नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम आपके Vabby Shayari हिंदी में लेकर आये है vabby731 नाम से इंस्टाग्राम पर अपनी शानदार और धमाकेदार शायरी डालने वाले Vabby भाई इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी लोकप्रिय शायर है। इनका सही नाम Vishal Bhudrayan लेकिन इनकी शायरी सुनने वाले और इन्हें फॉलो करने वाले इन्हें vabby भाई के नाम से जानते है
इन्होंने शायरी की शुरआत @Therealistcdice से की थी लेकिन धीरे धीरे इनकी शायरी के बोलने का अंदाज ने लोगों को काफी प्रभावित किया जिसके पश्चात लोग इनकी अलग अलग शायरी खोजने लगे उसी प्रकार आप भी vabby shayari written या vabby shayari in hindi गूगल पर सर्च करके इस लेख तक पहुंचे होंगे दोस्तों इस लेख में vabby shayari status, vabby attitude shayari बताई गयी है जिससे आप अपने पसंदीदा शायर की शायरिया पढ़ सकते है और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है
Vabby Shayari In Hindi Text
इश्क मुकम्मल नहीं गरीबी का,
चलो हम भी मान लेते हैं,
तुम अपने बाप की पगड़ी संभालो,
हम अपना घर संभालते हैं।।
कड़वे शब्द कड़वा किरदार,
मीठी नहीं जुबान हमारी,
यहां सिर्फ खुद्दारी मिलेगी,
मतलब कि नहीं दुकान हमारी।।
जब बात सही में बात गलत जोड़ी जाती है,
फिर हर कारनामे में एक निशानी छोड़ी जाती है,
और फिर सामने वाले का सब कुछ बाद में,
हमारे उसूल में सबसे पहले अकड़ तोड़ जाती है।।
यारों की यारी का मान रखा,
चाहे गिनती के ज्यादा हो या थोड़े,
बाकी तुम जो मर्जी कह लो,
पर लड़की के पीछे कभी यार नहीं छोड़े।।
बदलते चेहरे बदलते किरदार,
एक बात कहलवा गए मुझसे,
मैंने देखी है वफादारी उसकी,
कुत्ते बढ़िया है उससे।।
यह कैसे-कैसे मोड़ आए हैं जिंदगी में,
दिल लगाने और टूटने आम हो चुके हैं,
और बुढ़ापे में लवर्स के नेता ना बन जाए,
हम जवानी में इतने बदनाम हो चुके हैं।।
हाल बेहाल है फिर भी बढ़िया गिन लो,
वक्त जो सिखा रहा है इसकी घड़ियां गिन लो,
और मेरा सब कुछ मेहनत का है कुछ भी बेईमानी का नहीं,
अगर यकीन नहीं तो मेरी घर की कड़ियां गिन लो।।
किसी के ज्यादा करीब जाने से,
सिर से भरोसे का भूत उतरता नहीं है,
और धोखा मिलना भी जरूरी है जनाब,
नहीं तो इंसान सुधरता नहीं है।।
किसी को तोड़ना हो या जोड़ना हो,
कल पर नहीं छोड़ते आज करते हैं,
दिमाग मत लगा छोटे,
हम तो लोगों के दिलों पर राज करते हैं।।
समझने में उतना ही टेढ़ा हूं,
दिखने में जितना आसान लगता हूं,
मुझे दुनियादारी से मतलब नहीं,
मैं खुद में इतना बिजी रहता हूं।।
अपने होठों को तुम्हारे माथे तक भी लाना है मुझे,
और अपने हाथों को तुम्हारे चेहरे पर भी फिसलाना है मुझे,
बस अब जल्दी से प्यारी पप्पी दे दे,
तुम्हारी सासू मां बुला रही है फिर घर भी जाना है मुझे।।
Vabby Shayari Status
कभी दूर कभी पास,
कभी बढ़िया कभी बकवास,
अबे क्या चाहते हो यह बताओ,
और अगर ऐसे रिश्ते निभाने है तो जो किसी और से निभाओ ।।
हवाबाजी की भी हद होती है,
और लंगड़े भी पैर उठाने की बात करते हैं,
औकात में मक्खियां लगी पड़ी और हमें उड़ाने की बात करते हैं।।
वारदात से नहीं जनाब,
मैं तो भला करने से डरता हूं,
कुछ पेंडिंग हो तो बताना,
मैं हिसाब बहुत अच्छा करता हूं।।
आने वाले आओ और जाने वाले जाओ,
खाने की और भी चीजें हैं,
बस मेरा दिमाग मत खाओ।।
तुझे गांव वाले अच्छे नहीं लगते,
तो तेरी पसंद ही बेकार है,
पनीर सबको नहीं मिलता,
तेरी किस्मत में वही टिंडे अचार है।।
मौसम रंगीन नजारा रंगीन, और
