देवी के 108 नाम | अपनी बेटी को दें माँ दुर्गा के 108 नाम

 नमस्कार दोस्तों इस लेख में हमने देवी के 108 नाम बताए है जैसा की आपको पता होगा माता दुर्गा को आदिशक्ति यानि नारी शक्ति का रूप माना जाता है जो अपने भक्तों के दुःख और दुष्टों का नरसंहार करती है माँ दुर्गा भगवान शिव की पत्नी पार्वती का ही एक रूप है माँ दुर्गा ब्रह्माण्ड में सबसे शक्तिशाली आदिशक्ति के रूप माना जाता है माँ दुर्गा का उनके नौ रूपों भैरवी, वैष्णवी, काली, जगतमाता, महिषासुरमर्दिनी, गौरी, चंडी और उमा में पूजा जाता है इनमें से माँ दुर्गा सबसे क्रोधित और विनाशकारी रूप माँ काली है और सबसे शांत रूप माता गौरी है। 

दोस्तों माता रानी को अनेक रूपों में भक्तों द्वारा पूजा जाता है और हर दिन घर में माता रानी के 108 नामों उच्चारण करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है इसलिए नीचे हमने माँ दुर्गा के 108 नाम बताए है जिससे आप माता रानी को खुश करके आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है। 

माँ दुर्गा के 108 नाम | देवी के 108 नाम 


नीचे दी हुई सूचि में हमने 108 देवी के नाम और उनका अर्थ बताए है इन नाम का आप उच्चारण करने के साथ साथ अपने परिवार में जन्म लेनी बच्ची का नाम भी रख सकते है। 


