कन्या राशि के नाम लड़कियों के | Baby Girl Names Of Kanya

नमस्कार दोस्तों इस लेख में हमने कन्या राशि की लड़कियों के नाम बताए है कन्या राशि हिन्दू धर्म की ज्योतिशास्त्र की 12 राशियों में से एक है और भारत में एक बड़ी आबादी ज्योतिष शास्त्र और हिन्दू धर्म में विश्वास रखती है जिस कारण कई माता पिता अपनी बेटी का नाम राशि के अनुसार रखना चाहते है इसलिए इस पोस्ट में हमने कन्या राशि पर लड़कियों के नाम बताए है हालाँकि प्रत्येक राशि की कुछ कमिया और कुछ खुबिया जरूर होती है जिसके बारे में राशि के माध्यम से जान सकते है। 

अगर माता पिता अपनी बेटी को कन्या राशि का नाम देते है तो वे इससे अपनी बेटी का स्वभाव और उससे जुडी कई सारी रहस्य्मयी बातों के साथ साथ आपकी बेटी किस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती है इसके अलावा अगर आपकी राशि कन्या है तो इससे आप पता कर सकते है की आपका वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा और आपको जीवन में परिवार का कितना साथ मिलेगा साथ ही आपका व्यक्तित्व मेहनती है या आलसी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

कन्या राशि में कई अक्षर ऐसे है जिनसे लड़कियों का नाम ढूँढ पाना कठिन होता है इसलिए इस लेख में हमने कन्या राशि के अनुसार लड़कियों के नए और प्रभावशाली नाम बताए है। 


Baby Girl Names Of Kanya



कन्या राशि के नाम के अक्षर 


कन्या राशि के नाम के अक्षर ‘प’, ‘ठ’ और ‘ण’ होते है कन्या राशि के नाम से पहले कन्या राशि के जातकों के स्वभाव की बात करें तो कन्या राशि के जातक दयालु साहसी स्वभाव वाले होने के साथ साथ मेहनती और ईमानदार होते है कन्या राशि के नाम वाले लोग हमेशा शांति से अपना कार्य करते रहते है और जो भी चुनौती आती है उसका डटकर मुकाबले करते हुए कामयाबी हासिल करते है यह खुद भी काफी मोटिवेटेड रहते है और दूसरों को सलाह देने में पीछे नहीं रहते है। 

कन्या राशि के नाम लड़कियों के 


नीचे हमने कन्या राशि के अक्षर ‘प’, ‘ठ’ और ‘ण’ पर नवीनतम और बेहतरीन नाम बताए है जिनमें से आप अपनी बेटी के लिए एक प्यारा नाम रख सकते है। 



कन्या राशि के नाम लड़कियों के नाम अर्थ
पुविका अच्छा स्वभाव, कोमल हृदय वाली
पुष्यजा फूलों से जन्मी, कोमलता
पवित्रा शुद्ध, पवित्र
पीहू मधुर वाणी, मृदुल
पाखी चिड़िया, पक्षी
पायल पायल
पार्वती भगवान शिव, देवी की पत्नी
पारुल सुंदर, व्यावहारिक, तरह
पलक स्वतंत्र,आजाद,बरौनी
पल्लवी नए पत्ते, एक गोली मार
पंखुड़ी फूलों की पंखुड़ियों
परीक्षा जांच परीक्षा
परिधि क्षेत्र
परिणिति चिड़िया
प्रीति स्नेह, प्यार
परमेश्वरी आदिशक्ति; परमशक्ति
प्रतिभा लाइट, इच्छुक बुद्धि
पद्मश्री दिव्य कमल
पद्मा देवी लक्ष्मी कमल, कमल
पवित्रा सुंदर
पिंकी एक गुलाब की तरह, गुलाबी
पुष्पा फूल
पूजा मूर्तिपूजा
पूनम पूर्णचंद्र
प्रतिक्षा आशा, उम्मीदों से भरा है
प्रतिमा सुंदर सुखद, चिह्न
प्रख्या दिखावट
प्रज्ञा सरस्वती देवी, चालाक और समझदार
प्रनिधि जासूस
प्रभा प्रकाश, वैभव, चमक
प्रार्थना दुआ
प्रेरणा दिशा, कमान
पद्मावती कमल, लक्ष्मी
पत्रलेखा प्राचीन महाकाव्यों से एक नाम
प्रियंका प्रतीक, शरीर
प्रियांशी प्यारा प्रिय, प्यार
प्रिशा प्रिया, प्यार, देवताओं उपहार
प्राची पूर्व, ओरिएंट
प्रतिष्ठा श्रेष्ठता
प्रगति प्रगति, बेहतर बनाना"
प्रणवी माफी, जीवन की देवी
ठानिमा खूबसूरत, सौंदर्य
ठानिष्ठा समर्पित, ईमानदार
णिका दैविक, ईश्वर से संबंधित
णम्या (नम्या) विनम्र, आदरणीय
णिष्ठा साहस से बनी, शक्ति के साथ
ठानिका परी, दिव्य नारी
ठहेरा पवित्र, शुद्ध
प्रसिद्धि सफलता, यश
प्रशंसा बड़ाई, स्तुति
पूर्वा बड़ी, आदरणीय





निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपने कन्या राशि के नाम लड़कियों के नाम को अच्छी तरह से पढ़ा होगा और आपको अपनी बच्चे के लिए अच्छा नाम मिला होगा और अब आप अपनी बच्चे को भी देंगे तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। इसके अलावा अगर आप किसी अक्षर से भी लड़के & लड़कियों के नाम और जानना चाहते है तो भी जरूर बताए। 

दोस्तों समय कम होने के कारण वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है इसलिए आपसे अनुरोध है आप वेबसाइट के फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल पर जुड़े ताकि आपको पूरी जानकारी सबसे पहले मिल सकें।  

दोस्तों यह लेख कन्या राशि के नाम लड़कियों के नाम के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।




Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now