नमस्कार दोस्तों इस लेख में आप जियांश नाम का मतलब,राशि,शुभ अंक और स्वभाव के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे,दोस्तों जियांश नाम भारत में खासतौर पर गुजरात और महाराष्ट्र राज्य में बच्चों का रखा जाने वाला लोकप्रिय नाम है जिसे कई माता पिता अपने बेटे को देना पसंद करते है। जियांश नाम जीतना सरल है उतना ही सुंदर और आकर्ष्क भी है जो परिवार के सदस्यों को भी अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है।
जब घर में नए मेहमान का आगमन होता है तो माता पिता अपने बच्चे की नामकरण प्रक्रिया करवाते है जिससे ज्योतिष नक्षत्र आदि के आकलन द्वारा बचे के नाम का पहला अक्षर निर्धारित करते है और जब बच्चे के नाम का पहला अक्षर ज होता है तो माता पिता अपने बच्चे के लिए ज़ अक्षर से नाम तलाशते है फिर उन्हें जियांश नाम अच्छा लगता है तो अपने बच्चे को देते है
इसके अलावा कई माता पिता अपने आस पास के समानजनक और प्रसिद्ध व्यक्तियों से प्रेरित होकर भी अपने बच्चे का नाम जियांश रखते है। अगर आप भी माता पिता है और अपने बच्चे का नाम जियांश रखने की सोच रहे है या फिर आपका स्वयं का नाम जियांश है तो इस लेख को पूरा पढ़कर जियांश नाम का मतलब,राशि,शुभ अंक और स्वभाव के बारे में पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
जियांश नाम का मतलब
जियांश नाम का मतलब दीर्घायु,जीवन का हिस्सा,साहसी और ज्ञान से भरा हुआ होता है,अगर आप भी उन माता पिता में से है जो अपने बच्चे का नाम जियांश रखने वाले है तो आपको इससे पहले जियांश का अर्थ दीर्घायु,जीवन का हिस्सा,साहसी और ज्ञान से भरा हुआ के बारे में जान लेना चाहिए क्योंकि व्यक्ति के नाम का अर्थ उसके व्यक्ति के जीवन पर सकारत्मक और नकारत्मक प्रभाव डालता है।
जियांश नाम हिन्दू शास्त्रों और वेदों के अनुसार काफी अच्छा माना जाता है साथ ही जियांश का मतलब दीर्घायु,जीवन का हिस्सा,साहसी और ज्ञान से भरा हुआ इसे समाज में खास महत्व वाला बनाता है जिसे लोगों द्वारा भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
जियांश नाम के मतलब दीर्घायु,जीवन का हिस्सा,साहसी और ज्ञान से भरा हुआ का प्रभाव जियांश नाम के व्यक्तियों के स्वभाव और व्यक्तित्व में देखने को मिलता है साथ ही इसकी झलक जियांश नाम के व्यक्तियों के व्यवहार में भी देख सकते है। जियांश नाम का मतलब जानने के बाद जियांश नाम की राशि और शुभ अंक जानने के लिए लेख को पूरा पढ़ें।
जियांश नाम की राशि
जियांश नाम की राशि मकर होती है यही कारण है की जियांश नाम के व्यक्तियों के लिए भगवान शनि देव और हनुमान आराध्य होते है एवं शनि ग्रह स्वामी होता है। मकर राशि के जातक होने के कारण जियांश नाम के व्यक्ति स्वार्थी होने के साथ साथ बातों को छुपाने वाले भी होते है लेकिन शनि ग्रह का प्रभाव होने से यह न्याय प्रिय और मेहनती होते है इसलिए इन्हें आसानी से सफलता मिलने पर परेशानी होती है क्योंकि इन्हें परिश्रम करना अच्छा लगता है।
जियांश नाम के व्यक्ति काफी अनुशासित भी होते है और अपने जीवन के हर कर्तव्य का पालन करने वाले जिम्मेदार नागरिक होते है। इनके अंदर अपने धर्म के प्रति गहरी भावना होती है जिससे यह अपने धर्म का अच्छी तरह से पालन करते है। जियांश नाम के व्यक्ति अपने जीवनकाल के दौरान दन्त रोग,बुखार,सिर दर्द,मलेरिया,चर्म रोग,हड्डियों और कई मौसमी बीमारियों से ग्रसित हो सकते है लेकिन सेहत के प्रति आपको हमेशा तरोताजा रखेगी।
जियांश नाम का शुभ अंक
