ब से हिन्दू लड़कों के नाम | भ से लड़को के नाम | जाने हिंदी में

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी अपने बच्चे के लिए ब से लड़को के नाम तलाश रहे है तो आप बिलकुल सही जगह है आपको इस लेख में ब अक्षर से नए अच्छे नाम उनके मतलब के साथ जानने को मिलेंगे। दोस्तों भारत में माता पिता अपने बच्चे के नामकरण के लिए ज्योतिष पहला अक्षर आधार बनाया जाता है जो बच्चे की राशि और नक्षत्र के लिए अच्छा होता है उसी के आधार पर बच्चे का नाम रखा जाता है। ब अक्षर से उत्पन्न होने वाले नाम के सभी अक्षरों का मतलब भिन्न भिन्न्न प्रकार का होता है जो बच्चे के जीवन पर सकरात्मक और नकारत्मक प्रभाव डालते है और उसके अंदर नई ऊर्जा समाहित होती है। 

ब अक्षर से लड़कों के नाम बच्चे को समाज और परिवार में अलग पहचान दिलाते है साथ ही इससे बच्चे का स्वभाव,व्यक्तित्व और ईमानदारी आदि भी देखने को मिलती है। अगर आप माता पिता है तो अपने बच्चे के लिए ब से नाम रखने वाले है तो उसके जीवन में आने वाली सारी चुनौतियों और मुश्किलों का सामना भी पहले अक्षर से ही होता है। इसलिए अगर आप माता पिता बने है और घर में आए नए मेहमान के लिए ब से लड़को के नाम की तलाश में है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

ब से लड़को के नाम


अगर आप माता पिता है तो अपने प्यार बच्चे के निम्न सूचि में से कोई अच्छा नाम तलाश सकते है और नाम के साथ साथ उसके मतलब को भी जरूर जानें और अपने बच्चे को ऐसा नाम दें जिससे उसे जीवन भर गर्व महसूस हो साथ ही उसकी समाज में भी अलग पहचान बने। 


'से लड़कियों के नाम

नाम का मतलब

     बजरंग

शक्ति, नारंगी रंग,भगवान हनुमान का एक नाम ,

बृजेश

बृज भूमि में रहने वाले,बृज का राजा, भगवान,बृज की भूमि

बबलू

बुद्धिमान, मीठा, युवा

बनवारी

भगवान कृष्ण,मोहक, सुंदर,वृंदावन

बादल

बारिश,मेघ,आसमान, आकाश

बलदेव

शक्तिशाली, देवों जैसी शक्ति हो जिसमें,सत्ता में देवतुल्य, बलराम

बालगोपाल

बच्चे कृष्णा,शिशु कृष्णा

बब्बर

शेर, शक्तिशाली, साहसी

बद्री

उज्ज्वल रात, भगवान विष्णु के एक नाम,ईश्वर

बंसी

बांसुरी,

बमन

जिसका मन महान हो, महान व्यक्तित्व

बंकिम

वर्धमान चाँद,विवेक, बुद्धि

ब्रजमोहन

प्रकृति को आकर्षित करती है,भगवान कृष्ण, व्रज - वृंदावन

बालाजी

मज़बूत,हिंदू प्रभु वेंकटचलापथी (तिरुपति)

बलवीर

मजबूत सैनिक, शक्तिशाली,बहादुर

बांकेबिहारी

भगवान कृष्ण

बिपिन

शानदार, मुक्त,वन

बैनि

दयालु, कृपा करनेवाला,

बलवंत

पराक्रम से परिपूर्ण, भगवान हनुमान, शक्ति,शक्तिशाली, ताकतवर

बनिंदर

स्वर्ग के देवता, भगवान

ब्रह्मानंद

ब्रह्मा का, खुशी,परम आनंद; प्रबुद्ध होने पर परम

भारत

भरत का वंश, भारतवर्ष,चालाक, जाति, एक यक्ष और राम के भाई

भावेश

भावना का स्वामी, अस्तित्व का स्वामी,शिवा

भगवत

सरस्वती देवी देवी का नाम, प्रेरित, सहज,हिंदुओं की पवित्र पुस्तक

भीष्म

गंगा के गर्व से उत्पन्न, शांतनु के पुत्र,

भुवन

तीन लोकों में एक, भवन,महल,मानव

भगवती प्रसाद

भक्ति भेंट, पवित्रता,देवी सरस्वती

भूपेंद्र

पृथ्वी के राजा, राजाओं का राजा,धरती का राजा, शासक

भास्कर

सूर्य,सूरज, चमक, निर्माता,गोल्ड

भाग्यराजी

भाग्य का स्वामी,भाग्य को नियंत्रित करने वाला, भाग्य को बदलने की ताकत हो जिसमें

भार्गव

शिव की शक्ति, चमक,शुक्र ग्रह, एक अच्छा आर्चर

भीम

कुंती पुत्र, बड़ा,साहसी, बलवान,भयभीत, शक्तिशाली, सकारात्मक

भगत

पुजारी, भक्ति में लीन,भक्त, शिष्य

बिशन

निर्मल, बेदाग,भगवान जो बेदाग हैं

बन्टी

निविदा, एक लोकप्रिय उपनाम,बच्चे ध्वज पट्ट के बारे में कविता

भानुश्री

समृद्धि, धन के देव,

बाली

सुग्रीव के बडे भाई का नाम, बानरराज,इसका मतलब है एक सैनिक

भाविन

जीवंत, विजेता,आदमी

बसंत

ऋतु, ताजगी,एक है जो इच्छाओं को प्रदान करता है

भाग्यश्री

  देवी लक्ष्मी, लकी,भाग्यशाली



निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपने लेख पूरा पढ़ा होगा और आपको ब अक्षर वाले नाम के बारे में जानकारी मिली होगी और आप अपनी बेटी को वे नाम देकर उसकी एक अलग पहचान बना सकते है और जितना नाम आकर्ष्क होगा उतने ही लोग उसकी तरफ आकर्षित भी होंगे। इस सूचि के अलावा भी अगर आपको अपनी बेटी के लिए नाम नहीं मिल रहा है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए आपको और भी ज्यादा ब से लड़को के नाम बताने का प्रयास करेँगे।

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख ब से लड़को के नाम के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।
 


यह भी पढ़ें 


Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now