नमस्कार दोस्तों आज आप R नाम की राशि जानने वाले है दुनिया ऐसे कई लोग मौजूद जिनका नाम हिंदी के र अक्षर और अंग्रेजी के R वर्ड से शुरू होता है लेकिन उनमें से ज्यादातर लोग र नाम की राशि क्या होती है ये भी नहीं जानते है राशि का हर व्यक्ति के जीवन में काफी महत्व होता है इसलिए सभी को अपनी राशि पता होनी चाहिए R नाम वाले व्यक्ति अपनी राशि से अपने जीवन के बारे में बहुत कुछ जान सकते है। सनातन धर्म के ज्योतिशास्त्र में 12 राशिया होती है जो अलग अलग नाम के अक्षर अनुसार होती है इस कारण कई लोग अपनी राशि नहीं जान पाते है आपकी इसलिए इस लेख में हमने R नाम की राशि क्या होती है हिंदी और इंग्लिश में बताई है साथ ही R नाम के लड़के कैसे होते है ये भी जानकारी दी है।
R नाम की राशि क्या है ?
अगर आपका नाम भी R अक्षर से शुरू होता है तो आपको बता दें R नाम की राशि तुला होती है तुला ज्योतिशास्त्र के राशिचक्र की सातवीं राशि होती है जिसका पहचान चिन्ह Scales होता है तुला राशि के जातकों का स्वामी शुक्र ग्रह और माता दुर्गा आराध्य होती है और इनके लिए सफेद रंग और 2 अंक काफी शुभ माना जाता है साथ ही तुला राशि के जातकों के लिए पश्चिम दिशा अनुकूल होती है और लोहा चाँदी जैसे धातु को इनके लिए काफी शुभ माना गया है इसके अलावा R नाम वालों के लिए शुभ दिन मंगलवार,शनिवार और रविवार होते है।
R नाम की राशि इंग्लिश में
दुनिया में कई R नाम के लोग ऐसे भी है जो अपने नाम की राशि इंग्लिश में जानना पसंद करते है और जहाँ भी राशि पढ़ते है या देखते है वहाँ हिंदी और इंग्लिश दोंनो का विकल्प होता है इसलिए आपको बता दें R नाम की राशि तुला होती है जिसे इंग्लिश में Libra कहते है यानि आप जिस भी माध्यम से अपनी राशि इंग्लिश में जानना चाहे तो आपको वहाँ Libra देखना है वहीं आपकी राशि होगी।
तुला राशि के अक्षर
ज्योतिशास्त्र में मौजूद सभी राशियों के अलग अलग अक्षर निर्धारित किए गए है इसी तरह तुला राशि के भी अंतर्गत हिंदी के "र","त" और इंग्लिश के "R" "T "अक्षर आते है जिन भी लोगों का नाम इन अक्षरों से शुरू होता है उनकी राशि तुला होती है।
तुला राशि के नामाक्षर
तुला राशि के नामाक्षर हिंदी में
“रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते”
तुला राशि के नामाक्षर इंग्लिश में
“Raa, Ree, Roo, Re, Ro, Taa, Tee, Too, Te”
R नाम के लोग कैसे होते है ?
R नाम वाले सामान्यतः शांत और हंसमुख होते है लेकिन जब मुश्किल परिस्थिति आती है तो साहस भी दिखाते है ये हमेशा कुछ जानना और सीखना पसंद करते है साथ ही जब कोई कार्य शुरु करना हो तो उसमें भी सबसे आगे रहते है और अपने कार्य को करने के लिए चाहे जितनी मेहनत करनी पड़े या मुसीबत झेलनी पड़े ये तैयार रहते है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करके ही रहते है इस कारण कई बार इन्हें अभिमान भी आ जाता है जो इनके स्वभाव में भी देखने को मिलता है।
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों इस लेख को पूरा पढ़ने के पश्चात R नाम वालों की राशि क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा इससे J नाम वाले जो लोग नहीं जानते थे की उनके नाम की राशि क्या है उन सभी को भी पूरी जानकारी मिली होगी इसके अलावा आपको किसी भी अन्य अक्षर की राशि जाननी है तो उसके बारे में कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
दोस्तों समय कम होने के कारण वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है इसलिए आपसे अनुरोध है आप वेबसाइट के फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल पर जुड़े ताकि आपको पूरी जानकारी सबसे पहले मिल सकें।
दोस्तों यह लेख R नाम वालों की राशि के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।
Post a Comment