अग्रवाल गोत्र, वंश और उपनाम | अग्रवाल गोत्र लिस्ट | Gotra List of Agarwal

नमस्कार दोस्तों इस लेख में आप Agarwal Gotra List जानेंगे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे अग्रवाल भारत की सबसे पुरानी और प्राचीन जाति मानी जाती है इस जाति के लोग भारत के महान राजा रहे महाराजा अग्रसेन के वंशज माने जाते है। महाराजा अग्रसेन अगरोदय नामक गणराज्य में शासन करते थे और वे बड़े दानवीर थे जो अपने राज्य को राम राज्य की तरह चलाते थे और वर्तमान में अग्रसेन जी के वंशज यानि अग्रवाल जाति के लोग उच्च सरकारी पदों पर सेवा देकर और अपने व्यवसाय से हर राज्य को चलाने में अपना अहम योगदान देते है।

 

Gotra List of Agarwal



अग्रवाल जाति के बारे में 


अग्रवाल जाति के लोग महाराजा अग्रसेन के वंशज है जो वर्तमान में बड़े शहरो में निवास करते है अग्रवाल समाज के लोग शिक्षा में भी अग्रणी है जिस कारण ये पढ़ाई करके उच्च सरकारी पदों काबिज होते है साथ ही अपने व्यवसाय को भी अच्छी प्रकार चलाते है इसके अलावा खेल और कला से जुड़े क्षेत्रों में भी आपको कई सारे अग्रवाल समाज के लोग देखने को मिल जाते है अग्रवाल समाज के लोग पिछले 2 हजार साल के अधिक समय से भी व्यापार क्षेत्र कार्यरत है। 

अग्रवाल गोत्र लिस्ट 


नीचे हमने Agarwal Caste Surnames की शेयर की है अगर आपको लगता है इस लिस्ट में अग्रवाल समाज की गोत्र छूट गयी है तो नीचे कमेंट में बता सकते है। 


गोत्र गोत्र स्वामी गोत्र ऋषि
ऐरण इंद्रमल अउरवा
बंसल वीरभन वत्स
बिंदल वृंददेव वशिष्ठ
भंदल वासुदेव भरद्वाज
धारण धावनदेव घूम्य
गर्ग पुष्पादेव गर्गाश्य
गोयल गेंदुमल घोभिल
गोयन गोधर गौतम
जिंदल जैत्रसंघ जैमिनी
कंसल मणिपाल कौशिक
कुच्छल करनचंद कश्यप
मधुकुल माधवसेन मुद्गल
मंगल अमृतसेन मांडव्य
मित्तल मंत्रपति मैत्रेय
नागल नरसेव नागेंद्र
सिंहल सिंधुपति शांडिल्य
तायल ताराचंद तैत्तिरीय
तिंगल तंबोलकरण तांड्य




निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों इस लेख में बताई गयी Agarwal Gotra List आपने पूरी पढ़ी होगी अग्रवाल समाज भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने व्यवसाय से पहचान बनाए हुए है इसके अलावा आपको किसी भी जाति की गोत्र लिस्ट जाननी है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। 

दोस्तों हम कई नई जानकारी टेलीग्राम पर शेयर करते है तो आप भी हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर Join करें   

दोस्तों यह लेख अग्रवाल गोत्र, वंश और उपनाम के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।



Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now