हमें इसमें रगांने की जिद मत करो,
हमें चडगई तो सबकी उतार देंगे,
हमें पिलाने की जिद मत करो।।
सच्च मुंह पर बोला जाता है,
तुम तो पीठ पर छुरी चलाते हो,
दुनिया बदलती है और दुनिया में तुम भी आते हो।।
अब कोई आए या कोई जाए फर्क नहीं पड़ता,
कोई निभाएं ना निभाए फर्क नहीं पड़ता,
अब तो खुद को ही गुनहगार खुद को ही सुबुत कर लिया है,
साला पत्थर भी टकरा जाए ना छोटे खुद को इतना मजबूत कर लिया है।।
उस होने से ना होना अच्छा कि,
जबरदस्ती किसी का होना पड़े और
किसी को मैं इतना करीब आने नहीं देता कि,
उसके जाने से मुझे रोना पड़े।।
Vabby Shayari Status Download
यह मोहब्बत का तीर हम पर भी चलाया जाए,
इस खतरे को हमसे भी मिलवाया जाए,
सुना है बहुत नशा है इसमें,
तो फिर तेरी आंखों का जाम हमें भी पिलाया जाए।।
अपना गांव तो टॉप है पगली,और
अपना भाईचारा लाजवाब है, और
वहां तो लोग क्या अच्छे मिलेंगे,
तेरे शहर की तो हवा भी खराब है।।
जेब में तजुर्बा भी है,
मैं हर वक्त केश नहीं भरता,
हमारी गिनती अमीरों में नहीं होती, और
हमारे जितनी कोई ऐश ही नहीं करता ।।
हम जीन यारों में बैठते हैं,
वह मुसीबतों में पैर पीछे नहीं हटाते, और
अपना एक स्टैंड है पगली,
हर महफिल में हम नहीं जाते।।
बोली चाहे जैसी भी हो,
उसूलों वाला नहीं बिकेगा,
शुरुआत में तो सब अच्छे लगते हैं,
देखते हैं आखिर में कौन टिकेगा।।
क्या शानदार दिखावा है,
इतना बेहतरीन और झूठा हक जताती हो,
थोड़ी तो शर्म कर लो,
70 जगह मुंह मार के खुद को मेरा बताती हो।।
शायद मेरे हुनर से वाकिफ नहीं है,
कोई बात नहीं वाकिफ करा दिया जाएगा,
आज मेरे खिलाफ बोले हैं कुछ लोग,
कल इनको निपटा दिया जाएगा।।
खुद पर शर्म भी हम करेंगे,
खुद पर नाज भी हम करेंगे,
जिनको हमसे दिक्कत है,
उनका इलाज भी हम खुद करेंगे।।
यू दूसरों की थाली में क्या झांकता है,
तुझ में दम है तो अपने दम पर बरकत कर, और
यूं चार लोगों में बैठकर चार लोगों की चुगली करता है,
अबे कोई तो मर्दों वाली हरकत कर।।
कुछ रिश्तो को वक्त गुजारने की खुराक बना रखा है लोगों ने,
खुली सोच और बंद कमरों में मोहब्बत को मजाक बना रखा है लोगों ने।।
उस खास की जगह से,
तुम अनजान में मिला दिए गए हो,
तुम इग्नोर नहीं किए जा रहे,
तुम भुला दिए गए हो।।
महफिलों में हम भी बैठते हैं,
पर हमारे हिस्से में मेहनत के जाम आते हैं,
और एक बात बोलूंगा हमेशा याद रखना,
तारीफ से ज्यादा ताने काम आते हैं।।
Vabby Shayari Lyrics
मैं देसी बंदा देसी लुक,
तू हद से ज्यादा गोरी है,
जाकर अपनी रील बना ले,
मेरे पास क्यों पागल हो रही है।।
वाइब मैच हुई तो देखेंगे,
यू मुंह उठा के साथ नहीं जाने वाला,
थोड़ा ज्ञान ले मेरे बारे में जान लेना,
मैं इतनी जल्दी हाथ नहीं आने वाला।।
हम नाम नाम के नहीं रखते दोस्त,
निभाने में हाथ उठाना भी पड़ता है और हाथ मिलाना भी पड़ता है,और
दोस्ती यूं ही नहीं चलती,
एक फोन पर बुलाने के लिए एक फोन पर जाना भी पड़ता है।।
जिसका मुझ में जवाब नहीं,
वो सवाल भी मुझ पर उठाया गया है,
मैं मतलबी था नहीं,
मुझे मतलबी बनाया गया है
गांव वालों को हल्के में ले रही,
थोड़े दिन रुक तेरा शहर हिला देंगे,
वह तो थोड़ा भाईचारे में बिजी है मैडम,
वरना तेरे जैसे सिर दबाने बिठा देंगे हम।।
दिल खोलकर दान किया,
जहां दिल नहीं माना वहां ₹10 भी दिया नहीं, और
ऊपर वाले ने इतनी तो बक्शीश रखी है,
एहसान हमेशा करें हैं एहसान लिए नहीं।।
हल्का फुल्का काम बच्चों का,
चांस रोमांस पूरा चंगे लेना,और
लकी अनलकी तुम बनो,
