1 से 20 तक गिनती हिंदी और English | Hindi Numbers 1 To 20

नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम आपके लिए 1 से 20 तक गिनती हिंदी और इंग्लिश में लेकर आए है वर्तमान में हर बच्चा अपनी मात्र भाषा हिंदी सीखने के साथ साथ इंग्लिश में भी 1 से 20 तक गिनती सीखना चाहता है ज्यादातर बच्चे इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई करते है और भारत में अंग्रेजी में माध्यम में बच्चे को पढ़ाना माता पिता के लिए गर्व की बात होती है लेकिन हिंदी हमारी मात्र भाषा है इसलिए हमें हिंदी भी आनी चाहिए इसी कारण हमने इस लेख में 1 से 20 तक गिनती हिंदी में बताई है जिससे गिनती भी सीख सकते है हालाँकि गिनती की संख्या अनगिनत होती है लेकिन जैसे बड़ी इमारत का निर्माण नींव से होता है उसी प्रकार बड़ी संख्या की गिनती सीखने के लिए शुरुआत छोटी संख्या की गिनती जैसे 1 से 10 तक गिनती या 1 से 20 तक गिनती सीखनी पड़ती है। 



Hindi Numbers 1 To 20




1 से 20 तक गिनती हिंदी और इंग्लिश में 


नीचे हमने 1 से 20 तक गिनती हिंदी और इंग्लिश के साथ साथ Hinglish उच्चारण और English उच्चारण में बताई है जिससे छोटे बच्चे आसानी से गिनती सीख सकते है। 



1 से 20 तक गिनती हिंदी अंक 1 से 20 तक गिनती हिंदी में Hinglish उच्चारण 1 से 20 तक गिनती इंग्लिश अंक 1 से 20 तक गिनती इंग्लिश में English उच्चारण
शून्य Shuny 0 Zero ज़ीरो
एक Ek 1 One वन
दो Do 2 Two टू
3 तीन Teen 3 Three थ्री
चार Chaar 4 Four फोर
पाँच Panch 5 Five फाइव
छ: Chhah 6 Six सिक्स
सात Saat 7 Seven सेवन
आठ Aath 8 Eight एट
नौ Nau 9 Nine नाइन
१० दस Das 10 Ten टेन
११ ग्यारह Gyaarah 11 Eleven इलेवन
१२ बारह Baarah 12 Twelve ट्वेल्व
१३ तेरह Terah 13 Thirteen थर्टीन
१४ चौदह Chaudah 14 Fourteen फोर्टीन
१५ पंद्रह Pandrah 15 Fifteen फिफ्टीन
१६ सोलह Solah 16 Sixteen सिक्सटीन
१७ सत्रह Satrah 17 Seventeen सेवेनटीन
१८ अठारह Athaarah 18 Eighteen ऐटीन
१९ उन्नीस Unnees 19 Nineteen नाइनटीन
२० बीस Bees 20 Twenty ट्वेंटी





निष्कर्ष



उम्मीद है दोस्तों इस लेख को पढ़ने के पश्चात आपको 1 से 20 तक गिनती हिंदी और इंग्लिश में पता चल गयी होगी आजकल इंग्लिश का प्रचलन काफी बढ़ गया है इसलिए बच्चों को 1 से 20 तक गिनती हिंदी में सीख पाना मुश्किल होता है इसके अलावा अपने बच्चे की पढ़ाई से जुडी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह 1 से 20 तक गिनती हिंदी और English अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।  




Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now