200+ दो लाइन शायरी | Two Line Shayari In Hindi

नमस्कार दोस्तों आज का सोशल मीडिया का जमाना है और हर कोई 2 line Shayari in Hindi अपने फेसबुक,इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प पर स्टेटस लगाना पसंद करता है साथ ही जितने कम शब्द हो उतना ही अच्छा स्टेटस या शायरी होती है इसलिए सभी सोशल मीडिया यूजर्स अपने स्टेटस पर दो लाइन शायरी लगाना पसंद करते है जिससे आपकी स्टोरी और स्टेटस भी अट्रैक्टिव लगता है साथ ही आप अपने मैसेज को भी समझा सकते है इस लेख में बताई गयी 2 लाइन शायरी आप अपने दोस्तों,गर्लफ्रेंड और परिवार के लोगों के साथ Whatsapp, Instagram, Facebook के साथ शेयर कर सकते है। 


Two Line Shayari In Hindi




two line shayari in hindi



बदल जाते है वो लोग वक़्त की तरह | 
जिन्हे हद से ज्यादा वक़्त दिया जाता है..!!


कमिया है तो रहने दो साहब, 
खुद को खुदा थोडी बनाना है..! 


कहते है मौत बिन बुलाई आ जाती है 
लेकिन मै मौत के सामने रोज खड़ा हो जाता हूँ 
बेगानी शादी में अब्दुला दीवाना बनकर 


तेरी कमी का अहसास होता है,किसको सुनाओ मैं अपना हाल ए दिल 
जिसको भी सुनाओ वो यही कहता है,जो होता है अच्छे के लिए होता है || 


मेरी गैलरी में इतने स्क्रीनशॉट पड़े 
की जिंदगी बर्बाद हो सकती है उन लोगों की || 


"हमारे कर्म ही हमारी पहचान है 
वरना एक नाम के तो हज़ारो इंसान है।


भरोसा क्या करना गैरो पर 
जब चलना और गिरना है अपने ही पैरो पर || 

Awesome Two-line Shayari In Hindi


"देर से बनो पर कुछ बनो 
क्योंकि वक्त के साथ लोग, 
ख़ैरियत नही हैसियत पूछते हैं।


"जब तक तेरा सर असरदार नहीं होगा, 
तब तक तेरा वजूद दमदार नहीं होगा।


"व्यवहारिक नही अब दुनिया व्यवसायिक है, 
सम्बन्ध उन्ही से मधुर है, जिनसे मुनाफा अधिक है "


चिंता इतनी कीजिये कि काम हो जाये, 
पर इतनी नही की जिंदगी तमाम हो जाये,


कितनी मोहब्बत है तुमसे कोई सफाई नहीं देंगे 
साये की तरह साथ तेरे लेकिन दिखाई नहीं देंगे 
पता नहीं होश मै हूँ या बेहोश हूँ मै पर 
बहुत कुछ सोच समझकर खामोश हूँ मै 


कहीं पर गम,कहीं पर सरगम ये कुदरत के ही तो नजारे है,
प्यासे तो वो भी रह जाते है जिनके घर दरिया के किनारे है || 


यूँ तो लिखने के लिए क्या नहीं लिखा मैंने.. 
फिर भी जितना तुझे चाहा, कभी नहीं लिखा मैंने 


सुनकर ज़माने की बाते तू अपनी अदा मत बदल, 
यकीन रख अपने खुदा पर, यूँ बार बार खुदा मत बदल 

बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में, साहब.. 
समय समय पर,, सबके भाव बढ़ जाते हैं... 


सच का पता हो तो,
झूठ सुनने में मजा आता है || 


नफरत नहीं है किसी से भी बस 
अब कोई अच्छा नहीं लगता है माँ के अलावा 


बहुत जी लिया उनके लिए,जो मेरे लिए सब कुछ थी 
अब जीना है उनके लिए मै सब कुछ हूँ 


अपनी मंज़िल पे पहुँचना भी खड़े रहना भी, 
कितना मुश्किल है बड़े होके बड़े रहना भी ।


पहले ज़मीं बँटी फिर घर भी बँट गया, 
इंसान अपने आप में कितना सिमट गया ।


निगाहें नाज करती है फलक के आशियाने से, 
खुदा भी रूठ जाता है किसी का दिल दुखाने से।


बेगुनाह कोई नहीं सबके राज़ होते हैं, 
किसी के छप जाते हैं किसी के छिप जाते हैं..!!


तुमने पूछा था ना कैसा हूँ मैं, 
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं..!


नाराजगी तुमसे नहीं अपने दिल से है, 
औकात देखी नहीं अपनी और तुम्हें अपना समझ लिया.


बहुत ज़रूरी तो नहीं हूँ मैं तेरे लिए पर... 
एक दिन मेरी कमी ज़रूर महसूस होगी...!


खोकर फिर हमें पा ना सकोगे, 
हम वहां मिलेंगे जहां तुम आना सकोगे..!


