अ अक्षर से लड़कों के नाम | A Akshar Se Ladko Ke Naam | हिंदी में

अ अक्षर से लड़को के नाम दोस्तों अगर आपके घर पर भी नए मेहमान का आगमन हुआ है जिसके लिए आप अ से लड़को के नाम की तलाश कर रहे है तो लेख को पूरा जरूर पढ़ें। भारतवर्ष में प्राचीन काल से ही बच्चे का नामकरण करने की प्रक्रिया है इसी कारण जब भी परिवार में नए मेहमान के आने की खबर मिलती है हर कोई बच्चे के लिए नाम ढूँढने लगता है जो बच्चे को जीवन में नई पहचान दिलाने में भी सहायता करता है। इसके अलावा आज के आधुनिक और फैशन भरे जमाने में हर कोई अपने बच्चे के लिए आकर्ष्क और स्टाइलिश नाम की तलाश करता है। 

माता पिता को अपने बच्चे अ से लड़को के नाम तलाशते समय सावधानी रखनी चाहिए क्योंकि बच्चे के नाम उसके जीवन पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से काफी प्रभाव पड़ता है साथ ही नाम के पहले अक्षर में सबसे ज्यादा ऊर्जा होती है जिसका असर जिंदगी के हर पल में देखने को मिलता है। हिन्दू धर्म में नाम के पहले अक्षर के आधार पर ही बच्चे के जीवन में आने वाली चुनौतियों,मुश्किलों और सफलताओं का अध्ययन किया जाता है इतना ही नहीं अ अक्षर से शुरू होने वाले लड़कों के नाम पहले अक्षर से बच्चे की मेहनत और आलसीपन के बारे में भी काफी जानकारी देखने को मिलती है। अगर आप माता पिता है और अपने बच्चे के लिए अ से लड़के का नाम तलाश कर रहे तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

अ से लड़कों का नाम

 

A Akshar Se Ladko Ke Naam



निम्न सूचि में अ से शुरू होने वाले लड़कों के नाम से जुडी सुचना बताई गयी है जिसमें अ अक्षर से लड़को के नाम के साथ साथ उनके मतलब के बारे में बताया गया है आप अपने बच्चे के लिए अच्छा सा नाम ढूँढ सकते है और उस नाम को कमेंट बॉक्स में भी जरूर बताए। 


'से लड़कियों के नाम

नाम का मतलब

     अनमोल

अमूल्य, कीमती

अंकित

विजय प्राप्त की,प्रतिष्ठित, बाहर

अभिजीत

महान, समझदार, विजय,भगवान कृष्ण

अभिनन्दन

बधाई, स्वागत, तारीफ़ के काबिल,सुंदर, आकर्षक

अक्षय

अविनाशी, अनंत, अमर,

अक्षर

भगवान शिव, अविनाशी,

अर्जित

प्राप्त करना, संगृहीत,

अरुण

सूर्य, आवेशपूर्ण,उगते सूरज के लाल चमक

अजीत

सफल, जिसे हराया न जा सके,अपराजेय, अजेय

अतुल

अत्यधिक, बहुत ज्यादा,अद्वितीय,

अनंत

जिसका कोई अंत न हो, पृथ्वी, विष्णु, शिवा,शाश्वत, धर्मी

अमन

शांति, सुरक्षा,प्रसार, विश्वास

अवतार


नीचे उतरने की क्रिया, देवी देवता द्वारा का जन्म लेना, विशिष्ट व्यक्ति,पवित्र अवतार

अनुज

छोटे भाई,गणेश जी

अभय

निर्भय, धर्म का पुत्र,निडर

अश्विन

सूर्य और संजना के जुड़वां बेटों से प्रेरित, घोड़े पर सवार,एक हिंदू महीना

आशीष

आशीर्वाद जैसे माता पिता का आशीर्वाद,भगवान की कृपा, दया

आदर्श

सूर्य, सिद्धांत, विश्वास,प्रतिमान, पराकाष्ठागत रूप, नमूना ,श्रेष्ठतम

अजय

जो जिता हुआ है जिसे जितना संभव नहीं हो,सफलता

आकाश

उदारता,अम्बर और गगन

आलोक

प्रकाश, रोशनी जैसे सूर्य का प्रकाश

अमित

‌‌‌बेहद ,अत्यधिक,अनंत, अद्वितीय, अतुलनीय प्रभु

अमृत

अमृत एक प्रकार का पवित्र औषधी जो अमर बना सकता है,एक दुर्लभ पेय जो अमरत्व देता है

आनंद

उल्लास, खुशी, हर्ष ,मन की खुशी, सद्भाव

अनिरुद्ध

व्यवधान-रहित ,जिसमे किसी प्रकार का गतिरोध नहीं हो,असीम अजेय, विजयी, निर्विरोध

आदित्य

‌‌‌सूर्य ,देवता,प्रभु सूर्य

अनुपम

उपमारहित, सर्वोत्तम, बेजोड़,अतुलनीय, अद्वितीय, विशेष

अर्जुन

‌‌‌महाभारत का एक पात्र,निष्पक्ष, खुले दिमाग, शुद्ध, शानदार

अरिहंत

जिसका अहंकार नष्ट हो गया हो,

अरविन्द

प्यार , लोटस, शुभ, सुंदर,कमल

आशुतोष

तुरंत प्रसन्न होनेवाला,संतुष्ट, खुशी,

अखिलेश

जिसका विनाश नहीं होता है जो अमर है,अविनाशी, अमर, ब्रह्मांड का स्वामी

अरिजीत

शत्रु को परास्त करने वाला,कृष्ण और सुभद्रा के पुत्र,

अशोक

दुःख के बिना,मौर्य वंश के एक राजा

अबीर

रंग,खुशबू

अमिताभ

असीम वैभव वाला, तेजस्वी, कांतिमय

अभिलाष

तमन्ना जैसे कुछ करने की अभिलाषा,इच्छा, स्नेह

अजिंक्य

जिसको कभी भी पराजित नहीं किया जा सकता हो,अजेय, सर्वोच्च

अर्पित

दान करने के लिए, देने के लिए, पेशकश

अभिषेक

  अनुष्ठान, शुद्धि, दूध का शॉवर


निष्कर्ष

 

उम्मीद है दोस्तों आपने लेख पूरा पढ़ा होगा और आपको न अक्षर वाले नाम के बारे में जानकारी मिली होगी और आप अपनी बेटी को वे नाम देकर उसकी एक अलग पहचान बना सकते है और जितना नाम आकर्ष्क होगा उतने ही लोग उसकी तरफ आकर्षित भी होंगे। इस सूचि के अलावा भी अगर आपको अपनी बेटी के लिए नाम नहीं मिल रहा है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए आपको और भी ज्यादा न से लड़को के नाम बताने का प्रयास करेँगे।

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख न से लड़को के नाम के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।


यह भी पढ़ें 


Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now