R से लड़कियों के नाम | र अक्षर से लड़कियों के नाम

नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम र से लड़कियों के नाम की पूरी सूचि लेकर आए है जिससे अगर आपके घर पर भी नन्हीं परी का जन्म हुआ है तो आप उसे सूचि में से सुंदर नाम दे सकते है हर माता पिता अपनी बेटी के लिए एक अच्छा सा नाम तलाशते है और भारत में प्राचीनकाल से ही नामकरण प्रथा चली आ रही है जिससे ज्योतिष आपकी बच्ची के जन्म का समय,नक्षत्र आदि कई चीजों को ध्यान में रखकर नाम का पहला अक्षर निर्धारित किया जाता है जिसके बाद उस अक्षर जैसे इस लेख में र अक्षर से लड़कियों के नाम तलाशे जाते है माता पिता के साथ परिवार के सभी सदस्य अपनी बेटी के लिए एक ऐसा नाम खोजते है जो सरल और सुंदर हो साथ ही इससे बच्ची को एक खास पहचान भी मिलें। 

हर व्यक्ति के जीवन में नाम काफी ज्यादा महत्व होता है क्योंकि जीवनभर उसे उस नाम से ही जाना जाता है इसके अलावा लड़की के नाम से उसको परिवार और समाज में सम्मान मिलता है और हिन्दू धर्म के अनुसार लड़की का स्वभाव पर व्यवहार भी अपने नाम के अनुरूप होता है साथ ही माता पिता अपनी बेटी के नाम उसकी अच्छाई और बुराई के बारे में भी जान सकते है।

वर्तमान में इंटरनेट का युग है जिसमें किसी भी काम को करने के लिए तकनीक का सहारा लेना आम बात है इसलिए आज के मॉडर्न जमाने में माता पिता अपने बच्चे के लिए मॉडर्न और यूनिक नाम खोजने के लिए इंटरनेट का उपयोग करते है लेकिन र से लड़कियों के कई सारे नाम मौजूद है जिनमें से उनकी बेटी के लिए कौनसा नाम उपयुक्त होगा इसमें उल्जन में पड़ जाते है इसलिए हमने र से लड़कियों के नाम की सूचि बताई है। 


R से लड़कियों के नाम



R से लड़कियों के नाम 


नीचे हमने R से लड़कियों के नाम के नाम की एक लम्बी सूचि बताई है जिनमें कई सारे आधुनिक,ट्रेंडिंग,नए और मॉडर्न नाम बताए है साथ ही इसमें सभी धर्मो के लड़कियों के नाम बताए है और कई ऐसे नाम भी है जो हिन्दू धर्म के है लेकिन मुस्लिम लड़कियों के नाम भी रखे जा सकते है तो इसलिए सभी मम्मी-पापा,अम्मी अब्बू और आई बाबा अपनी बच्ची को इस सूचि में से एक खूबसूरत और सुंदर नाम जरूर दें। 




