पर्यायवाची शब्द किसे कहते है ? | पर्यायवाची शब्द कितने प्रकार के होते है ?

नमस्कार दोस्तों पर्यायवाची शब्द हिंदी भाषा के महत्वपूर्ण अंग होते है इसलिए सभी छात्रों को पर्यायवाची शब्द किसे कहते है इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप प्रतियोगी परीक्षाओ में आने वाले पर्यायवाची शब्दो से जुड़े सवालों का जवाब आसानी दें सकें हालाँकि जब हम छोटी कक्षाओं में होते है तो पर्यायवाची शब्द हमें सीखने को मिलते है लेकिन बड़ी कक्षाओं के भारी भरकम सेलेबस को पढ़ते पढ़ते हम पर्यायवाची शब्द भूल जाते है। इसके अलावा कई छोटी कक्षा के छात्रों को भी पर्यायवाची शब्द याद नहीं रहते है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है इस लेख को पढ़कर आप आसानी से पर्यायवाची शब्द किसे कहते है और पर्यायवाची शब्द कितने प्रकार के होते है जान सकते है। 


paryayvachi shabd kise kahate hain



पर्यायवाची शब्द किसे कहते है ?


वे शब्द जिनके एक से ज्यादा अर्थ निकलते है या एक शब्द के लिए कई अन्य शब्दो का प्रयोग किया जाता है साथ ही किसी भी शब्द के लिए एक समान अर्थ निकलते उसे पर्यायवाची शब्द कहते है। 

पर्यायवाची शब्द एक दूसरे शब्दों के समान अर्थ वाले शब्द होते है जिस कारण इन्हें समानार्थी शब्द भी कहा जाता है यानि जिन शब्दो का अर्थ एक ही निकलें उन समान अर्थ वाले शब्दो को पर्यायवाची शब्द कहते है। 

पर्यायवाची शब्द का संधि विच्छेद करने पर पर्याय+वाची शब्द मिलता है जिसमें पर्याय का अर्थ समान और वाची का अर्थ बोले जाने वाले होता है सामान्यतः जब किसी दो या दो से अधिक शब्दो का एक ही अर्थ निकलता है उसे पर्यायवाची शब्द कहा जाता है। 

पर्यायवाची शब्द कितने प्रकार के होते है ?


पर्यायवाची शब्द मुख्यतः दो प्रकार के है 

  • (1). पुर्ण पर्यायवाची शब्द
  • (2). आपुर्ण पर्यायवाची शब्द

1 पुर्ण पर्यायवाची शब्द


जब वाक्य के किसी शब्द के स्थान पर उसके पर्यायवाची शब्द का प्रयोग किया जाता है और उसके अर्थ में कोई बदलाव नहीं होता है तो उसे पर्यायवाची शब्द कहा जाता है। 

अपूर्ण पर्यायवाची शब्द


जब वाक्य में किन्हीं दो पर्यायवाची शब्दो का उपयोग एक दूसरे के स्थान पर प्रयोग नहीं किया जा सकता है ऐसे शब्द अपूर्ण पर्यायवाची शब्द कहलाते है। 

पर्यायवाची शब्द के उदाहरण 


निम्न सूचि में हमने कई सारे पर्यायवाची शब्द की जानकारी दी है जिससे आपको काफी कुछ जानकारी मिलेगी। 


