101+ Mahashivratri Quotes in Hindi | Happy Mahashivratri Quotes In Hindi

नमस्कार दोस्तों जैसे ही फरवरी का महीना आता है महाकाल के भक्त Mahashivratri Quotes in Hindi में या महाशिवरात्रि शुभकामना संदेश तलाशने लग जाते है जिससे वे अपने दोस्तों परिवार और अन्य लोगों को महाशिवरात्रि की शुभकामना दे पाते है। दुनियाँ में शायद ही कोई ऐसा बेनसीब इंसान होगा जो महादेव का भक्त नहीं इसलिए जैसे ही महाशिवरात्रि निकट आती है सभी महाकाल के भक्त अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर महाशिवरात्रि स्टेटस लगाने शुरू कर देते है जिससे शिवरात्रि की धूम और भी ज्यादा बढ़ जाती है,


महाशिवरात्रि भारत के प्रमुख त्यौहारों में से एक है जिसे बच्चे से लेकर बड़े सभी जोश और उत्साह के साथ मनाते है इस दिन भगवान शिव के भक्त महादेव के दर्शन करते है और फूल बेलपत्र आदि भगवान शिव की पूजा भी करते है। महाशिवरात्रि के दिन हिन्दू धर्म के व्यक्ति उपवास रखते है और पूरे दिन महादेव की भक्ति में लीन रहते है यही कारण है की महाशिवरात्रि के दिन भारत के सभी शिव मंदिरो में भक्तों का ताँता लगा रहता है। अगर आप भी बाबा भोलेभंडारी के भक्त है तो इस लेख को पूरा पढ़कर Mahashivratri Quotes in Hindi में पढ़ें और अपने दोस्तों परिवार के सदस्यों को महाशिवरात्रि शुभकामना संदेश भेजें। 



Shivratri Quotes Hindi




mahashivratri quotes in hindi


इस शिवरात्रि पर भगवान शिव आपको सफलता, सुख शांति और समृद्धि प्रदान करें।


आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है। वो मौत देखकर भी हँसते हैजिनके मन में महाकाल बसते है |


शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,

शिवरात्रि के पावन अवसर पर, आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुआत मिले।


जिनके हिस्से शिव आएंगे, उनके हिस्से विष भी तो आएगा..!!


कहते है बाबा...छोड़ दे सब चिंता तू बस मेरा होजा.. बाकी सब मैं देख लूंगा। 

 

mahashivratri quotes in hindi


महादेव जब कृपा करते हैं तो मनुष्य शरीर देते हैं पर जब बहुत कृपा करते हैं तब अपनी भक्ति देते है। 


अच्छा समय महादेव सबके लिए लाते हैं बस फर्क इतना है...किसी का जल्दी तो किसी का देर से। 


एक सब्र मत टूटने देना महादेव दुख में रखो या सुख में ये आपकी मर्जी।


महादेव ज़िन्दगी में मेरी एक शाम लिख देना जिस यात्रा के लिए तड़पे है बरसो से

बस इतनी सी ख्वाहिश.. मेरे हिस्से की मेरे नाम लिख देना। 


जब तक इस जीवन में प्राण हो इन सांसों पर शिव का नाम का नाम है। 


शिकायत समय से नहीं स्वयं से होगी तुम्हें 

महादेव सामने थे और तुम संसार में उलझे रहे।


जब मन में हो कोई बात तो दिल से बोल जय भोलेनाथ ।


जब महादेव संभाल लेते है ना... तो पूरी दुनिया मिलकर भी तुम्हे हरा नही सकती।


अच्छा समय महादेव सबके लिए लाते हैं बस फर्क इतना है... किसी का जल्दी तो किसी का देर से


छोड़ दिया है सब कुछ आप पर महादेव इसी उम्मीद पर कि जो भी होगा अच्छा होगा ।


Happy Mahashivratri Quotes In Hindi 

 

mahashivratri quotes in hindi


रोती हुई आंखों को मेरे भोलेनाथ ही हसाते है,

जब कोई नहीं आता तब मेरे भोलेनाथ ही आते है.


भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है,

तेरी रहमत से हाथों की लकीरें बदल जाती है,

लेता है जो दिल से भोले बाबा का नाम...

एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।


मतलब के लिए इस दुनिया में लोग इंसानों के आगे भी झुक जाते हैं

ए बंदे झुकना है तो उस देव के देव महादेव के चरणों में झुक

जिन के चरणों में तीनो लोक आकर भी नतमस्तक हो जाते हैं। 


गुजरा हुआ वक़्त गवाही दे या ना दे,

पर आने वाला कल महादेव की कृपा से सलामी जरूर देगा |


 

mahashivratri quotes in hindi


शर्वाय क्षितिरूपाय नंदीसुरभये नमः । 

ईशाय वसवे सुभ्यं नमः स्पर्शमयात्मने ॥ 

हर हर महादेव!


तू ही पर्वत तू ही कंकर, तू ही शांत तू ही भयंकर, घरों में शंकर। 

हर हर महादेव 


मेरा शिव लय भी और प्रलय भी कला भी और काल भी डमरू भी और त्रिशूल भी गंगाजल भी और विष भी।


कभी महादेव को याद करते करते बेवजह आंखों में आंसू आ जाए तो समझ लेना..संदेश पहुंच गया है।

 

Shivratri Quotes In Hindi

 

जिसने विष पी लिया हो.. उसे तुम क्या परखोगे जो ना किरपा इसकी हो.. तुम पानी को भी तरसोगे।


हर ठोकर पर मुझे यह एहसास हुआ कि हे महादेव.. तेरे बिना मेरा कोई नहीं।


बाबा आपके सहारे का मोल वही जानता है जो अभी तक तेरे सहारे जी रहा है।


पता नहीं किस रूप में आकर मेरा बाबा मुझे मिल जाएगा। 


महादेव तेरी शरण में आकर मैंने ये जाना सबको अपनी खुशी दी और सब का दुख अपना दुख माना।


बड़े से भी बड़ा तूफान अपना रुख मोड़ लेता है

जब महादेव का भक्त हर हर बोल देता है।


बड़े शौक से उतरे थे ऐ महादेव तेरे इश्क के समंदर में पहली लहर ने ऐसा डुबाया कि अब तक किनारा ना मिला।


महादेव तेरी शरण में आकर मैंने ये जाना सबको अपनी खुशी दी और सब का दुख अपना दुख माना ।

 

mahashivratri quotes in hindi


ऐसी कौन सी घड़ी है, जब उसने मुझे संभाला नहीं कैलाश दर हो सकता है, कैलाश वाला नहीं


मैं शिव के पथ पर चलती हूँ इसलिए शिव मेरे पक्ष में खड़े हैं।


सारा ब्रह्माण्ड झुकता है जिनकी शरण में प्रणाम है उन महादेव के चरणों में


जितना मर्जी सभी के सामने खुश रहने का दिखावा करलो.. पर मेरा बाबा सभी के मन की पीड़ा जनता है 


बाबा जिंदगी में बस इतना कमाना है नेक कर्म करके तेरे पास आना है।


भोले शंकर का आशीर्वाद मिले उनकी दया का प्रसाद मिले

इस नए साल में आप पाएं जीवन में सफलता आप सबको भोलेनाथ का वरदान मिले।


अपनी मुश्किलों का ना सबसे जिक्र कर मेरे बाबा को बता कर.. बाद में फिक्र मत कर । 


सबके साथ वैसी ही निर्मलता बरतो जैसी महादेव ने तुम्हारे साथ बरती है।

 

Maha Shivratri Thoughts In Hindi

 

भरोसा इतना हो तुम्हारे सामने समुंदर भी क्यो ना हो फिर भी तुम्हारा दिल बोले.. मेरा महादेव रास्ता जरूर बनाएगा।

 

mahashivratri quotes in hindi


भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार हैं, त्रिलोक में है जिसकी चर्चा शिवजी का आज त्यौहार हैं. 


