व अक्षर से लड़कों के नाम | व से शुरू होने वाले नाम | जाने हिंदी में

व अक्षर से लड़कों के नाम | व से शुरू होने वाले नाम | जाने हिंदी में

नमस्कार दोस्तों अगर आपके घर भी नए मेहमान का आगमन हुआ है जिसके लिए आप व से लड़कों के नाम तलाश रहे है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े। दोस्तों भारत में सदियों से नामकरण की परंपरा चली आ रही इसी तरह किसी परिवार में जब बच्चे का जन्म होता है तो हिन्दू रीती रिवाजों अनुसार ज्योतिष या पंडित द्धारा उस बच्चे के नामकरण का पहला अक्षर निर्धारित किया जाता है जो बच्चे की राशि और नक्षत्र के अनुसार सटीक बैठता हो। इसके पश्चात अगर बच्चे के नाम का पहला अक्षर व होता है तो माता पिता और परिवार के लोगों द्धारा बच्चे के लिए व अक्षर से नाम ढूढ़े जाते है। 

बच्चे का नाम उसके जीवन की पहचान होती है पूरी दुनिया उसे नाम से ही जानती है इसलिए अपने बच्चे के लिए व से लड़के का नाम तलाश रहे माता पिता उसे ऐसा नाम दें जो हर किसी पसंद आए और आकर्षित करें। इसके अलावा बच्चे के नाम का प्रभाव उसके व्यवहार और स्वभाव में भी देखने को मिलता है और इससे उसके जीवन पर कई सकारत्मक और नकारत्मक प्रभाव भी पड़ते है। अगर आप अपने बच्चे के लिए व अक्षर से लड़के नाम जानना चाहते है तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

व अक्षर से लड़कों का नाम 


व अक्षर से लड़कों के नाम



इस लेख में आपको व से लड़कों के नाम और उनके मतलब के बारे में बताया गया है साथ ही यहाँ नए पुराने आधुनिक और परंपरागत नामों के बारे में बताया गया है इनमें से आपको जो भी नाम पसंद आये उसे आप अपने बच्चे को दें सकते है इसके अलावा उसे कमेंट बॉक्स में भी जरूर बताए। 


'से लड़कियों के नाम

नाम का मतलब

विनायक

भगवान गणेश, गणो के नायक, अग्रपूज्य देवता,शक्ति से भरपूर

विशाल

भव्य, शानदार, अद्भुत,बड़ा, शक्तिमान,विशाल, व्यापक, महान, पर्याप्त

विकास

बढ़ना, वृद्धि होना,प्रगति, उन्नति,विस्तार, प्रकाश

विनीत

प्रशिक्षित, जिसमें नम्रता हो,ज्ञान, शुक्र

वरुण

अनंत, जल के देव,पानी का स्वामी, नेपच्यून, आकाश,पश्चिम दिशा का अधिपति 

वैभव

समृद्धि, भाग्यशाली, बुद्धि,सुख,बिजली, श्रेष्ठता

विजय

जीत, शक्ति का प्रदर्शन 

विपुल

बड़े, व्यापक, कई,बहुत सारे, बहुतायत, शक्तिशाली

वेदांत

संपूर्ण वेद, जिसे वेदों का पूरा ज्ञान हो,शास्त्र,हिंदू दर्शन

वीरांश 

साहस, योद्धा,मजबूत

विश्वजीत

विश्व को जीतनेवाला, शक्तिशाली,दुनिया के विजेता

विहान

सुबह, सवेरे,भोर,

विशेष

असाधारण, सीमित, विशिष्ट,महत्वपूर्ण, जरूरी,सबसे अच्छा

वेदांश

वेदों का अंश, ज्ञान का सागर,वेद का हिस्सा

वैष्णव

भगवान विष्णु का प्रिय, भक्त

विपिन

शानदार, समर्थक, प्रकृति,वन,

विनोद

खुशी, हँसाने वाला,जिससे मन बहल जाये, हास्य से भरा हुआ,मजाक

विराज

राजा, शासक,शानदार,ब्राह्मण में सबसे बड़ा, राजा , प्रत्यारोपण,सूर्य या राजा

वीर

बहादुर, साहसी,बिजली, गर्जन

विजेंदर

विजयी, बहादुरी के भगवान,

वीरेंद्र

वीर, श्रेष्ठ, नायकों का प्रधान,वीरों के देव, शक्ति से भरपूर,इन्द्रदेव के नाम

वल्लभ

प्यारा, पहला बेटा,सबसे पहले, चरवाहे, प्रेमी

वैकुण्ठ

पवित्र स्थल, पूजनीय,भगवान विष्णु

विश्वनाथ

ब्रह्मांड के भगवान, विश्व के स्वामी,प्रभु, ब्रह्मांड के राजा

विरेन

शक्ति का राजा, सशक्त,योद्धाओं का स्वामी

वेदप्रकाश

वेदों का प्रकाश, वैदिक ज्ञान का प्रकाश,

विवेकानंद

ज्ञान में आनन्दित होना,खुशी

विवान

जीवंत, उगते सूर्य की किरणें,कृष्ण भगवान,जीवन से भरा

विभूति

महान व्यक्तित्व, देवी लक्ष्मी का एक अवतार,माथे पर लगाना

विभोर

आनंदित, मग्न,प्रसन्न,उन्मादपूर्ण

वंदन

प्रणाम, अभिवादन,पूजा, प्रशंसा

विक्रांत

साहस, बल,बहादुर योद्धा, विजयी, प्रतापी

विवेक

सोचने-समझने की शक्ति या ज्ञान, गौरव, भेदभाव,बुद्धि, जागरुक्ता,ज्ञान, कारण

विक्रम

वीर, वीरतापूर्ण,वीरता, पराक्रम

विभूषण

भव्य, सुंदर

विश्वास

भरोसा, आस्था

विदुर

बुद्धिमान, भगवान कृष्ण के एक दोस्त

वनराज

जंगल, जंगल के राजा शेर

वंश

बेंत, बांस, रीढ़ की हड्डी

वसंत

बसंत के मौसम, खुश, अमीर, उदार



निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपने लेख पूरा पढ़ा होगा और आपको व अक्षर वाले नाम के बारे में जानकारी मिली होगी और आप अपनी बेटी को वे नाम देकर उसकी एक अलग पहचान बना सकते है और जितना नाम आकर्ष्क होगा उतने ही लोग उसकी तरफ आकर्षित भी होंगे। इस सूचि के अलावा भी अगर आपको अपनी बेटी के लिए नाम नहीं मिल रहा है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए आपको और भी ज्यादा अ से लड़कियों के नाम बताने का प्रयास करेँगे। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ। 

दोस्तों यह लेख व अक्षर वाले नाम के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने