दो नाम से एक नाम बनाना | माता पिता के नाम से बच्चे का नाम | हिंदी में सीखें

नमस्कार दोस्तों वर्तमान में कई माता पिता के नाम से बच्चे का नाम रखना काफी ट्रेंड में चल रहा है जैसे जैसे तकनीक हर क्षेत्र में तेजी से फैल रही है उसी प्रकार बच्चों के नामकरण में भी मॉडर्न जमाने की झलक देखने को मिल रही है लेकिन हर माता पिता अपने नाम से बच्चे के लिए अच्छा और सुंदर नाम नहीं बना पाते है और उन्हें लगता है दो नाम से एक नाम बनाना आसान नहीं है लेकिन अगर आप कोशिश करते रहते है और दूसरों से सलाह लेते है तो बिना किसी परेशानी के पति पत्नी के नाम से बच्चे का नाम बना पाएंगे। 

वर्तमान में जब भी कोई माता पिता बनता है तो वे अपने बच्चे के लिए आज के जमाने के अनुरूप यूनिक और नया नाम खोजते है हालाँकि कई पैरेंट्स अपनी धार्मिक और सामाजिक परंपराओ के अनुरूप बच्चे को पुराना नाम भी देते है लेकिन अधिकतर मामलों में पेरेंट्स अपने बच्चे के लिए नया और ट्रेंडिंग नाम देना पसंद करते है। 

फ़िलहाल इंटरनेट का जमाना है और हर माता पिता इंटरनेट का उपयोग करके अपने बच्चे के लिए प्यारा नाम खोज सकते है लेकिन ज्यादातर पैरेंट्स अपने बच्चे को ऐसा नाम देना चाहते है जो आस पास किसी बच्चे का ना हो और वे सुनने में भी आकर्ष्क लगता हो इसलिए माता पिता बच्चे के जन्म से ही अपने नाम यानि दो नाम से एक नाम बनाना शुरू कर देते है जिससे वे यूनिक और मॉडर्न नाम खोज सकें इसके लिए पैरेंट्स दिमाग लगाने के साथ अपने दोस्तों का सुझाव लेने की भी जरूरत होती है 

इसी तरह मैंने एक हिंदी सीरियल में देखा था जहाँ पिता का नाम नैतिक और माता का नाम अक्षरा था जिसको मिलाकर नया नाम नक्श निकला जो काफी यूनिक था इसी प्रकार ही अधिकतर माता पिता अपने नाम को मिलाकर बच्चे के लिए नाम बनाने की कोशिश करते है हालाँकि यह काम काफी मुश्किल होता है क्योंकि ज्यादातर सही मिल नहीं पाते है या जो नाम बनते है वे काफी अटपटे भी होते है इसलिए हमने इस लेख में कुछ ऐसे नाम बताए है जिससे आपके लिए दो नाम से एक नाम बनाना आसान हो जाएगा या फिर नीचे बताए नाम में आपका नाम शामिल होता है तो आप माता पिता के नाम से बच्चे का नामकरण कर सकेंगे। 



माता पिता के नाम से बच्चे का नाम



माता पिता के नाम से बच्चे का नाम


नीचे हमने कई माता पिता के नाम को मिलाकर बच्चे के नाम बनाए है जिनमें से पसंदीदा नाम माता पिता अपने बच्चों को दें सकते है। 



माता पिता का नाम बच्चे का नाम
विराट + अनुष्का विरुष्का
संदीप + रीना सरीनु, सीनू
मोहन + पूजा पूजन, अनजन
अनिकेत + किरण अकिरा
स्वप्नील + निराली स्वराली
अंश + स्वरा स्वरांशी
मोहन + माया मोहमाया
देवेंद्र + अवन्ति देवंती
रवि + काजल रजल
यश + कृति यकृति
वीरा + रवीना रवीना
विकास + श्रुति विश्रुति
विजय + सुचित्रा सुजय
नंदन + स्वाती स्वानंद
अंश + स्वरा स्वरांशी
अनिल + सलोनी सनील
मानव + सारिक सानव
निरंजन + सुरभी सुरंजन
समीर + मानसी रमा
आरंभ + राधा आराध्या
अनिकेत + किरण अकिरा





निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपने माता पिता के नाम से बच्चे का नाम को अच्छी तरह से पढ़ा होगा और आपको अपनी बच्चे के लिए अच्छा नाम मिला होगा और अब आप अपनी बच्चे को भी देंगे तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। इसके अलावा अगर आप किसी अक्षर से भी लड़के & लड़कियों के नाम और जानना चाहते है तो भी जरूर बताए। 

दोस्तों समय कम होने के कारण वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है इसलिए आपसे अनुरोध है आप वेबसाइट के फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल पर जुड़े ताकि आपको पूरी जानकारी सबसे पहले मिल सकें।  

दोस्तों यह लेख माता पिता के नाम से बच्चे का नाम के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।





Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now