Shri Krishna Quotes In Hindi | श्री कृष्ण सुविचार | Quotes On Krishna In Hindi

नमस्कार दोस्तों भगवान श्री कृष्ण हमें हमेशा जीवन में हार न मानने और आगे बढ़ने को प्रेरणा देते है इसी प्रकार Shri Krishna quotes in Hindi,श्री कृष्ण के अनमोल वचन, श्री कृष्ण शायरी, राधे कृष्णा सुविचार, श्री कृष्ण श्लोक और श्री कृष्ण सुविचार भी आपको धर्म,नीति और सफलता का ज्ञान प्राप्त करने में सहायता करेंगे। भगवान श्री कृष्ण भगवान विष्णु के अवतार है इन्होंने अपने जीवन में कई सारी लीलाए की है जिस कारण यह भी माना जाता है की आज तक दुनियाँ एक ही व्यक्ति पूरी तरह से परफेक्ट हुआ है और वे भगवान श्री कृष्ण है। 

भगवान श्री कृष्ण ने इंसान को धर्म का ज्ञान दिया और प्रेम का असली महत्व भी समझाया इसके साथ ही उनका लीलाओं से भरा जीवन हर किसी को प्रेरित करता है साथ ही उन्होंने दुनिया को योग, ध्यान, धर्म, सत्य के बारे में भी जानकारी दी। इस लेख में हम आपके लिए श्री कृष्ण के अनमोल सुविचार,कृष्ण भक्ति स्टेटस और श्री कृष्णा कोट्स इन हिंदी में लेकर आए है जिससे आपको सच्चाई का ज्ञान मिलेगा और आपको जीवन में सफलता का मार्ग भी मिलेगा। 


Shri Krishna Quotes In Hindi



Shri Krishna Quotes In Hindi



समय समय पर होत है, 
समय समय की बात... 
"राम" जन्म का दिन बडा, 
"कृष्ण" जन्म की रात..!!


भक्ति और विश्वास इतना करो, 
की संकट आप पर हो, और चिंता 
भगवान को हो..


गीता में लिखा है 
जिसने साथ दिया उसका साथ दो 
और जिसने तुम्हें त्याग दिया 
उसे तुम भी त्याग दो !


सलाह सबकी सुनो, पर करो वह 
जिसके लिए आपका साहस और 
विवेक समर्थन करे !! 
सुप्रभात


हमारे जीवन में समस्याएं बिना किसी कारण नहीं आती, 
उनका आना एक इशारा है, कि 
हमें अपने जीवन में कुछ बदलना है..!!


कोई भी रिश्ता अपनी मर्जी से नहीं जुड़ता क्योंकि 
आपको कब कहां किससे मिलना है 
ये सिर्फ ऊपर वाला तय करता है !

 



Shri Krishna Quotes In Hindi




यदि कोई आपको अच्छा लगता है तो 
अच्छा वो नही, अच्छे आप है 
क्योंकि उसमें अच्छाई देखने वाली 
नजर आपके पास है।


साथ रहकर जो छल करे उससे बड़ा कोई शत्रु नहीं 
और जो हमारे मुँह पर हमारी कमी बता दे 
उससे बड़ा कोई मित्र नहीं


मन, कर्म और वचन से स्वच्छ रहो 
दिखावे से लोगों को प्रसन्न किया जा सकता है 
ईश्वर तो नियत देखते हैं !


श्री कृष्णा कहते है हद से ज्यादा सीधा साधा होना भी ठीक नहीं है 
क्योकि जंगल में सबसे पहले सीधे साधे पेड़ो को ही काटा जाता है और 
तेढे पेड़ो को छोड़ दिया जाता है।


मनुष्य का संपूर्ण जीवन उसके कर्मों से निर्मित होता है। 
जैसा कर्म करता है, वैसा वह बन जाता है.!


कुछ पाना है तो स्वयं पर भरोसा कीजिये 
सहारे कितने भी सच्चे और अच्छे हो साथ छोड़ ही जाते है.!



Shri Krishna Quotes In Hindi




दुनिया में सबसे भाग्यवान वही है 
जिसके पास भोजन के साथ है 
बिस्तर के साथ नींद है और धन के साथ धर्म है...

मनुष्य के लिए बुरी संगत उस कोयले के समान है, 
जो गर्म हो तो हाथ जला देता है और ठंडा हो तो हाथ काले कर देता है..