जियांश नाम के व्यक्तियों की राशि मकर होने के कारण जियांश नाम का शुभ अंक 8 होता है जिससे यह महत्वकांशी और परिश्रमी होते है इन्हें आसानी से सफल होना पसंद नहीं होता है क्योंकि यह बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते है जिससे कार्यस्थल पर भी अपनी छाप छोड़कर अपने साथियो को हैरान कर देते है इसके अलावा किसी भी कार्य को करने से पहले उसके परिणाम अच्छी तरह जान लेते है इसलिए जब किसी को काम करने की ठान लेते है तो उसे पूरा करके ही दम लेते है
अपने काम के प्रति ईमानदारी,समर्पण और सतर्कता इन्हें काफी अच्छा प्रबंधक बनाती है। जियांश नाम के व्यक्ति अपनी मेहनत और एकाग्रता से आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लेते है इसलिए इनके परिवेश में इनकी काफी प्रसंशा भी होती है लेकिन यह कभी भी अपनी भावनाएँ प्रकट नहीं कर पाते है।
जियांश नाम के व्यक्तियों का स्वभाव और व्यक्तित्व
जियांश नाम के व्यक्तियों का स्वभाव शांत,क्रोधित,दृढ़ संकल्पी,विश्वसनीय और नरम होने के साथ साथ ईमानदार,न्यायप्रिय,स्वार्थी,व्यवहारिक और आकर्ष्क व्यक्तित्व वाले होते है। इन्हें परिवार और दोस्तों के साथ घूमना,फिरना और समय बिताना पसंद होता है साथ ही यह अपनी परिवार की सभी परंपराए निभाते है और इनका हँसमुख व विनोदी स्वभाव काफी अच्छा मित्र भी बनाता है लेकिन जब आप इन्हें देखेंगे तो यह आपको सख्त और अहंकारी लगेंगे परन्तु इनसे मित्रता करने के पश्चात आपको इनका असली रूप देखने को मिलता है।
मकर राशि के जातक होने के कारण जियांश नाम के व्यक्ति काफी अच्छे प्रेमी होते है लेकिन इनका दिल जीत पाना बेहद कठिन होता है अगर इनका जीवनसाथी इनका दिल जीत लेता है तो यह उसके प्रति पूरी समर्पित और वफादार हो जाते है। यह बातों से कम और अपने काम से ज्यादा भावनाओं को व्यक्त करते है यही कारण है की यह अपने सभी संबंधो को पूरी वफादारी से निभाते है।
जियांश नाम के लड़को के गुण
- यह काफी मेहनती और न्याय प्रिय होते है,
- यह व्यवहारिक और अनुशासित जीवन व्यतीत करते है,
- यह अपने काम के प्रति समर्पित और ईमानदार होते है।
जियांश नाम के लड़कों की कमजोरी
- यह क्रोधित होने पर अपना नियंत्रण खो देते है,
- यह कई बार स्वार्थी भी हो जाते है,
- जीवनसाथी के लिए इनका दिल जीत पाना बेहद कठिन होता है।
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको जियांश नाम का मतलब,राशि और स्वभाव के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। इसके अलावा भी आपको अगर पलक नाम से संबधित कोई जानकारी प्राप्त करनी है या अपने नाम के बारे में जानना चाहते है तो Comment Box में अवश्य बताए।
दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।
दोस्तों यह लेख जियांश नाम का मतलब,राशि,शुभ अंक और स्वभाव के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।
FAQ
जियांश नाम का मतलब क्या है ?
जियांश नाम का मतलब दीर्घायु,जीवन का हिस्सा,साहसी और ज्ञान से भरा हुआ है।
जियांश नाम की राशि क्या है ?
जियांश नाम की राशि मकर है।
जियांश नाम के लिए शुभ रत्न कौनसा है ?
जियांश नाम के लिए शुभ रत्न गार्नेट होता है।
जियांश नाम के व्यक्तियों के लिए शुभ दिन कौनसा है ?
जियांश नाम के व्यक्तियों के लिए शुभ दिन मंगलवार,शनिवार है।
जियांश नाम के व्यक्ति कौनसे कार्यों में सफल हो सकते है ?
जियांश नाम के व्यक्ति रिपेयरिंग, कम्प्यूटर, सिविल इंजीनियर, तकनीक,आर्किटेक्ट, वास्तु विज्ञानी, व्यापार,गुप्त विद्याओं के जानकार, वैज्ञानिक, इंटरनेट,रिसर्चर आदि कार्यों में सफल हो सकते है।
जियांश नाम के लड़के कैसे होते है ?
जियांश नाम के लड़के मेहनती,विश्वसनीय,विनम्र,स्वार्थी,दृढ़ संकल्पी और धार्मिक होते है।
जिं अक्षर से लड़को और लड़कियों के नाम
- जिगनेश
- जितेंद्र
- जिज्ञांशु
- जियान
- जिज्ञासा
- जीवन
- जिंदल
- जीवांश
- जीते
- जीवराज
Post a Comment