शब्द पर्यायवाची शब्द
अग्नि अनल, आग, पावक, दहन, कृशानु, वह्नि।
अलंकार गहना, भूषण, आभूषण, विभषण, जेवर।
अमृत अमिय, पीयूष, सोम, सुधा, अमी, सुरभोग।
असुर दानव, राक्षस, निशाचर, तमचर, रजनीचर, दैत्य, रात्रिचर।
अपमान अनादर, अवज्ञा, अवहेलना, अवमान, तिरस्कार।
अतिथि आगन्तुक, पाहुन, मेहमान, अभ्यागत।
अजेय अजित, अपराजित, अपराजेय
अनुपम अपूर्व, अनोखा, अतुल, अनूठा
आँख दृग , लोचन , नेत्र , नयन
अलि भ्रमर , भौरा , मधुकर , मधुप
आकाश अन्तरिक्ष , अम्बर , आसमान , गगन
आनंद उल्लास, हर्ष, आमोद, मोद
इच्छा आकांक्षा, अभिलाषा, कामना, चाह, लिप्सा, लालसा।
इन्द्र शचीपति, देवराज, सुरेश, सुरपति, अमरेश, देवेन्द्र, मेघराज।
इन्द्राणी शची, पुलोमजा, इन्द्रवधु
ईश्वर परमात्मा , परमेश्वर , प्रभु , भगवान
इनाम पुरस्कार , पारितोषिक , प्रीतिकर
उदर पेट , जठर
उषा प्रभात , सवेरा , अरुणोदय , निशान्त
उद्देश्य अभिप्राय , आशय , लक्ष्य , इष्ट
उद्यान उपवन , बगीचा , बाग , वाटिका
कमल राजीव, अरविन्द, पंकज, नीरज, सरोज, जलज, पुण्डरीक, इन्दीवर।
कण्ठ ग्रीवा, गर्दन, गला, शिरोधरा।
कपड़ा पट, चीर, दुकूल, वसन, अम्बर, वस्त्र।
कनक सोना, स्वर्ण, धतूरा
कान श्रवण, कर्ण, श्रुति, श्रवणेंद्रिय
कामदेव मदन, मनोज, मन्मथ, मार, कंदर्प, अनंग, मनसिज, रतिनाथ
काजल कज्जल, अंजन, सुरमा, काज़र
किनारा कूल, तट, कगार, तीर।
किसान कृषक, हलधर, भूमिपुत्र, खेतिहर, अन्नदाता
कृष्ण केशव, गोविन्द, माधव, मोहन, घनश्याम, राधापति
गणेश गणपति , भालचन्द्र , लम्बोदर , गजानन
गंगा भागीरथी , देवनदी , सुरसरी , मंदाकिनी
गाय गौ , सुरभि , धेनु
गृह घर, सदन, भवन, निवास, आलय, निकेतन।
चरण पैर, पद, पग, पांव।
चंद्रमा मयंक, सुधाकर, चन्द्र, शशि, हिमकर, राकेश, इन्दु, सोम, सुधांशु, हिमांशु।
चांदनी चन्द्रिका, कौमुदी, ज्योत्स्ना, चन्द्रप्रभा, जुन्हाई।
चतुर चालाक, पटु, नागर, दक्ष, प्रवीण
जल अम्बु, उदक, पानी, वारि, पय, सलिल, तोय, जीवन, नीर
जगत् संसार, विश्व, जगती, भव, दुनिया, लोक।
जीभ रसना, रसज्ञा, जिह्वा, रसिका, वाचा, जबान, वाणी।
जंगल कानन, वन, अरण्य, गहन, विपिन
जूता चरणदास , जूत , जोड़ा , पदत्र , पादत्राण
तलवार असि, कृपाण, करवाल, खड्ग, चन्द्रहास।
तालाब सरोवर, सर, पुष्कर, पोखर, जलाशय
तारा नक्षत्र , तारक , ऋण , नखत
तीर बाण , शर , सायक , शिलीमुख
तरंग लहर , उर्मि , वीचि , हिलोर
दुष्ट खल , दुर्जन , पामर , शठ
दूध पय , दुग्ध , गोरस , क्षीर
दन्त दाँत , दशन , रद , द्विज , दंश
दास भृत्य , नौकर , सेवक , अनुचर , परिचारक
देवता सुर , अमर , देव
दिन दिवस, वार, वासर, दिवा।
दीपक दीप दीया प्रदीप
पुत्र बेटा, सुत, तनय, आत्मज
पुत्री बेटी, सुता, तनया, आत्मजा
पृथ्वी धरा, मही, वसुधा, वसुन्धरा, धरती, भूमि
पर्वत नग, भूधर, शैल, पहाड़
धनु , कोदण्ड , चाप , कमान , कार्मुक row61 col 2
धन द्रव्य , अर्थ , वित्त , सम्पत्ति , लक्ष्मी
नदी सरिता , तरंगिणी , जलमाता
नरक दुर्गति , संघात , यमपुर
पवन हवा , वायु , समीर , अनिल
पराग पुष्परज , कुसुमरज
बादल मेघ , जलद , नीरद , घन
बिजली दामिनी , विद्युत , चंचला
बगीचा बाग , उपवन , उद्यान
भयानक डरावना , भयजनक , विकट
मछली अण्डज , मीन , मत्स्य
माता जननी , माँ , मात , मैया , अम्बा
मृत्यु निधन , देहान्त , अन्त , मौत
मनुष्य मनुज , नर , आदमी , मानव , पुरुष
महादेव शिव , शम्भु , शंकर , महेश , त्रिलोचन
युवक जवान , युवा , तरुण
युद्ध रण , संग्राम , लड़ाई , समर
रमा लक्ष्मी, कमला, पद्मा, इन्दिरा
रवि भानु, सूर्य, आदित्य, दिनेश
वृक्ष रुख , विटप , द्रुम , पादप
वन विपिन , जंगल , कानन , अटवी
शरीर देह , काया , कलेवर
शोभा छवि , दीप्ति , कान्ति
सेना अनी , दल , चमू , कटक
सोना हेम , हिरण्य , कंचन
समुद्र सागर , सिन्धु , जलधि
सिंह हरि , शेर , केसरी
हिरण कुरंग , सारंग , मृग
हंस मराल , कलहंस , मानसौकस
हृदय उर, हिय, वक्ष
हनुमान पवनसुत, महावीर, मारुति
मेंढ़क मण्डूक, दादुर, हरि, शालूर, वर्षाभू
भाई बन्धु, सहोदर, भ्राता
ब्रह्म विधि, विधाता, विरंचि, चतुरानन
पत्थर पाषाण, प्रस्तर, उपल
हिमालय हिमगिरी, हिमाचल, गिरिराज, पर्वतराज, हिमाद्रि
अश्व घोड़ा , वाहन , हय
सुबह प्रात:, प्रभात, उषा
पति कांत, ईश, स्वामी, वल्लभ, नाथ
Follow On Telegram Click Here


निष्कर्ष


उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के पश्चात आपको पता चल गया होगा की पर्यायवाची शब्द किसे कहते है और पर्यायवाची शब्द कितने प्रकार के होते है लेकिन आपको हर एक वाक्य में पर्यायवाची शब्द का उपयोग नहीं करना चाहिए जैसे कई आग शब्द है तो अग्नि शब्द का उपयोग नहीं कर सकते है वो वाक्य के ऊपर निर्भर करता है। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख पर्यायवाची शब्द किसे कहते है ? अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।  




Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now