अशांत मन में कभी भी सकारात्मक विचार नहीं आते हैं 
एक शांत और स्थिर मन ही हमें सही मार्ग दिखाता हैं 
इसलिए सदा शांत और प्रसन्न चित्त रहिए.!


विश्वास का अर्थ यह नहीं की 
मैं जो चाहूंगा वही भगवान करेंगे परंतु यह है कि 
प्रभु वही करेंगे जो मेरे लिए सही होगा.!


अगर आप इतने बिखरते नहीं 
ना टूटते इतने आप 
तो क्या आज श्रीकृष्ण के इतने समीप होते.?


एक तरफ मोह है और एक तरफ माया 
जो तेरी शरण में आया वो कभी नहीं घबराया..


जिसकी परवाह कोई नहीं करता 
उसकी परवाह उपरवाला करता हैं।


कभी कुछ नया पाने की चाहत में 
वो मत खो देना जो पहले से ही तुम्हारा है.!


जिसके सारथी तुम हो माधव फिर उसकी जीत सुनिश्चित हैं..


मुसीबत में जब तुम्हारे साथ कोई न खड़ा हो 
तब सच्चे मन से मुझे याद करना 
तुम्हारा साथ देने में स्वयं किसी न किसी रूप में ज़रूर आऊंगा.!



Shri Krishna Quotes In Hindi




प्रभु बिना मांगे सहायता करते हैं, 
मार्ग दिखाते देते हैं, साथ देते हैं। 
जो थोड़ा भी प्रभु पर भरोसा रखता है, 
उसकी ईश्वर इतनी रक्षा करते हैं, 
इतना ध्यान करते हैं कि कह नहीं सकते।


जब तुम्हें लगे तुम्हारा कोई नहीं तो आसमान की तरफ देखो 
वहां वो जो है हमेशा से तुम्हारा था और हमेशा तुम्हारा ही रहेगा.!


अर्जुन ने बस एक निर्णय किया था कि 
श्रीकृष्ण चाहिए आगे के सारे निर्णय फिर 
स्वयं प्रभु श्रीकृष्ण ने कर दिए.!


जब भक्ति और विश्वास अधिक हो जाते है 
तब चमत्कार स्वयं होने लगते है.!


सत्य कही स्पष्ट कहो 
कहो न सुंदर झूठ 
चाहे कोई खुश रहे, चाहे जाए रूठ 
॥ कृष्ण ज्ञान ।


मेरे काज करे मेरे माधव, मुझे चिंता न कोई 
करने वाला कर रहा है, जो होना सो होई


Shri Krishna Quotes In Hindi



अहंकार किस बात का करू मैं 
आज तक जो हुआ है 
सब आप ही की तो मर्ज़ी हैं माधव


भक्ति और भरोसा इतना रखना कि 
संकट हम पर आए 
और चिंता श्रीकृष्ण करे.!

जो कुछ भी आप करते है 
उसे भगवान को अर्पण करते जाओ 
ऐसा करने से आप सदा जीवन-मुक्त का आनंद अनुभव करोगे।


भगवान हमें इस संसार में 
कितना निश्चिंत करके भेजते हैं कि 
ना आते समय कुछ लाना पड़ता है। 
ना जाते समय कुछ ले जाना पड़ता है। 
बस आपका कर्म और 
ईश्वर का लिया हुआ हरि नाम आपके साथ चलता है.!


मैंने हर काम तुम्हारा नाम लेकर किया है माधव 
और लोग समझते है कि इंसान किस्मत वाला हैं


Shri Krishna Quotes In Hindi



जो कुछ भी कर्म आपको करना है 
वह लालच के साथ नहीं, 
अहंकार के साथ नहीं 
ईर्ष्या के साथ नहीं 
परंतु प्रेम, करुणा, विनम्रता और भक्ति के साथ करना हैं.!


हे प्रभु! 
आप ही मार्गदर्शक बन जाओ 
जीवन के हर रास्ते पर सफल हो जाऊँगा..


मन तुलसी का दास हैं वृन्दावन हो धाम 
साँस-साँस में राधा बसे, रोम-रोम में श्याम


प्रभु, इस ज़माने ने तो 
कर दिया था मजबूर 
मुझे टूट जाने को 
बस एक तेरी भक्ति ने मुझे संभाल रखा है। 

।। कृष्ण ज्ञान ।।


मुझे जानने का केवल एक ही तरीका हैं। 
मेरी भक्ति.! 
मुझे बुद्धि द्वारा कोई न जान सकता है। 
न समझ सकता है..


