ग से लड़कों के नाम | ग से हिंदू लड़कों के नाम | ग से लड़कों के नाम Modern

नमस्कार दोस्तों आपके घर पर भी अगर बेटे का जन्म हुआ है जिसके लिए आप ग़ से लड़को के नाम की तलाश कर रहे है तो आप बिलकुल सही लेख पढ़ रहे है इस लेख पर हमने ग़ अक्षर से लड़कों के सर्वश्रेष्ट नाम बताए है जो काफी सरल होने के साथ साथ उनका मतलब भी काफी सकारत्मक और अच्छा होता है। 

जब भी किसी परिवार में नए मेहमान का आगमन होता है तो माता पिता सहित परिवार के सभी सदस्य उसके लिए एक प्यारा नाम ढूंढने में लग जाते है लेकिन हिन्दू धर्म में बच्चे का नाम रखने की अनूठी परम्परा है जिसमे पहले नक्षत्र और अन्य चीजों को ध्यान बच्चे के नाम का पहला अक्षर निर्धारित किया जाता है उसी प्रकार जब आपके पहले बच्चे के नाम का पहला अक्षर अक्षर ग निकला है तो आप ग अक्षर से लड़कों के नाम तलाशते है। 

हिन्दू धर्म के अनुसार न सिर्फ बच्चे का नाम सरल और सुंदर होना चाहिए बल्कि उसका मतलब भी सकारत्मक निकलना चाहिए क्योंकि बच्चे के नाम से उसका स्वभाव काफी हद तक मेल खाता है साथ ही बच्चे की अच्छाई,बुराई और अन्य चीजों के बारे में नाम के पहले अक्षर यानि ग से पता लगा सकते है। 

जिस बच्चे का नाम पहला अक्षर ग होता है अपने दम पर जीवन में सफल होकर ही रहता है और वे अपने जीवन में आने वाली सभी चुनौतियों का भी डटकर सामना करने सक्षम होता है इसी प्रकार बच्चे के जीवन पर उसके नाम का काफी प्रभाव देखने को मिलता है। इस लेख में हमने आपके बच्चे के लिए ग अक्षर से नए और सुंदर अर्थ वाले नाम बताए है जिनमें से आप भी अपने बच्चे के लिए अच्छा नाम तलाश सकते है। 


g se name boy in hindi



ग अक्षर से लड़को के नाम 


निम्न सूचि के अंतर्गत हमने ग से लड़कों के नाम और उनका मतलब बताया है यह सभी नाम आधुनिक,ट्रेंडिंग,प्राचीन और वर्तमान के सर्वश्रेस्ट नाम बताए है जिनमें से आपको अपने बच्चे के लिए जो भी नाम पसंद हो उसे रख सकते है और उसे हमारे साथ कमेंट बॉक्स में भी जरूर साझा करें। 

ग से लड़कों के नामनाम का अर्थ
गर्वित गर्व, गौरव का प्रतीक
गोरक्ष भगवान शिव
गोरख चरवाहे
गौतम भगवान बुद्ध का एक नाम,सात ऋषियों में से एक
गंभीर बहादुर, विनम्र
गर्व गौरव का प्रतीक, अभिमान
गजेन्द्र हाथी का राजा
गणेश भगवान गणेश
गंगाधर गंगा को धारण करना, भगवान शिव
गिरीश पर्वत के भगवान,
गुलशन बाग़, उद्यान
गोकुल गायों का झुंड
गांडीव अर्जुन का धनुष
गानेन्द्र सेना का स्वामी
गंगज गंगा का पुत्र
गमन किसी चीज की प्राप्ति की प्रक्रिया के दौरान होने वाली यात्रा
गौरव सम्मान, आदर
गुरुत्तम सर्वश्रेष्ठ शिक्षक
गोविन्द भगवान कृष्ण
गणपत गणों का स्वामी, भगवान गणेश जी
गौरी शंकर शिव-पार्वती, हिमालय
गिरिराज पर्वतों का राजा
गुरदेव दिव्य गुरु, देवता
गुलमोहर लाल और पीले फूलों का पेड़
गुनीत मेधावी, योग्य, प्रतिभाशाली
गुरनाम गुरू का नाम
गुरदास गुरु के भक्त
गोपन संरक्षण, सुरक्षा
गरिमन भारीपन, गहन
गुणज्ञ सद्गुणों का ज्ञाता
गंधराज सुगंध का राजा
गमन यात्रा, प्रगतिशील
गणराज कबीले का भगवान
गजधर हाथियों को आदेशित करने वाला
गोमुख स्थान जहाँ से गंगा का उद्गम होता है
गगन स्वर्ग, आसमान, आकाश
ग्रंथ पवित्र
गौरांग शुभ्र और उज्जवल शरीर वाला
गीतांश गीता का अंश
गगनजीव आकाश में रहने वाला
गार्गेय ऋषि गर्ग का वंशज
गुरु शिक्षक, स्वामी, वह जो राह दिखाता है।
गीतेश गीता का स्वामी, कृष्ण
गंगेश भगवान शिव, गंगा के स्वामी, नदी के गिरोह के स्वामी...
गणक एक ज्योतिषी, गणितज्ञ
गर्ग एक संत का नाम, बैल, एक ऋषि
गर्विष्ठ गर्व, बेहतर, अभिमान, घमंड
गावस्कर मराठी, कोंकणी में एक उपनाम
गिरजेश पहाड़ के राजा, भगवान कृष्ण के कई नामों में से एक
गिरिक भगवान शिव, एक पहाड़ के निवासी
गीथम भागवत गीता के संस्थापक भगवान कृष्ण
ग्रीतिक पहाड़, पर्वत, पहाड़ी
गौशिक भगवान बुद्ध, विश्वामित्र के एक गोत्र, शिव
गौरांश गौरी पार्वती
गोस्वामी गायों का स्वामी; इंद्रियों का स्वामी
गोपीचंद प्राचीन भारत के एक राजा का नाम,
गुरुदत्त गुरु का एक उपहार, गुरु का आशीर्वाद
गुरमीत गुरु के दोस्त,
गुर्मांशु सब कुछ जानने वाला
गौर सफेद, सुंदर
गुरूराज शिक्षक के मास्टर
गृहित ज्ञान, प्रतिभा, बुद्धि
गुरुबचन गुरु की आवाज
गर्वेन भगवान की भाषा
गिरिराज पहाड़ के भगवान गोवर्धन पर्वत
गणित गुणी, प्रतिभाशाली
गायन आकाश
गंतव्य लक्ष्य
गौरीनांदन भगवान गणेश, गौरी के पुत्र गौरी के पुत्र
गुनवीत धार्मिक



निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपने ग से लड़कियों के नाम सूचि को अच्छी तरह से पढ़ा होगा और आपको अपनी बच्ची के लिए अच्छा नाम मिला होगा और अब आप अपनी बच्ची को भी देंगे तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। इसके अलावा अगर आप किसी अक्षर से भी लड़के & लड़कियों के नाम और जानना चाहते है तो भी जरूर बताए। 

दोस्तों समय कम होने के कारण वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है इसलिए आपसे अनुरोध है आप वेबसाइट के फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल पर जुड़े ताकि आपको पूरी जानकारी सबसे पहले मिल सकें।  

दोस्तों यह लेख ग से लड़कियों के नाम के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।



Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now