तेरी तस्वीर बहुत सी हैं मेरे पास मगर 
आंखें आज भी रोती हैं तुझे देखने को...!!


जो कुछ था मेरा सब खो चुका हूं मैं, 
करके सबका भला अब बुरा हो चुका हूं मैं..!

दूरियों में ही परखे जाते है रिश्ते, 
आंखों के सामने तो सभी वफादार होते हैं।


सूरत देखकर नहीं सीरत देखकर "हमसफर" ढूंढना 
क्योंकि बुढ़ापे में अच्छे चेहरे नहीं सहारे काम आते हैं



Two Line Shayari in Hindi Attitude

 

समय का खेल है छोटे 
जिसका आ गया वह छा गया।


कौन कितना पानी में है सब पता है 
हमे किताबों से ज्यादा चेहरे देखे है।

समय तुम्हारा है तो बेटा मस्ती करलो 
लेकिन जब समय हमारा आएगा तो रोना मत।

चुभता तो मुझे भी है, बहुत कुछ तीर की तरह, 
पर फिर भी खामोश हूं में अपनी तकदीर की तरह।

जिंदगी जीने का असली मजा तो तब आता है 
जब न जीने का शोक हो न मरने का खोफ हों।

जेब में वजन हो तो बात में वजन आ जाता हैं, 
लोग बकवास भी बड़े गौर से सुनते हैं!

घाव देने वाले अगर भाव देने लगे 
तो समझ जाना तुम्हारी तरक्की हो गई

बहुत सवाल उठ रहे हैं हमारी खामोशी पर, 
सब्र करो जवाब खतरनाक मिलेगा!

चरित्र से पवित्र रहो, किसी के बाप में इतना 
दम नहीं जो तुम पर उंगली उठा सके!

हम मिडिल क्लास वाले हैं साहब 
हमें नखरे नहीं घर की जिम्मेदारियां उठाने आती है!

दुनिया का कडवा सच, लोगों के 
काम निकलते ही अपने साथ छोड़ देते हैं!

दो कोड़ी का इश्क और मतलब का याराना, 
जिसे भी देखो साला पैसों का दिवाना!

मोहब्बत समझदार हो गयी है,
हैसियत देख कर आगे बढ़ती है। 

तमाशा बनाने वाले जिस दिन पासा पलटा 
उस दिन पता चलेगा हम क्या कर सकते हैं!

क्या बताएं तुझे हर पल तेरी ही बातें करते रहते हैं
हर पल रहता है तेरा ही इंतज़ार, हम तो खुद को भी भूले बैठे हैं..!!

अच्छा हैं की जानवर कुछ बोलते नहीं,
अगर बोलते तो इंसानियत शर्मशार हो जाती !

Two Line Shayari On Life in Hindi


Life में इतना आगे निकल जाओ कि 
कोई पीछा तक ना कर पाऐ

जिंदगी से थोड़ी वफ़ा कीजिये 
जो नहीं मिलता उसे दफा कीजिये!

माँ का दिल जितलो कामयाब हो जाओगे, 
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे!

सौ दर्द छिपे है सीने में, 
मगर अलग ही मज़ा है हँस के जीने में "

बस सफर के मज़े लो, 
मंजिल सबकी मौत

लोग अपने तो सिर्फ बातों से ही होते हैं ....., 
बाकी असलियत तो हर कोई जानता है। है ना????

अदालत बन गई है जिंदगी, 
रोज नए मामले दर्ज़ होते जा रहे है

जब तक मन में खोट और दिल में पाप है !
तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है !

जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है,
जिसे कल कहते हैं!

आपका शांत एवं स्थिर दिमाग,
आपके जीवन की हर जंग का ब्रह्मास्त्र है

मुद्दतों बैठे रहे हम तेरे एहसास के साथ
दूर के दूर रहे और पास के पास….

बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से 
हो सके तो बात कर किसी बहाने से। 

" मत सोचो जिंदगी बोझ है, 
खुश रहो क्योंकि समस्या तो रोज है"

जरूरत पड़ने पर कोई साथ नही देता 
ये कहावत नही जिंदगी की हकीकत है

पता नहीं मेरी जिंदगी में क्या लिखा है 
दो दिन खुश रहता हूँ और दस दिन उदास 



निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपको इस लेख को पढ़ने के पश्चात काफी अच्छी एक लाइन हिंदी शायरी,2 line shayari in hindi,2 line shayari in hindi attitude,2 line shayari in hindi love,2 line shayari in hindi english,2 line shayari in hindi on life love,2 line shayari in hindi,2 line shayari in hindi funny,2 line shayari in hindi hindi two liners shayari,two line shayari hindi,one line shayari in hindi पसंद आयी होगी और इससे आपको कुछ न कुछ सीखने को भी जरूर मिला होगा तो अगर आपको किसी और टॉपिक पर भी वन लाइन शायरी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह दो लाइन शायरी अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।



Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now