नमस्कार दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है की श्रीमती, श्रीमति में से कौनसा शब्द सही है जिस कारण आप गूगल पर shri mati in hindi, shrimati in hindi लिखकर सर्च करते है तो आप बिलकुल सही जगह है इस लेख में हमने पूरी जानकारी के साथ बताया है की श्रीमति और श्रीमती में से कौनसा शब्द सही है तो इसके लिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
हमारे देश जितना सम्मान पुरुष को मिलता है उतना ही सम्मान महिला को भी दिया जाता है इसलिए जिस तरह पुरुष के नाम के आगे श्रीमान लगाते है तो वहीं महिला के लिए श्रीमती लगाते है। इसके अलावा कई पति प्यार से भी अपनी पत्नी को श्रीमती कहकर बुलाते है इसके साथ आपने कई फेमस महिलाओं के नाम जैसे श्रीमती सोनिया गाँधी और श्रीमती इंद्रा गाँधी भी सुने होंगे।
श्रीमति और श्रीमती में से कौनसा शब्द सही है?
दुनिया में कहीं सारे लोग है जिन्हें श्रीमति और श्रीमती का शुद्ध और अशुद्ध रूप नहीं पता होता है जिस कारण वे किताबों में या इंटरनेट पर खोजते रहते है की श्रीमति और श्रीमती में से इसका शुद्ध रूप कौनसा है और आप भी यहीं जानना चाहते है तो आपको बता दें श्रीमती इसका शुद्ध रूप है और श्रीमती श्रीमति अशुद्ध रूप है। अगर आपसे कोई पूछें या फिर किसी प्रतियोगी परीक्षा में सवाल पूछा जाए की श्रीमति और श्रीमती का शुद्ध रूप कौनसा है और कई लोग परीक्षा के दबाव और जल्दबाजी में श्रीमति शब्द को सही मान लेते है जो की असल में में अशुद्ध होता है इसका सही जवाब और शुद्ध रूप श्रीमती होता है।
निष्कर्ष
उम्मीद है दोस्तों आपको इस लेख के माध्यम से श्रीमति और श्रीमती में से कौनसा शब्द सही है? जानने को मिला होगा और आपको shri mati in hindi से संबधित पूरी जानकारी मिली होगी इसके अलावा आप जिस भी शब्द का शुद्ध रूप जानना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए है।
दोस्तों समय कम होने के कारण वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है इसलिए आपसे अनुरोध है आप वेबसाइट के फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल पर जुड़े ताकि आपको पूरी जानकारी सबसे पहले मिल सकें।
दोस्तों यह लेख श्रीमति और श्रीमती में से कौनसा शब्द सही है? बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।
Post a Comment