Business Quotes In Hindi | बिजनेस कोट्स हिंदी में |

नमस्कार दोस्तों अगर आप भी बिजनेस करने की सोच रहे है तो आपको Business Quotes in Hindi जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि इससे न सिर्फ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि आपको बिजनेस को लेकर नया उत्साह भी देखने को मिलेगा। जब आप इन businessman motivational quotes in hindi को पढ़कर अपने बिजनेस की शुरुआत करते है तो इससे आपकी सोच सकारत्मक होती है और इससे आपको जीवन में कुछ बड़ा करने की भी प्रेरणा मिलती है। 

वर्तमान में जितने भी अमीर लोग है सभी बिजनेस ही कर रहे है आज की दुनियाँ में कम ही व्यक्ति है जो नौकरी के दम पर अमीर बन पाए क्योंकि इससे आप सिर्फ अपना परिवार चला पाएंगे। 

अगर आप भी अपने सपने पूरे करने के लिए बिजनेस कर रहे है लेकिन कई बार शुरुआती समय में भी यह आपको बोझ लग सकता है इसलिए आपको मोटिवेशन 
जरूरी होता है। 

इस लेख में आपके साथ businessman quotes in hindi साझा की है जिन्हें पढ़कर आप अपने दिन की शुरुआत सकारत्मक कर सकते है इससे न सिर्फ आपकी सोच सकारत्मक होगी बल्कि आपका दृष्टिकोण भी उसी प्रकार होगा।  


Entrepreneur Dan Lok कहते है जरूरी कामों को टालना या पेंडिंग करने का अर्थ गरीबी और बीम्री को न्योता देना है.!


Business Quotes in Hindi


मेहनत करोगे तो सब हंसेंगे,
जब कामयाब होंगे तो सब जलेंगे

सबसे बड़ी प्रॉब्लम ढूंढो,
आप को सबसे बड़ा बिजनेस आइडिया मिल जाएगा

आग लगा दो सीने में,
जब तक लाख ना आए महीने में

 

Business Quotes in Hindi


अमीर बनना है तो पहले अपनी
सोच को ऊंचा करो गरीब सोच से
आप कभी अमीर नहीं बन सकते हैं।

 

Business Quotes in Hindi


सफल होने के लिए सुंदर कपड़े और चेहरे की जरूरत नहीं होती है जरूरत होती है तो, 
बस कड़ी मेहनत और कुछ अलग करने के जूनून की। 

जेफ बेज़ोस कहते हैं कि, फर्क नहीं पड़ता की तुम कितने टैलेंटेड हो, तुम्हारी स्ट्रैटेजी कितनी कमाल की हैं, 
अगर आप अकेले काम कर रहे हो तो आप हमेशा उस व्यक्ति से हारोगे जो Team साथ काम कर रहे हैं ।

अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी

अगर कोई बोले career या love तो आप क्या चुनेंगे, 
बेशक career, क्योंकि इसके मिलते ही love ख़ुद आ जायेगा,

याद रखो भाई 16-25 की उम्र प्यार में पड़ने की नहीं है 
यह उम्र कड़ी मेहनत करने की है 
अपने सपनों को पाने के लिए डिस्ट्रैक्शन से दूर रहो 
अपने लक्ष्य पर फोकस करों।।

एलोन मस्क ने बताया की उनके पास रॉकेट साइंस की कोई डिग्री नहीं है उन्होंने किताबो से पढकर रॉकेट साइंस को सिखा है वह कहते हैं की कॉलेज सिर्फ मस्ती के लिये होता है असली पढ़ाई आप खुद करते हो।

अगर आप हार मानने के बारे में सोच रहे हो,तो,
जेफ़ बेजोस की साल 1999 की तस्वीर देख लेना,
अगर उन्होंने तब हार मान ली होती तो,
तो आज Amazon नहीं होता। 

अगर आप अमीर परिवार में पैदा नहीं हुए तो,
उस परिवार को अमीर बनाना,
आपकी जिम्मेदारी है।

 

Business Quotes in Hindi


दुनिया में हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,
लेकिन एक कामयाबी ही है जो ठोकर खाने से मिलती है।

