलंगना नदी पर बना हुआ है यह बांध 261 मीटर ऊँचा और 575 मीटर लम्बा है। 


  • टिहरी बांध से 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है 
  • टिहरी बांध की जलाशय क्षमता 354 करोड़ घन मीटर यानि 2,100,000 acre⋅ft है इसकी इतनी विशालता के कारण इसे राष्ट्र गांव भी कहा जाता है। 
  • टिहरी बांध को स्वामी रामतीर्थ सागर के नाम से भी जानते है। 
  • टिहरी बांध का निर्माण 2006 में पूरा हुआ जिसमे 2.5 मिलियन US डॉलर यानि से 200 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए। 


भाखड़ा बांध, हिमाचल प्रदेश



हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा पर सतलुज नदी पर बना हुआ भाखड़ा बाँध भारत का दूसरा सबसे बड़ा बांध है जिसकी ऊंचाई 741 फिट और लम्बाई 171 फिट है इस बांध की बनावट काफी खूबसूरत है और अपनी खूबसूरती के लिए यह बांध दुनियाभर में प्रसिद्ध है। भाखड़ा बांध के माध्यम से निर्मित गोबिंद सागर जलाशय की भराव क्षमता 7,501,775 acre.ft है जिस कारण यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा जलाशय है।


भाखड़ा बांध राजस्थान,हरियाणा और पंजाब की सरकार का जॉइंट वेंचर होने के कारण इस पर लगे बिजली उत्पादन सयंत्र से उतपन्न बिजली से हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों की आपूर्ति पूर्ण होती है। हरे भरे शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्तिथ भाखड़ा बांध को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1963 में देश को समर्पित किया था। 



सरदार सरोवर बांध गुजरात



गुजरात के नवागांम मैं नर्मदा नदी पर निर्मित सरदार सरोवर बांध दुनिया के सबसे बड़े बांधों में से एक है जिसे नर्मदा घाटी परियोजना के तहत बनाया गया था इस बांध की ऊंचाई 163 मीटर है वही लंबाई 1210 मीटर है यह बांध अपनी खूबसूरती के लिए काफी जाना जाता है। इस बांध की जलाशय भराव क्षमता **** है साथ ही इस बांध पर बने विद्युत उत्पादन संयंत्र से 200 मेगावाट तक बिजली का उत्पादन होता है, इस बांध से राजस्थान गुजरात मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र राज्य को लाभ मिलता है। इस बांध की ऊंचाई 121.9 मीटर है जिसे भारत सरकार ने 138.7 मीटर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिस कारण अब यह बांध अमेरिका में स्थित ग्रैंड कोली बांध के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध बन गया।


हीराकुंड बांध उड़ीसा


उड़ीसा के संबलपुर से 15 किलोमीटर दूरी पर महानदी पर बना हुआ हीराकुंड बांध भारत का सबसे लंबा बांध है जो मिट्टी के कंक्रीट और पत्थर की एक समग्र सरचंना हैं। इस बांध को बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना के तहत निर्मित किया गया है जिससे बाढ़ के रोकथाम बिजली उत्पादन और सिंचाई का लाभ मिल सके।


इस बांध के जलाशय का नाम हीराकुंड झील है जिस की भराव क्षमता*****है साथ ही इस बांध की ऊंचाई 200 फिट है और यह दुनिया के सबसे लंबे बांधों में से एक है। इस बांध से 347 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है जिससे आसपास के राज्यों की बिजली आपूर्ति होती है। हीराकुंड बांध का उद्घाटन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 13 जनवरी 1957 को किया था तभी से यह बांध लोगों की बहू उद्देश्य जरूरतों को काफी बेहतर तरीके से पूरा करता आ रहा है।



नागार्जुन सागर बांध आंध्र प्रदेश/तेलंगाना



नागार्जुन सागर बांध आंध्र प्रदेश के नलकोंडा जिले में कृष्ण नदी पर बना हुआ भारत का पांचवा सबसे बड़ा बांध है जो भारत में शुरुआती बहु उद्देश्य सिंचाई और जल विद्युत परियोजना के लिए निर्मित बांधों में से एक था। आधुनिक तकनीक के साथ भव्य बनावट और मजबूती के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध नागार्जुन बांध 490 फुट उनका और 1.6 किलोमीटर लंबा है इसके अंतर्गत 26 गेट है जिन्हें कृष्ण नदी के जलस्तर बढ़ने पर खोला जाता है।