R से लड़कियों के नाम लड़कियों के नाम का अर्थ
रुशिका शिव के वरदान से जन्मी, रमणीय
रेहांशी दिव्य, अद्भुत
रियाना खूबसूरत, संगीत के लिए समर्पित
रूही महान, सौंदर्य, शुद्ध आत्मा
रियांशी आनंद, सुख
राधा सफलता, समृद्धि, धन, प्रेरणा
रेखा लाइन, पंक्ति
रानी रानी
रंजना सुखद, प्रसन्न मन, आनंद
रजनी रात, रात्रि, दुर्गा जी का एक और नाम
रिचा भजन, वेदों के लेखन
रिद्धि अच्छी किस्मत, समृद्धि, धन
रीना प्यारा, रत्न, खुशी गीत, पिघला
रोहिणी एक सितारा, एक गाय, आरोही
रूपाली सुंदर, सुडौल, सुंदरता की देवी
राग्वी धुन, संगीत
रक्षिता संरक्षित, निरापद
रुतुश्री वैभवता, ऋतुओं का आगमन
रुद्राक्षी शिव की आँख, सत्य
रावी बेहतरीन, खास
रूपश्री रूपवान, सुंदर
रुकमणी भगवान श्री कृष्ण जी की पत्नी, देवी लक्ष्मी
रक्षिता एक अप्सरा या आकाशीय अप्सरा, रक्षा करनेवाला
रचना व्यवस्था, निर्माण
रूहानी आध्यात्मिक, दिव्य
रुद्रांशी शिव का अंश, शक्ति
रौशनी प्रकाश, उज्जवल
रीति परंपरा, मान्यता
रवीना उजाला, प्रकाश
राजश्री राज परिवार, भव्यता
रेशमा रेशमी
रीमा देवी दुर्गा, एक पत्नी, भाग्य की देवी, गुड लक
रश्मि प्रकाश, प्रकाश की एक किरण, चमक
रामिनी खूबसूरत महिला
राखी भाई बहन की बॉन्डिंग का धागा
रमा सिंदूर, सौभाग्य, देवी लक्ष्मी, पत्नी
रायना सुन्दर राजकुमारी
रोशनी प्रकाश, दीप्ति, लाइट
रमीला प्रेमी
रेवा चंचल, एक नदी, नर्मदा नदी
रुक्मा स्वर्ण, अद्भुत
रूबी गहना, कीमती
रक्तिमा देवी, शक्ति का रूप
रेहा शक्तिशाली, सितारा
रुहाना आत्मा, शुद्धता
राजलक्ष्मी देवी लक्ष्मी
रागवि राग के साथ गाते हैं, राघवेंद्र के देवता
रामकली एक राग का नाम
रत्ना मोती, कीमती पत्थर या रत्न, गहना,
रौशनी चमक, प्रकाश, दीप्ति, कानून
रीनू परमाणु, धूल, रेत,
ऋत्विका शीतल, शांत
रोली सिंदूर, एक पवित्र समारोह, प्रसिद्ध
रूपश्री सुंदर
रोजा गुलाब
राजेश्वरी देवी पार्वती
रितील प्यार का लता
रेनू ब्रह्माण्ड, धूल, पराग
रेणुका धूल से पैदा हुआ, भगवान विष्णु के अवतार
रीना रत्न मोती, पिघला हुआ
ऋचा भजन, दीप्ति
राशि सुंदर, धन का संग्रह, संकेत
राधिका सफल, देवी राधा
रश्मि प्रकाश की एक किरण, प्रकाश
राबिया राजकुमारी, रानी
रायका शुद्ध, सुंदर
रीवा पूर्ण, अधिक
रमनीत अच्छा समय, सुंदर
रवनीत नैतिकता, सदाचार
रूपजोत सुंदरता, आकर्षक
रकुलप्रीत ईश्वर की कृपा, मोहक
रितू मौसम
रूपमती हार्दिक
रुपलेखा वैदिक भजन
रामगंगा नदी
रसिका गन्ने का रस, पारखी
रिम्पी सुंदर
रोमा देवी लक्ष्मी
रोशन प्रबुद्ध, उज्ज्वल
रागी प्यार, बहुत जुड़ा हुआ
रत्नावती धरती
रिंकी रीगल वन
रितीशा सत्य की देवी
रूपी सुंदरता
रक्षा रक्षक
रसना जीभ
रेन्सी जिज्ञासु
रियाना अमीर
रिहाना मीठी तुलसी
रिनी मुस्कुराते हुए
रिरिका पीतल
रोसमिया उदात्त
रनझुन मधुर संगीत
रचिका बनाने वाला
राजविक शाही पक्षी
रामिला प्रेमी
रत्नप्रिया गहनों का प्रेमी
रिया गायक
रिम्पी सुंदर
रूपिनी सुंदर उपस्थिति
रबानी दिव्य

निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपने R से लड़कियों के नाम की सूचि को अच्छी तरह से पढ़ा होगा और आपको अपनी बच्ची के लिए अच्छा नाम मिला होगा और अब आप अपनी बच्ची को भी देंगे तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। इसके अलावा अगर आप किसी अक्षर से भी लड़के & लड़कियों के नाम और जानना चाहते है तो भी जरूर बताए। 

दोस्तों समय कम होने के कारण वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है इसलिए आपसे अनुरोध है आप वेबसाइट के फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल पर जुड़े ताकि आपको पूरी जानकारी सबसे पहले मिल सकें।  

दोस्तों R से लड़कियों के नाम के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।




Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now