सफलता एक बहुत ही घटिया शिक्षक हैं,
यह लोगों मे ये सोच विकसित कर देता हैं की 
वो कभी असफल नही बन सकते

अपनी मानसिकता की शक्ति को कभी कम मत समझो

याद रखें: यदि आप असफलता से बचते हैं, तो आप सफलता से भी बचते हैं।

अपने फैसलों के प्रति प्रतिबद्ध रहें, लेकिन अपने दृष्टिकोण में लचीले रहें।

आप जिस समस्या का समाधान करते हैं उसे बेचें, आपके पास मौजूद उत्पाद को नहीं।

आप कभी-कभी जो करते हैं उससे सफलता नहीं मिलती है।
यह आपके द्वारा लगातार किए जाने वाले कार्यों से आता है।


पैसा 'कछुए' की तरह आता हैं और खरगोश' की तरह जाता है | 
 इसलिए पैसे को सोच समझकर इस्तेमाल करना चाहिए ||

 

Business Quotes in Hindi

ज़िन्दगी Science की तरह होती हैं जितने Experiments करोगे Result उतना ही Better मिलेगा

 

अपने जुनून को अपना उद्देश्य बनने दें, और
यह एक दिन आपका पेशा बन जाएगा।

आप हमेशा प्रेरित नहीं होंगे इसलिए आपको अनुशासित होना सीखना चाहिए।

एक व्यवसाय केवल दूसरे लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का एक विचार है।

सफल लोग प्रतिभाशाली नहीं होते;
वे सिर्फ कड़ी मेहनत करते हैं, फिर उद्देश्य से सफल होते हैं।

 

Business Quotes in Hindi


बिक्री से आज आपको धन लाभ होगा।
मार्केटिंग आपको सालों तक पैसा देगी।

कारोबार बड़ा होना चाहिए,
काम तो हर कोई करता है।

 

Business Quotes in Hindi


यदि आप व्यवसाय शुरू करने के लिए सही समय या अच्छे समय की प्रतीक्षा करते हैं, 
तो आप जीवन भर प्रतीक्षा करते हैं।

मार्क जकरबर्ग कहते हैं मैंने कभी भी पार्टी और दिखावे में अपना समय वेस्ट है नहीं किया 
इसीलिए आज मैं अमीर बन पाया हूं

Business Quotes in Hindi


अपने आप से पूछें कि आज आप जो कर रहे हैं 
वह आपको उस जगह के करीब ला रहा है 
जहां आप कल होना चाहते हैं।

लोगों को बेवकूफ बनाना आसान है, लेकिन
लोगों को यह विश्वास दिलाना असंभव है कि उन्हें मूर्ख बनाया गया है

अच्छे विचार हमेशा पागल होते हैं जब तक वे नहीं होते।

 

Business Quotes in Hindi


लगातार सोचें कि आप चीजों को बेहतर तरीके से कैसे कर सकते हैं,
अपने आप से सवाल करते रहो।

"पैसे कमाने के लिए कभी भी व्यवसाय शुरू न करें, 
बदलाव लाने के लिए व्यवसाय शुरू करें।"

यदि आप अपने सपने खुद नहीं बनाते हैं, 
तो कोई आपको अपना सपना बनाने के लिए किराए पर लेगा।

एक साम्राज्य शुरू करने के लिए कभी भी युवा नहीं,
नए सपने का पीछा करने के लिए कभी भी पुराना नहीं होता ||

"यदि आपके सपने आपको डराते नहीं हैं, 
तो वे बहुत छोटे हैं" 

 

Business Quotes in Hindi


असफलता से डरो मत।
अगले साल ठीक उसी जगह पर होने से डरें जहां आप आज हैं।

यदि आप जोखिम नहीं उठाते हैं, 
तो आप हमेशा किसी ऐसे व्यक्ति के लिए काम करेंगे जो ऐसा करता है।