इस बांध के जलाशय की भराव क्षमता 9,371,845 acre⋅ft यानि 11.472 बिलियन क्यूबिक मीटर है और भराव क्षमता के हिसाब से भारत का दूसरा सबसे बड़ा बांध है। नागार्जुन सागर बांध की बिजली उत्पादन क्षमता 815.6 मेगावाट है इसके अलावा इस बांध से आस पास के गाँवो में सिंचाई सुविधा और पानी की आपूर्ति करना है।  



इंदिरा सागर डैम



मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मुंडी में नर्मदा नदी पर 2005 में निर्मित किया गया इंदिरा सागर बांध 12 पॉइंट 22 और अरब घन मीटर भराव क्षमता के साथ भारत का सबसे बड़ा जलाशय है जिसकी ऊंचाई 92 मीटर और लंबाई 653 मीटर है यह कंक्रीट ग्रेविटी बांध है जो मध्यप्रदेश में सिंचाई की सुविधा के साथ-साथ राष्ट्रीय जल विद्युत पावर निगम में एक संयुक्त उद्यम के रूप में निर्मित है इस बांध से 1000 मेगावाट जल विद्युत का उत्पादन होता है साथ ही इससे 1200 किलोमीटर से भी ज्यादा क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होती है। इंदिरा सागर बांध को पुनासा डैम के नाम से भी जाना जाता है।



रणजीत सागर बांध



रणजीत सागर बांध पंजाब और जम्मू कश्मीर के बीच रावी नदी पर बना हुआ है जिसे थीन बांध के नाम से भी जाना जाता है यह बांध नदी घाटी परियोजना का हिस्सा है जो पंजाब और जम्मू कश्मीर में सिंचाई और बिजली उत्पादन के उद्देश्य के लिए निर्मित किया गया है इस बांध का निर्माण कार्य 1999 में पूरा हुआ था। इस बांध की ऊंचाई 160 मीटर है और इस बांध से 600 मेगा वाट जल विद्युत उत्पादन होता है जिससे पंजाब में बिजली आपूर्ति की जाती है इसके अलावा रणजीत सागर बांध के जलाशय की भराव क्षमता 1,900,312 acre ft है।



भवानी सागर बांध, तमिलनाडु



भवानी सागर बांध तमिलनाडु के इरोड जिले में भवानी नदी पर 1956 में निर्मित दुनिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांधों में से एक है जिसका निर्माण सिंचाई परियोजना के बीच हुआ है। यह बांध की ऊंचाई 32 मीटर और लम्बाई 8 किमी है,इस बांध के जलाशय की भराव क्षमता 33 मिलियन क्यूबिक फीट है जिससे भवानी नदी का जलस्तर बढ़ने पर यह बांध बाढ़ को रोकता है। इसके अलावा भवानी सागर बांध 16 मेगावाट का जल विद्युत का उत्पादन करता है। 


निष्कर्ष

उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के पश्चात भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है इसके बारे में आपको जानकारी मिल गयी होगी भारत में कई सारे बांध है जो खेतों में सिंचाई के लिए जल प्रदान करते है साथ ही बांध से बिजली का भी उत्पादन होता है जिससे आस पास राज्यों में विद्युत आपूर्ति पूर्ण होती है यही कारण है की बांध हर देश की आर्थिक स्तिथि में काफी योगदान करते है साथ ही बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा आने पर सुरक्षा भी करते है। 




FAQ


भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा है?


भारत का सबसे बड़ा बांध टिहरी बांध है जिसकी ऊंचाई 260 मीटर है।


भारत का सबसे बड़ा बांध कहां है?


भारत का सबसे बड़ा बांध उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित है जिसका नाम टिहरी बांध है।


भारत का सबसे लंबा और सबसे बड़ा बांध कौन सा है?


हीराकुंड बांध भारत का सबसे लंबा बांध जिसकी लंबाई 26 किलोमीटर है यह उड़ीसा में महानदी पर बना हुआ है।


भारत का सबसे छोटा बांध कहां पर है?


भारत का सबसे छोटा बांध गोवा में है।


भारत का सबसे बड़ा बांध कौन से राज्य में स्थित है


भारत का सबसे बड़ा बांध उत्तराखंड राज्य में स्थित है।


भारत में कुल कितने बांध है?


भारत में लगभग 5200 से अधिक बांध है।


राजस्थान का सबसे बड़ा बांध कौन सा है?


राजस्थान का सबसे बड़ा बांध राणा प्रताप सागर बांध है जो चंबल नदी पर बना हुआ है।


भारत का सबसे छोटा बांध कौन सा है?


केरल के इडुक्की जिले में स्थित चेरुथनी बांध भारत का सबसे छोटा बांध है जिसकी लंबाई 138 मीटर है।




Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now