मां दुर्गा के 108 नाम माँ दुर्गा के नाम का अर्थ
सती अग्नि में जल कर भी जीवित होने वाली,मजबूत
साध्वी विनम्र, सरल,आशावादी
भवप्रीता भगवान् शिव पर प्रीति रखने वाली
भवानी देवी पार्वती,ब्रह्मांड की नीवासिनी
भवमोचनी संसार बंधनों से मुक्त करने वाली
आर्या सम्मानित, नोबल, देवी पार्वती
दुर्गा देवी पार्वती
जया विजय, पार्वती का नाम
आद्य देवी दुर्गा, सबसे पहले, अप्रतिम
त्रिनेत्री देवी दुर्गा, तीन आंखों
शूलधारिणी शूल धारण करने वाली, एक जो प्रभाव रखती है,
पिनाकधारिणी शिव का त्रिशूल धारण करने वाली
चित्रा सुरम्य, सुंदर
चण्डघण्टा घंटे की आवाज निकालने वाली
महातपा भारी तपस्या करने वाली
मन शक्ति,सम्मान
बुद्धि सर्वज्ञाता
अहंकारा घमंड,अभिमान करने वाली
चित्तरूपा वह जो सोच की अवस्था में है
चिता मृत्युशय्या
चिति चेतना
सर्वमन्त्रमयी सभी मंत्रों का ज्ञान रखने वाली
सत्ता जो सब से ऊपर है एक होता है।
सत्यानन्दस्वरूपिणी अनन्त आनंद का रूप
अनन्ता शाश्वत, पृथ्वी
भाविनी सबको उत्पन्न करने वाली, खूबसूरत औरत
भाव्या शानदार, गुणी, रचना
भव्या शानदार,कल्याणरूपा
अभव्या अनुचित, भय के कारण
सदागति मोक्ष दान
शाम्भवी शंभू की पत्नी
देवमाता देवी माँ,देवगण की माता
चिन्ता चिन्ता
रत्नप्रिया रत्नों से प्रेमी, सजी
सर्वविद्या जानकार,ज्ञान का निवास
दक्षकन्या समर्थ बेटी,दक्ष की बेटी
दक्षयज्ञविनाशिनी दक्ष के यज्ञ को रोकने वाली
अपर्णा देवी पार्वती, पत्तों,तपस्या के समय पत्ते को भी न खाने वाली
अनेकवर्णा अनेक रंगों वाली
पाटला जलकुंभी,लाल रंग वाली
पाटलावती गुलाब के फूल या लाल परिधान या फूल धारण करने वाली
पट्टाम्बरपरीधाना रेशमी वस्त्र पहनने वाली
कलामंजीरारंजिनी पायल को धारण करके प्रसन्न रहने वाली
अमेय जिसकी कोई सीमा नहीं
विक्रमा असीम पराक्रमी
क्रूरा दैत्यों के प्रति कठोर
सुन्दरी रूपवती,सुंदर रूप वाली
सुरसुन्दरी अत्यंत सुंदर
वनदुर्गा जंगलों की देवी
मातंगी मतंगा, देवी दुर्गा की देवी
मातंगमुनिपूजिता बाबा मतंगा द्वारा पूजनीय
ब्राह्मी विद्या की देवी,भगवान ब्रह्मा की शक्ति
माहेश्वरी देवी दुर्गा, दुर्गा का एक विशेषण
इंद्री इन्द्र की शक्ति
कौमारी सुंदर किशोरी,
वैष्णवी माता दुर्गा का ही एक नाम,अजेय
चामुण्डा चंड और मुंड का नाश करने वाली
वाराही हिंदू धर्म में सात या आठ देवी माँ का एक समूह
लक्ष्मी धन की देवी या देवी लक्ष्मी,सौभाग्य की देवी
पुरुषाकृति वह जो पुरुष धारण कर ले
विमिलौत्त्कार्शिनी आनन्द प्रदान करने वाली
ज्ञाना ज्ञान से भरी हुई
क्रिया प्रदर्शन,हर कार्य में होने वाली
नित्या लगातार, एक और दुर्गा के लिए नाम
बुद्धिदा ज्ञान देने वाली
बहुला विभिन्न रूपों वाली
बहुलप्रेमा सर्व प्रिय
सर्ववाहनवाहना सभी वाहन पर विराजमान होने वाली
निशुम्भशुम्भहननी निशुम्भ का वध करने वाली
महिषासुरमर्दिनि महिषासुर का वध करने वाली
मधुकैटभहंत्री मधु व कैटभ का नाश करने वाली
चण्डमुण्ड विनाशिनि चंड और मुंड का नाश करने वाली
सर्वासुरविनाशा सभी राक्षसों का नाश करने वाली
सर्वदानवघातिनी संहार के लिए शक्ति रखने वाली
सर्वशास्त्रमयी सभी सिद्धांतों में निपुण
सत्या दुर्गा और सीता के लिए एक और नाम
सर्वास्त्रधारिणी सभी हथियारों धारण करने वाली
अनेकशस्त्रहस्ता हाथों में कई हथियार धारण करने वाली
एककन्या कन्या
कैशोरी जवान लड़की
युवती जवान औरत,नारी
यति देवी दुर्गा
अप्रौढा जो कभी पुराना ना हो
प्रौढा जो पुराना है
वृद्धमाता शिथिल
बलप्रदा शक्ति देने वाली
महाबला अपार शक्ति वाली
अग्निज्वाला मार्मिक आग की तरह
महोदरी ब्रह्मांड को संभालने वाली
मुक्तकेशी खुले बाल वाली
घोररूपा एक भयंकर दृष्टिकोण वाली
कालरात्रि काले रंग वाली
नारायणी भगवान नारायण की विनाशकारी रूप
तपस्विनी तपस्या में लगे हुए
करली हिंसक
शिवदूती भगवान शिव की राजदूत
जलोदरी ब्रह्मांड में निवास करने वाली
विष्णुमाया भगवान विष्णु का जादू
भद्रकाली काली का भयंकर रूप
परमेश्वरी प्रथम देवी
सावित्री सूर्य की बेटी
प्रत्यक्षा वास्तविक
ब्रह्मवादिनी वर्तमान में हर जगह वास करने वाली
अनन्ता विनाश रहित
रौद्रमुखी विध्वंसक रुद्र की तरह भयंकर चेहरा
कात्यायनी ऋषि कात्यायन द्वारा पूजनीय
गौरी एक निष्पक्ष औरत, देवी पार्वती
परमेश्वरी प्रथम देवी





निष्कर्ष


उम्मीद है इस लेख को पढ़कर आपको माँ दुर्गा के 108 नाम जानने को मिले होंगे माँ दुर्गा नारी शक्ति प्रतीक है और आप अपनी बेटी को भी देवी के 108 नामों में से एक नाम देकर उसका जीवन संवार सकते है इसके अलावा आपको किसी भी भगवान के नाम जानने है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। 

दोस्तों समय कम होने के कारण वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है इसलिए आपसे अनुरोध है आप वेबसाइट के फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल पर जुड़े ताकि आपको पूरी जानकारी सबसे पहले मिल सकें।  

दोस्तों यह लेख माँ दुर्गा के 108 नाम के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।



Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now