सफलता रातोंरात नहीं है।
यह तब है जब हर दिन आप पहले से थोड़ा बेहतर हो जाते हैं।

97% लोग जो बहुत जल्दी नौकरी छोड़ देते हैं, 
उन 3% लोगों द्वारा नियोजित होते हैं जिन्होंने कभी हार नहीं मानी।

मैं किसी और के लिए प्रतिदिन 8 घंटे काम करने के बजाय,
अपने लिए प्रतिदिन 16 घंटे काम करना अधिक पसंद करूंगा ||

"एक पागल व्यक्ति जो पैसे के लिए अपनी स्वतंत्रता का आदान-प्रदान करने के बजाय स्वतंत्रता के लिए अपने स्वयं के धन को जोखिम में डालता है"

अगर आपने शुरुआत की और फेल हो गये तो अच्छी बात हैं,
क्योंकि 95% लोग शुरुआत भी नहीं करते ||

विज्ञापन के बिना व्यापार करना अंधेरे में किसी लड़की को आंख मारने जैसा है। 
आप जानते हैं कि आप क्या कर रहे हैं, लेकिन कोई और नहीं करता।

यदि आप मुझे अपने आप से बात करते हुए देखते हैं, 
तो बस साथ चलें... मैं स्व-रोज़गार हूँ,
हम एक स्टाफ मीटिंग कर रहे हैं।

यदि आप yung age का 95% समय अपनी बॉडी या अपना बैंक बैलेंस बनाने मे लगाते हो तो,
आप अपनी बाकि की life मे जो चाहे वो कर सकते हो।

लक्ष्य हर किसी के साथ व्यापार करना नहीं है, जिसे आपके पास जो चाहिए वह है।
लक्ष्य उन लोगों के साथ व्यापार करना है जो आप पर विश्वास करते हैं।

केवल 'पैसा कमाने' के लिए कोई व्यवसाय शुरू न करें,
एक अंतर बनाने के लिए एक व्यवसाय शुरू करें।

"एक बार आप बड़े सपनों वाली एक छोटी लड़की थीं, 
जो आपने वादा किया था कि आप एक दिन सच करेंगे, 
अपने आप को निराश मत करो।

सबके पास 24 घंटे होते है फर्क सिर्फ सोच का है,
किसी को पति तो किसी को अरबपति बनना है।

कामयाब लोगों के चेहरों पर दो चीजें होती है,
एक साइलेंस और दूसरा स्माइल ||

अगर अपना परिचय खुद देना पड़े, 
तो समझ लीजिये, भी सफलता दूर है ||

हमेशा अपनी आदतें WINNER'S जैसी रखो 
क्योंकि कामयाबी गुलाम होती हैं, तुम्हारी आदतों की ||

भागना तो पड़ेगा ही, फिर चाहे JOB हो या BUSINESS, 
बस फर्क सिर्फ इतना है या तो 5 साल भाग लो या फिर 50 साल तक...! 

आपका MINDSET ही आपका FUTURE DESIDE करता है !

Business का ऐसा तरीका सोचो की लोग आपके लिये काम करे

केवल Dream देखने से कुछ नहीं होगा, 
दोस्त उन्हें हकीकत बनाने के लिए, मेहनत भी जरूरी है।

अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक निश्चित योजना बनाएं 
और उस पर कार्य तुरंत शुरू कर दें,
फिर चाहे इस योजना को शुरू करने के लिए तैयार हों या ना हों ||

जरूरतें पूरी करनी हो तो नौकरी करें और सपने पूरे करने हो तो बिजनेस करें।

 

निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपको इस लेख में बताई गयी Business Quotes In Hindi अच्छी लगी होगी और इससे आपको काफी मोटिवेशन भी मिला होगा जिससे आप अपने काम को आसानी से पूरा करने में सक्षम होंगे इसके अलावा आप इन businessman motivational quotes in hindi से दिन की शुरुआत करेंगे तो आपका दिमाग और मन सकरात्मक होगा जिससे आपको आपके कार्य में भी आसानी से सफलता मिलेगी,लेकिन अगर आपको लेख में कोई भी कमी नजर आ रही है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।  

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।


दोस्तों यह लेख Business Quotes In Hindi अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।


यह भी पढ़ें 

Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now