राघव नाम का मतलब,राशि,स्वभाव और शुभ अंक जाने हिंदी में

राघव नाम का मतलब,राशि,स्वभाव और शुभ अंक जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें,दोस्तों भारत में हर माता पिता बच्चे के जन्म के पश्चात ही उसके लिए अच्छे से नाम की तलाश करना शुरू कर देते है और राघव सुनकर हर माता पिता अपने बच्चे को यह नाम देना पसंद करते है क्योंकि राघव भगवान श्री राम का भी अन्य नाम है। 

राघव नाम सरल और सुंदर होने के कारण इसे समाज और परिवार में भी काफी पसंद किया जाता है। कई माता पिता भगवान राम से प्रेरित होकर भी अपने बच्चे का नाम राघव रखते है तो कई अपने आस पास के सम्माननीय और प्रसिद्ध के आधार पर भी अपने बच्चे का नाम राघव रखते है। अगर आप अभी अभी माता पिता बने है और अपने बच्चे का नाम राघव रखने वाले है या आपका नाम राघव है तो इस लेख को पूरा पढ़कर राघव नाम का मतलब,राशि और स्वभाव के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करें।


राघव नाम का मतलब


raghav name meaning



राघव नाम का मतलब भगवान राम,रामचंद्र की गोत्र और रघु के वंशज होता है अगर आप माता पिता है और अपने बच्चे का नाम राघव रखने की सोच रहे है तो आपको राघव का अर्थ भगवान राम,रामचंद्र की गोत्र और रघु के वंशज आदि के बारे में अवश्य पता होना चाहिए। राघव नाम काफी सरल होता है और राघव का मतलब भगवान राम,रामचंद्र की गोत्र और रघु के वंशज इस नाम को और भी ज्यादा सुंदर बनाते है।

राघव नाम को हिन्दू धर्म के शास्त्रों और वेदों के अनुसार भी काफी अच्छा माना जाता है और इसके मतलब भगवान राम,रामचंद्र की गोत्र और रघु के वंशज आदि के गुण बच्चे के अंदर भी देखने को मिलते है। यदि आप अपने बच्चे का नाम राघव रखने वाले है या आपका नाम राघव है तो आप राघव नाम का मतलब भगवान राम,रामचंद्र की गोत्र और रघु के वंशज आदि का प्रभाव राघव नाम के व्यक्तियों के व्यक्तित्व और स्वभाव पर भी देख सकते है। राघव नाम की राशि और स्वभाव के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

राघव नाम की राशि


राघव नाम की राशि तुला होती है जिस कारण इनका स्वामी शुक्र ग्रह और कुलस्वामिनी आराध्य होती है तुला राशि के जातक होने के कारण राघव नाम के व्यक्ति हंसहमुख प्रवृति वाले व्यवहारशील और कुशल नीति वाले है यह किसी भी परिस्थिति में अपना नियंत्रण नहीं खोते है बल्कि टकराव से बचकर शांतिपूर्वक विवाद को सुलझाना पसंद करते है। 

राघव नाम के व्यक्ति समाज से जुड़े कार्य को करना पसंद करते है जिससे इनकी सामाजिक छवि भी काफी अच्छी होती है। राघव नाम के व्यक्ति अपने जीवन यात्रा के दौरान पीठदर्द,दृष्टि दोष,चरम रोग,किडनी और बुखार जैसी बीमारियों से ग्रसित हो सकते है।

राघव नाम का शुभ अंक


राघव नाम की राशि तुला होने से राघव का लकी नंबर 6 होता है जिससे कलात्मक और घूमने के काफी शौकीन होते है,यह न्यायप्रिय इंसान होते है और किसी प्रकार की विवाद पूर्ण स्तिथि को सिर्फ बातों से सुलझा लेते है। राघव नाम के व्यक्ति जहाँ पर भी काम करते है वहाँ पर सहकर्मियों के साथ मिलजुल कर रहते है और अपनी मित्रमंडली का विस्तार करते रहते है 

इस कारण इन्हें अकेले काम करना भी रास नहीं आता है और जब कोई इनके साथ काम करता है तो इनका प्रदर्शन काफी अच्छा होता है। यह काम के साथ साथ स्व्छताप्रेमी भी होते है इसलिए आस पास गंदगी इन्हे बिलकुल पसंद नहीं होती है। राघव नाम के व्यक्ति अपनी मेहनत से काफी धन अर्जित करते है इसलिए इनके पास धन की कोई कमी नहीं रहती है।

राघव नाम के व्यक्तियों का स्वभाव और व्यक्तित्व


राघव नाम के व्यक्ति संतुलित,धैर्यवान और स्वार्थी स्वभाव के होते है और इनका दर्शनीय,न्यायप्रिय,खूबसूरत और आकर्ष्क व्यक्तित्व होता है। यह किसी भी कार्य को करने से पहले दूर की सोचते है और जब परिस्थितियाँ इनके विपरीत होती है तो यह अपना मन बदल लेते है। यह अपने परिवार के लिए सबकुछ करने को तैयार रहते है और अपने परिवार के साथ समय बिताना भी इन्हें काफी पसंद होता है 

इसके अलावा यह काफी अच्छे मित्र भी होते है अपने दोस्त की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है। राघव नाम के व्यक्ति काफी अच्छे जीवनसाथी होते है और अपने साथी की इज्जत भी करते है और अपने साथी से भी यही अपेक्षा रखते है और जब बात ख़ुशी की आती है तो अपने साथी के प्रति पूरी तरह से समर्पित हो जाते है। इसी कारण राघव नाम के व्यक्ति अच्छा समृद्धि से भरा हुआ  जीवन व्यतीत करते है।

राघव नाम के लड़को के गुण


  • यह धैर्यशील और सयंमित व्यक्ति होते है,
  • यह अपनों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है,
  • यह बुद्धिमान और ईमानदार होते है।

राघव नाम के लड़को की कमजोरी

  • यह स्वार्थी होते है ,
  • यह किसी भी प्रकार का फैसला स्वयं नहीं लें पाते है,
  • यह किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं लेते है।

निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको राघव नाम का मतलब,राशि और स्वभाव के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। इसके अलावा भी आपको अगर रेखा से संबधित कोई जानकारी प्राप्त करनी है या अपने नाम के बारे में जानना चाहते है तो Comment Box में अवश्य बताए।

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख राघव नाम का मतलब,राशि,शुभ अंक और स्वभाव के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में  अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।

FAQ


राघव नाम की राशि क्या है ?

राघव नाम की राशि तुला होती है।

राघव नाम का मतलब क्या होता है ?

राघव नाम का मतलब भगवान राम,रामचंद्र की गोत्र और रघु के वंशज होता है।

राघव नाम के लिए शुभ रत्न कौनसा है ?

राघव नाम के लिए शुभ रत्न पुखराज/पन्ना होता है।

राघव नाम का भविष्य कौनसे कार्यों में सफल हो सकता है ?

राघव नाम का भविष्य राजनयिक, प्रशासक, इंटीरियर डिजाइनर, संगीतकार,वकील या न्यायाधीश से जुड़े कार्यो में सफल हो सकता है।

राघव नाम के लड़के कैसे होते है ?

राघव नाम के लड़के धैर्यवान,सयंमित,स्वार्थी और आकर्ष्क होते है।


र अक्षर से नाम


  1. राहुल
  2. रानी
  3. रवींन्द्र
  4. रणवीर
  5. रवीश
  6. रकुलप्रीत
  7. रजनी
  8. रवीना
  9. रितेश
  10. रितिका


Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now