Shri Krishna Quotes In Hindi




इस संसार में ऐसा कोई 
व्यक्ति नहीं जिसको समस्या ना हो। 
और ऐसी कोई समस्या नहीं 
जिसका समाधान ना हो.!


हे अर्जुन, अपने परम भक्तों 
जो हमेशा मेरा स्मरण या एक-चित्त मन से 
मेरा पूजन करते हैं, मैं व्यक्तिगत रूप से 
उनके कल्याण का उत्तरदायित्व लेता हूँ।


भरोसा यदि कृष्ण पर हो 
तो वो केवल कृपा ही नहीं करते 
बल्कि सारथी भी बन जाते हैं.!


धर्म का मार्ग कठिन ज़रूर है 
लेकिन सबसे सुरक्षित मार्ग भी यही हैं.!


Shri Krishna Quotes In Hindi


 

सम्पूर्ण कर्म प्रकृति के गुणों द्वारा किये जाते हैं 
अहंकार से मोहित हुआ पुरुष 
मैं कर्ता हूँ ऐसा मान लेता है। 

सदैव ईश्वर पर विश्वास रखिएगा 
आपको उससे उत्तम दिया जायेगा 
जो आपसे लिया गया है.!


सब्र का मेरे अभी इम्तेहान जारी है, 
वो वक़्त भी आयेगा जब बाके बिहारी कहेंगे 
चल अब तेरी बारी है !!


अत्यधिक सोचना तुम्हारे आत्मविश्वास को मार देगा और 
धीरे-धीरे तुम्हारे सपनों को जड़ से उखाड़ देगा


दुनिया चाहे जितना जोर लगा ले मेरी कश्ती डुबाने को, 
मेरा कान्हा हर बार आएगा मेरी नैया पार लगाने को!!


सबसे ज्यादा खुशी के पल वो होते है, 
जब खुद के साथ श्री कृष्ण महसूस होते है...


Shri Krishna Quotes In Hindi



परेशानी आए तो ईमानदार रहें, 
धन आ जाए तो सरल रहें, 
अधिकार मिलने पर विनम्र रहें, और 
क्रोध आने पर शांत रहें, 
यही जीवन का प्रबंधन कहलाता है।


जो आपको जिताने के लिए अपनी 
हार स्वीकार कर लेता है 
उससे आप कभी नहीं जीत सकते।


अशांत मन में कभी भी सकारात्मक विचार नहीं आते हैं 
एक शांत और स्थिर मन ही हमें सही मार्ग दिखाता हैं 
इसलिए सदा शांत और प्रसन्न चित्त रहिए !


विश्वास का अर्थ यह नहीं की 
मैं जो चाहूंगा वही भगवान करेंगे परंतु यह है कि 
प्रभु वही करेंगे जो मेरे लिए सही होगा.!


मनुष्य का अशांत मन, तभी शांत होगा.... 
जब लालची इच्छाओं का बोझउसके मन से उतरेगा....!!


जब तक आप खुद पर विश्वास नही करते है 
तब तक आप ईश्वर पर भी विश्वास नहीं कर सकते।

 सभी प्राणियों के हृदय में स्थित आत्मा हूँ। मैं सभी प्राणियों का आदि, मध्य और अंत भी हूँ।

 


Shri Krishna Quotes In Hindi



अनुमान मन की कल्पना है ,
और अनुभव " जिंदगी का सबक है ।
सच्ची खुशी तभी होती है ,
जब आपकी सोच, कथन और कर्म में समानता हो।


मुझे नहीं किसी और को पाने की तृष्णा
मेरे गुरु मेरे आराध्य हो आप श्री कृष्णा..!!



निष्कर्ष

उम्मीद है दोस्तों आपको लेख बताई गयी Shri Krishna quotes in Hindi,श्री कृष्ण के अनमोल वचन, श्री कृष्ण शायरी, राधे कृष्णा सुविचार, श्री कृष्ण श्लोक और श्री कृष्ण सुविचार पसंद आयी होगी और इनसे आपको कुछ कुछ प्रेरणा भी जरूर मिली होगी,जिस तरह भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को सत्य और धर्म का ज्ञान देकर सफलता प्राप्त करवाई थी उसी प्रकार आपको श्री कृष्ण के सुविचार पढ़ने से जीवन में आगे बढ़ने की राह मिली होगी इसके अलावा किसी भी व्यक्ति के सुविचार जानना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख Shri Krishna Quotes In Hindi अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।



Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now