दो अक्षर से लड़कों के नाम | दो अक्षर वाले नाम | Do Akshar Ka Naam

नमस्कार दोस्तों आपके घर पर भी अगर नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है जिसके लिए आप दो अक्षर वाले लड़कों के नाम तलाश कर रहे तो आप बिलकुल सही जगह पर है,दोस्तों जब भी किसी परिवार में बच्चे का जन्म होता है तो बच्चे के माता पिता अपने आस पास के लोगों और परिवार के सदस्यों से बच्चे के लिए छोटे और अच्छे नाम का सुझाव लेते है और जब माता पिता को उनके द्वारा सुझाया गया नाम पसंद नहीं आता है तो वे इंटरनेट पर दो अक्षर वाले लड़कों के नाम तलाशते है उनके लिए हम इस लेख में सरल सुंदर और आकर्ष्क दो अक्षर से लड़कों के नाम और उनके मतलब के बारे में जानकारी लेकर आए है। 

हर माता पिता अपने बच्चे एक यूनिक नाम देना पसंद करते है जो बोलने के साथ साथ लिखने में काफी अच्छा लगता है साथ ही वे दूसरों से बच्चों से थोड़ा अलग भी हो जिससे बच्चे परिवार और समाज में नई पहचान मिल सकें हालाँकि अपने बच्चे के लिए एक अच्छा और सुंदर नाम तलाशना काफी कठिन है लेकिन इंटरनेट के दौर सभी काम आसान हो गए है इसी प्रकार हमने भी इस लेख में दो अक्षरों के लड़कों के नाम की सूचि प्रदान की है जिससे माता पिता अपने बच्चे के लिए बेहतरीन नाम तलाश पाएंगे। 



दो अक्षर से लड़कों के नाम 


Do Akshar Ka Naam




निम्न सूचि में दो अक्षर वाले लड़कों के नाम उनके अर्थ के साथ बताए गए है जिससे माता पिता बिना किसी परेशानी के अपने बच्चे के लिए सबसे अलग और यूनिक नाम तलाश सकते है आपको इस सूचि में से जो भी नाम पसंद आता है उसे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। 


नाम अर्थ
ईश भगवान विष्णु
अंशु धूप की किरण, चमक
अग्नि आग, ज्वाला
अनु एकपरमाणु, स्वर्गीय, शिव का दूसरा नाम
आर्य सम्मानित, महान
बद्री भगवान विष्णु
भानु सूरज, प्रतिभाशाली, गुणी
भार्गवा भगवान शिव, चमक प्राप्त करना
बोध जगाना, बोध, ज्ञान
केशु भगवान कृष्ण
दीपू लौ, प्रकाश, चमचमाहट
ध्रुव रुवतारा, अचल, अनन्त
जय विजेता, जीत, सूरज,
मोनू संवेदनशील, सुंदर
दक्ष निपुण, ब्रह्मा के पुत्र
देव ईश्वर, भगवान
धैर्य हिम्मत, प्रतीक्षित
दत्त ईश्वर का दिया हुआ
ज्ञान जानकारी, समझ, विद्या
जैन अच्छा चरित्र
जोगी शिव
क्षण जीवंत, समय
कुश पवित्र, पूजा करने योग्य
नंद आनंदपूर्ण, एक बाँसुरी, समृद्ध,
नाथ भगवान, रक्षा करनेवाला
नील बादल, भावुक, चैंपियन
सोनू खरा सोना, सुंदर
वीर साहसी, योद्धा, सशक्त
शिव भगवान शिव,कल्याण,जल,दिव्य
यजु यजुर्वेद
शान गौरव, शांतिपूर्ण
पार्थ अर्जुन का एक और नाम
प्रीत प्रेम
रघु भगवान राम
रवि सूरज, विशेषज्ञ
ऋषि अभिराम, साधू,
शंभू आनंद का निवास, भगवान शिव
श्रेय धर्म, पुण्य, मुक्ति
सोम चांद, विशिष्ट, अमृत
तेज रोशनी, शक्ति
यश विजय, महिमा, सफलता
आशु सक्रिय, त्वरित, तेज
वेद ज्ञान, आध्यात्मिक
युवी जोरदार
अभी निडर
युग आयु
आदि अलंकरण, शुरुआत
बल शिशु, मजबूत, शक्ति
क्रांति रोशनी, क्रांति
प्रिंस राजकुमार


निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों ऊपर दी हुई सूचि में से आपको दो अक्षर से लड़कों के सरल,सुंदर और उत्कृष्ट नाम मिले होंगे जिनमें से एक अच्छा और प्यारा सा नाम आप अपने बच्चे को भी दे सकते है,दोस्तों यहाँ पर दो अक्षर वाले लड़कों के नाम बताए गए है आपको इसके अलावा किसी भी प्रकार के नाम की जानकारी प्राप्त करनी है तो आप कमेंट बॉक्स में बताए सकते है। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख दो अक्षर से लड़कों के नाम के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।




Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now