अपना तो काम है किस्मत से पंगा लेना।।
कोई दौलत मांगे तो कोई शोहरत मांगे,
कोई मांगे भगवान से आराम,
भगवान ने हमें ब्लैक लिस्ट कर दिया कि,
हमने तुझे इतना मांगा सुबह और शाम।।
तुम हमारे हो हमें यकीन नहीं होता,
यार सपना इतना बेहतरीन नहीं होता,
हमने भी एक से एक देखी है,
यार तुम्हारे जितना कोई हंसी नहीं होता।।
तजुर्बे बहुत दिये है जिंदगी ने,
मगर मिजाज हमारा बच्चा रहेगा,
और हम एक तरफा कब तक निभाएंगे,
कभी तुम्हारा भी फोन आए तो अच्छा रहेगा।।
1 दिन खामोश कर देता है वो,
जो कभी आज-माता है धीरे-धीरे,
किसी एक से नफरत कैसे कर लूं,
हर कोई रंग दिखाता है धीरे-धीरे।।
तेरे हिस्से का वक्त कहीं और बांट कर जाएगा,
तू जिसको ज्यादा अहमियत देगा तेरा वही काटकर जाएगा।।
तेरी दौलत तेरी शोहरत सब फिजूल है,
अगर तु मुझे समझने के काबिल नहीं है,और
तेरे भेजे हुए तोहफे कि मुझे कोई खुशी नहीं है,
अगर तू मेरी खुशियों में ही शामिल नहीं है।।
Vabby Shayari Written
उससे काफी बेहतर होगी तुम्हारी,
जो जिंदगी आज तक हमने जी होगी,
वक्त और पसीना पानी की तरह बह रहा है,
तो फिर सोच कर देखो तैयारी किस मंजिल की होगी।।
वो तो टेंशन है जनाब,
जहां अंदर भरी तिजोरी और बाहर पहरे मिले,
असली सुख वह है जहां अपने बैठे और सब के चेहरे हंसते हुए मिले,
मेरा जीने का तरीका वह है,
जो हर किसी को नहीं आता,
और ऊपर तो दूर की बात है,
मैं खुद पर तरस नहीं खाता।।
मेहनत का फल देगा ऊपर वाला,
तो किसी को जी जी क्यों कहना,
जब यहां तक अपने दम पर आ गए,
तो फिर क्यों किसी के भरोसे रहना।।
बात सीधी कहूंगा ना कहूंगा घुमा फिराकर,
जिसमें मां-बाप का सिर झुक जाए,
क्या करेंगे ऐसी दौलत कमा कर।।
सब मतलब के चेले हैं,
कोई साफ नियत की मूरत नहीं है,
मैं सही हूं मैं जानता हूं,
मुझे किसी को प्रूफ देने की जरूरत नहीं है।।
बिगड़ गए तो बिगड़ गए,
अब नहीं सुधर सकते,
और हमारी बराबरी वो भी तुम,
कई जन्म भी नहीं कर सकते।।
हमसे दूर रहो या हमारे साथ रहो,
हमेशा अपनी औकात में रहो।।
ना दुआ ना पैसा काम आएगा,
जब हमारी दुश्मनी में तुम्हारा नाम आएगा।।
किसी की जुबान तो किसी के जज्बात नहीं संभलते,
इसीलिए बनावटी रिश्ते ज्यादा दिन नहीं चलते हैं।।
भले ही जेब खाली हो,
लुटाने में ईमान तक दे देंगे,
यह मेरी दोस्ती का उसूल है दोस्त,
तू दिल से निभाने वाला बंद हम अपनी जान तक दे देंगे।।
जिनसे अपनी यारी है,
वहां रोना नहीं जात पात का,
घर परिवार सब राजी,
सिर पर हाथ है भोलेनाथ का।।
शांतिप्रिय आदमी हूं,
कोई भंग करेगा तो रास्ते से हटवा दूंगा,
छोटे से फैसले पर सर कटवा दूंगा,
अगर बात मेरे म्यार पर आयी तो बड़ों बड़ों से धूल चटा दूंगा।।
वह गुस्सा भी दिखाती है,
फिर बाद में शर्माती है,
वह छूना भी नहीं चाहती,
और हाथ भी लगाती है।।
दुनियादारी क्या है,
स्वागत है जनाब मतलब के मेले में,
जो दुनिया के सामने हंसते हैं,
वो हीं रोते हैं अकेले में।।
उम्मीद है दोस्तों आपको इस लेख में बताई गयी vabby shayari in hindi पसंद आयी गयी है Vabby भाई की vabby attitude shayari,vabby shayari status सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती है साथ ही इनका अंदाज भी लोगों को बेहद पसंद आता है इसके अलावा आपको किस शायर की शायरी उनका कमेंट बॉक्स में जरूर बताए उनकी शायरी और स्टेटस भी हम आपके साथ साझा करेंगे।
दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।
दोस्तों यह लेख vabby shayari in hindi अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।
Post a Comment