पाकिस्तानी मुस्लिम लड़कियों के नाम | Pakistani Girl Name

नमस्कार दोस्तों यहाँ पर हमने पाकिस्तानी मुस्लिम लड़कियों के नाम बताए है जब भी किसी परिवार में बच्चे का जन्म होता है तो माता पिता के साथ साथ परिवार के सभी सदस्य उसके लिए अच्छा सा एक प्यार नाम तलाशने में जुट जाते है हिन्दू धर्म हो या मुस्लिम धर्म बच्चे के लिए नाम रखने के लिए अनेक तरीकों का इस्तेमाल करते है उसमें से एक नामकरण प्रक्रिया है जिससे बच्चे के लिए एक सरल और सुंदर नाम की तलाश की जाती है जिससे बच्चे को समाज में एक नयी पहचान मिलें साथ ही समाज में उसका काफी अच्छा प्रभाव भी पड़े। 

प्राचीनकाल में बच्चो के लिए नाम तलाशने के लिए अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन वर्तमान में माता पिता अपने बच्चे के लिए नाम तलाशने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते है और वहाँ से अपने बच्चे के लिए बेहतरीन नाम खोज लेते है। 

कई माता पिता अपनी बेटी के लिए दुनिया से कुछ अलग यूनिक और मॉडर्न नाम तलाशते है जो दूसरी लड़कियों के नाम से अलग और हटके हो इसी प्रकार आप भी माता पिता हो और अपनी बेटी के लिए ट्रेंडिंग और नए पाकिस्तानी मुस्लिम लड़कियों के नाम जानना चाहते है तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। 


पाकिस्तानी मुस्लिम लड़कियों के नाम



पाकिस्तानी मुस्लिम लड़कियों के नाम


नीचे दी गयी सूचि में आधुनिक,ट्रेंडिंग और बेहतरीन पाकिस्तानी मुस्लिम लड़कियों के नाम बताए गए है साथ में उनका अर्थ भी बताया गया है जिनमें से आप अपने बच्चे के लिए सरल और सुंदर नाम तलाश सकते है वर्तमान में नाम खोजने के तरीकों के साथ साथ नाम भी बदल गए है इसलिए अपनी नन्हीं परी के लिए अच्छा सा खोजें। 




पाकिस्तानी मुस्लिम लड़कियों के नाम नाम का अर्थ
आबिदा पूजा करने वाली
आलिआ बहुत बढ़िया, उच्चतम सामाजिक स्थिति
अबीरा गुलाब, सशक्त साहसी, मजबूत
नज़मा एक सितारा, तारों का एक समूह
हनीफा विश्वास, शुद्ध मुस्लिम
हिज़ाब नक़ाब, बुर्क़ा ; चादर
सलमा शांतिपूर्ण
सादिया लकी, धन्य
आस्मीन चमेली का फूल
आयशा समृद्ध, जीवन
फातिमा नबी मुहम्मद की बेटी
मरयम सुंदर महिलाओं, फूल
खादीजा पैगंबर मोहम्मद सबसे पहले पत्नी
राकिया गार्डन, प्रसिद्ध
फरीदा अद्वितीय, अतुलनीय
सना स्तुति, प्रार्थना, कला
नईमा आशीष, सुखद जीवन जीने से संबंधित
अमीरा राजकुमारी
इनाया अल्लाह के उपहार, चिंता
ज़ारा दीप्ति
अमाइरा राजकुमारी, सुंदर और रूपवती
अनीसा अंधेरे के बिना, लाइट, अटूट
तमन्नाह इच्छा, विश, महत्वाकांक्षा
अनम आशीर्वाद
एलिजा जोय, खुशी
फज्र सफलता, विजय, लाभ
फराह खुशी, उत्साह
हफ़्सा शावक
हजीरा जोय, प्रेम, सौंदर्य
हमीदा सराहनीय, अल्लाह के Praiser
हनीफा विश्वास, शुद्ध मुस्लिम
हीना मेहंदी, खुशबू
उज़्मा महानतम
सामीन घर, कल्याण
हयात जिंदगी
हिबा उपहार
सबीहा सुंदर
हुमैरा लाल रंग की
नरगिस हलका पीला रंग
मसीहा अभिषिक्त व्यक्ति
इकरा अध्ययन, पढ़ें
जन्नत स्वर्ग, भगवान
जैस्मिन एक फूल, भेद की स्तुति
करीमा उदार, नोबल, कीमती
आयरा शुरुआत में, सिद्धांत
अलीमा समझदार
रुबीना प्यार, झरना, रूबी
नुसरत मदद, समर्थन, विजय
माहिरा उच्च कुशल, विशेषज्ञ, त्वरित,
मरयम सुंदर महिलाओं, फूल, प्रिया


निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपने पाकिस्तानी मुस्लिम लड़कियों के नाम की सूचि को अच्छी तरह से पढ़ा होगा और आपको अपनी बच्ची के लिए अच्छा नाम मिला होगा और अब आप अपनी बच्ची को भी देंगे तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। इसके अलावा अगर आप किसी अक्षर से भी लड़के & लड़कियों के नाम और जानना चाहते है तो भी जरूर बताए। 

दोस्तों समय कम होने के कारण वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है इसलिए आपसे अनुरोध है आप वेबसाइट के फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल पर जुड़े ताकि आपको पूरी जानकारी सबसे पहले मिल सकें।  

दोस्तों पाकिस्तानी मुस्लिम लड़कियों के नाम के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।




Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now