M राशि के नाम | M अक्षर से शुरू होने वाले नाम

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी M राशि के नाम तलाश रहे है तो आप बिलकुल सही लेख पढ़ रहे है जब भी किसी परिवार में बच्चे का जन्म होता है तो माता पिता सहित परिवार के सभी सदस्य उसके लिए नए नए नाम का सुझाव देने लग जाते है लेकिन हमारे सनातन हिन्दू धर्म बच्चे का नाम रखने के लिए नामकरण प्रक्रिया का पालन किया जाता है इस प्रक्रिया में ज्योतिष या पंडित जी बच्चे के जन्म के नक्षत्र और राशि अनुसार बच्चे के नाम का पहला अक्षर निर्धारित करते है और इसी तरह जब बच्चे के नाम का पहला अक्षर M आता है तो सभी लोग M से लड़कों के नाम तलाशने लग जाते है और कई व्यक्ति M राशि के नाम खोजते है लेकिन आपको बतादें M सिर्फ अक्षर है जिसकी राशि सिंह होती है इसलिए M राशि के नाम में सिंह राशि के नाम आते है। 

जिन बच्चों के नाम का पहला अक्षर M होता है उनकी राशि सिंह होती है राशि का बच्चे के जीवन पर काफी गहरा प्रभाव पड़ता है और आपका बच्चा अपनी राशि के अनुरूप ही व्यवहार करता है हालाँकि सिंह राशि वाले लड़के साहसी और मजबूत होते है जो किसी भी काम को करने से घबराते नहीं बल्कि जो भी चुनोतिया आती है उनका डटकर सामना करते है। इस लेख में हमने आपके बच्चे के लिए M राशि के मॉडर्न और नए नाम की सूचि तैयार की है जिन्हें आप अपने बच्चे को देकर उसे जीवन में नई पहचान दिला सकते है। 



M राशि के नाम



M राशि के नाम 


नीचे हमने M राशि के नाम और उसके मतलब के बारे में बताया है इस सूचि में हमने M राशि के नए,ट्रेंडिंग,आधुनिक और सनातन धर्म से जुड़े हुए नाम बताए है जिनमें से प्यारा और अच्छा नाम अपने बच्चे को दें सकते है। 

M राशि वाले लड़कों के नाम


नीचे हमने M राशि वाले लड़को के नाम बताए है। 


M राशि वाले लड़कों के नाम नाम का अर्थ
माधवन भगवान शिव
मयूर मोर
महावीर अधिकांश लोगों के बीच साहसी
मिलन संघ को पूरा करने
महेश शिव
माही नदी, ग्रेट पृथ्वी, स्वर्ग
माया शुभता और समृद्धि
मदन कामदेव, प्यार
माधव भगवान कृष्ण
महादेव भगवान शिव का एक अन्य नाम
महर्षि एक महान संत
महेन्द्र महान भगवान इंद्र
महिपाल एक राजा
मनजीत मन की विजेता, ज्ञान का विजेता
मानस मन, आत्मा, शानदार
मनदीप प्रबुद्ध", "मन का प्रकाश
मनीष मन के भगवान
मंगेश भगवान शिव, आशीर्वाद के प्रभु
माणिक रूबी, मूल्य, सम्मानित
मणिशंकर भगवान शिव
मंजुल सुंदर
मनोहर भगवान कृष्ण के लिए एक और नाम
मनोज कामदेव
मानवेंद्र लोगों के बीच राजा
मृदुल निविदा, नाजुक, कोमल


M राशि वाले लड़कियों के नाम 


नीचे हमने M राशि वाले लड़कियों के नए,यूनिक और ट्रेंडिंग नाम के साथ उनका अर्थ बताया है 



M राशि वाले लड़कियों के नाम नाम का अर्थ
टीना क्ले, गरिमामय
मानवी मानवता के साथ लड़की
मधु हनी, मीठा, अमृत
महक मीठा गंध, आभा, खुशबू
महिमा गुणगान
मैनाली एक पक्षी
माया शुभता और समृद्धि
मालती सुगंधित फूल के साथ एक लता
मल्लिका जैस्मीन, माला, रानी
ममता स्नेह, प्रीति
मानसी मन की
मनस्वी बुद्धिमान, समझदार
मंजरी आम तुलसी के छोटे फूल
मनोज्ञा मनोहर
मौसमी मौसमी
मीनाक्षी एक सुंदर आँखें
मेघा बादल
मेनका स्वर्ग की एक अप्सरा
मीरा भगवान कृष्ण की महान भक्ता का नाम
मिताली दोस्ती और प्यार के बीच एक बंधन
मोहिनी आकर्षक, दिलचस्प, जैस्मीन
मोना महान
मान्यता सिद्धांतों, धारणा
मलाइका छोटी बच्ची, फरिश्ता
मालिनी सुगंधित, चमेली, माली




निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपने M राशि के नाम सूचि को अच्छी तरह से पढ़ा होगा और आपको अपनी बच्ची के लिए अच्छा नाम मिला होगा और अब आप अपनी बच्ची को भी देंगे तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। इसके अलावा अगर आप किसी अक्षर से भी लड़के & लड़कियों के नाम और जानना चाहते है तो भी जरूर बताए। 

दोस्तों हम कई नई जानकारी टेलीग्राम पर शेयर करते है तो आप भी हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर Join करें   

दोस्तों यह लेख M राशि के नाम के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।



Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now