KKR का अगला मैच कब है ?| KKR का बाप कौन है ? | IPL 2023

नमस्कार दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की KKR का मैच कब है और KKR का बाप कौन है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें आपको पूरी जानकारी मिलेगी,दोस्तों KKR आईपीएल की लोकप्रिय टीम में से एक है जो सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जितने वाली तीसरी टीम है,KKR आईपीएल के हर सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और हर बार कोलकाता की टीम काफी मजबूत भी रहती है। 

KKR की टीम आईपीएल के हर सीजन में सभी टीमों पर भारी पड़ती है लेकिन जब टीम का सामना चेन्नई और मुंबई जैसी टीम से होता है तो हालत थोड़ी कमजोर हो जाती है लेकिन KKR का हर फैन चाहेगा की आईपीएल 2023 में उनकी टीम आईपीएल में सभी टीमों को हराते हुए तीसरी बार ख़िताब अपने नाम करें। आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को होगी लेकिन कोलकाता की टीम अपना पहला मुकाबला RCB के साथ 4 अप्रैल को खेलेगी तो चलिए इस लेख को पूरा पढ़ें और जाने की KKR का बाप कौन है और आईपीएल 2023 में KKR का मैच कब है। 




KKR का मैच कब है



KKR का बाप कौन है ?


आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस है जिसने सबसे ज्यादा बार यानि 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है साथ ही जब मुंबई का मुकाबला KKR के साथ होता है तो उसमें भी मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स पर भारी पड़ी है और कोलकाता हर बार हराने में कामयाब हुई है इसलिए कह सकते है की मुंबई इंडियंस KKR का बाप है। 

KKR का कप्तान कौन है ?


आईपीएल 2023 में KKR टीम के मेनेजमेंट की तरफ से श्रेयस अय्यर को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है लेकिन इंजरी के कारण उनके आईपीएल खेलने पर संशय है इसलिए दूसरा कप्तान भी नियुक्त हो सकता है अन्यथा श्रेयस अय्यर KKR के कप्तान होंगे। 

KKR का मैच कब है ?


KKR की टीम आईपीएल 2023 का पहला मैच पंजाब किंग्स के साथ 1 अप्रैल को खेलकर अपने आईपीएल सफर की शुरुआत करेगी इसके पश्चात टीम आईपीएल की 9 अन्यों टीमों जैसे दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद,गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अपने सभी 14 मुकाबले खेलेगी,कोलकत्ता नाइट राइडर्स के फैन के लिए यह खुशी की बात है की टीम इनमें से आधे मुकाबले अपने होम ग्राउंड यानि ईडन गार्डन में खेलेगी। 

निम्न सूचि में KKR के सारे मैच का समय,जगह और तारीख के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी दी गयी है। 


Date Day Match Time (IST) Venue
April 1 Saturday PBKS vs KKR 3:30 PM Mohali
April 6 Thursday KKR vs RCB 7:30 PM Kolkata
April 9 Sunday GT vs KKR 3:30 PM Ahmedabad
April 14 Friday KKR vs SRH 7:30 PM Kolkata
April 16 Sunday MI vs KKR 3:30 PM Mumbai
April 20 Thursday DC vs KKR 7:30 PM Delhi
April 23 Sunday KKR vs CSK 7:30 PM Kolkata
April 27 Wednesday RCB vs KKR 7:30 PM Bangalore
April 29 Saturday KKR vs GT 3:30 PM Kolkata
May 4 Thursday SRH vs KKR 7:30 PM Hyderabad
May 8 Monday KKR vs PBKS 7:30 PM Kolkata
May 11 Thursday KKR vs RR 7:30 PM Kolkata
May 14 Sunday CSK vs KKR 7:30 PM Chennai
May 20 Saturday KKR vs LSG 7:30 PM Kolkata



निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों इस लेख को पढ़ने के पश्चात आपको पता चला होगा की KKR का मैच कब है और KKR का बाप कौन है साथ ही आईपीएल 2023 में कोलकत्ता नाइट राइडर्स के मैच कब,किस समय,किसके साथ और कहाँ पर है इसके बारे में भी पूरी जानकारी मिली होगी अगर आप भी KKR के फैन है तो कमेंट बॉक्स में "कोर्बो लोड़बो जीतबो रे" जरूर लिखें। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख KKR का मैच कब है पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।


FAQ


KKR की टैगलाइन क्या है ?

KKR की टैगलाइन "कोर्बो लोड़बो जीतबो रे" है जिसे हर KKR का फैन कमेंट बॉक्स में जरूर लिखेगा। 

KKR का मालिक कौन है ?

अधिकांश लोग शाहरुख़ खान को KKR का मालिक मानते है लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे की इस टीम के 2 मालिक है KKR की टीम को आईपीएल की शुरुआत होने पर शाहरुख़ खान,जूही चावला और जय मेहता ने 298 करोड़ रुपए में खरीदा था इसी प्रकार KKR की टीम का शाहरुख़ खान और जूही चावला के पास 55 प्रतिशत हिस्सा है तो वहीं अकेले जय मेहता का KKR पर 45 प्रतिशत हिस्सा है इससे पता चलता है की KKR अकेले शाहरुख खान टीम नहीं है बल्कि शाहरुख़ खान, जूही चावला और जय मेहता की सयुंक्त टीम है। 





Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now