सरकार तो आएगी और जाएगी पर संपूर्ण ब्रह्मांड में परम सत्ता महाकाल की थी है और रहेगी परब्रह्म निराकार शिव


मृत्यु का नाम काल है अमर तो सिर्फ़ महाकाल है मृत्यु के बाद सारे कंकाल है चिता भस्म धारण करते त्रिकाल है 


शमशान वाले से रिश्ता गहरा है, साहब दुनिया वाले कुछ नहीं बिगाङ सकते, 


तन की जाने, मन की जाने, जाने चित्त की चोरी,

उन महाँकाल से क्या छिपा हैं, जनके हाथ में सबकी डोरी । 


हिले धरा और "स्वर्ग" भी डोले, लगाओ नारा बम-बम भोले।


हम उन महादेव के भक्त है जो अनर्थ को भी अर्थ में बदलदे


महादेव हमारी सेवा की बस देना इतनी पगार,

आपकी रहमत की छाया में, मेरा सुखी रहे परिवार।


महादेव की तस्वीर लगाओ मन के "कक्ष" में फ़िर सारे फैसले होंगें आपके "पक्ष" में


मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मों मे दाग है ।

हम तो महाकाल के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है ।

 

mahashivratri quotes in hindi


जिनको हँसी महादेव ने दी हो उसे रुलाने की हिम्मत कौन कर सकता है 

 

Mahashivratri Captions In Hindi

 

कठिन राह शिव की पड़े पाँव छाले कदम लड़खड़ाए तो शिव ने सम्भाले।


निगाहें नाज करती है फलक के आशियाने से शंकर भी रूठ जाते हैं, किसी का दिल दुखाने से। 


महादेव मुझे अच्छे बुरे का ज्ञान तो नहीं पर किसी कार्य से किसी का दिल दुखे मेरे लिए वो बुरा है।


न कोई चेला मन मिले तो न कोई मेला मिल जाओ मुझसे वरना शिव भक्त चले अकेला !!


जब लत लग जाए शिव नाम की तो फिर ये दुनिया मेरे किस काम क


जख्मों की इतनी औकात नहीं कि हमें कोई दर्द दे

यहां हर शिव भक्त के शिवशंकर हमदर्द है 


करनी का सुख तेरे हाथों शिव के हाथों में परिणाम। 


हमसे सवाल किया था कि आपको क्या करने में प्रसंशा होती है

हमने जवाब में महादेव की भक्ति लिखदी 

 

mahashivratri quotes in hindi


दुनिया ने तो हर पल रुलाया है एक महादेव ही है जिन्होंने मुझे हर पल हसाया है।


माँ का हाथ और 'महादेव का साथ तो दुख मे सुख का एहसास है


मन उदास हो तो एक काम किया करो भीड़ से हटकर महादेव का नाम लिया करो


Shivratri Thoughts In Hindi

 

कल की चिंता नहीं "महादेव"! बस एक आपके होने का सुकून है!! ॐ


दिल सच्चा, कर्म अच्छा बाकी सब मेरे महादेव की इच्छा । 


बेशक महादेव के फैसले हमारी ख्वाहिशों से बेहतर है

 

mahashivratri quotes in hindi


अगर गिराने वाले लाख हैं तो बचाने वाले मेरे भोलेनाथ हैं !


जीत का तो पता नहीं मगर मेरा महादेव बैठा हैं हारने तो देगा नहीं !


mahashivratri quotes in hindi


हौसला पूरा बना रखा है केदारनाथ आने का 

इंतजार तो बस है तेरी आवाज का || 



निष्कर्ष 


उम्मीद है दोस्तों आपको इस लेख में बताई गयी Maha Shivratri Quotes In Hindi पसंद आयी गयी है Vabby भाई की mahashivratri hindi quotes,mahashivratri quotes in hindi सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती है साथ ही इनका अंदाज भी लोगों को बेहद पसंद आता है इसके अलावा आपको किस शायर की शायरी उनका कमेंट बॉक्स में जरूर बताए उनकी शायरी और स्टेटस भी हम आपके साथ साझा करेंगे। 

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख Maha Shivratri Quotes In Hindi अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।



Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now