केदार नाम का मतलब, राशि और स्वभाव के बारे में जाने हिंदी में

नमस्कार दोस्तों इस लेख में आप केदार नाम का मतलब राशि और स्वभाव के बारे में जानेंगे दोस्तों केदार भारत में रखे जाने वाले लोकप्रिय नामों में से हैं जिसे हर माता-पिता अपने लड़के को देना चाहते हैं केदार नाम काफी सरल और सुंदर होने के साथ आकर्षक भी है जो हर किसी को आसानी से पसंद आता है 

इसके अलावा कई माता-पिता अपने आसपास के प्रसिद्ध और सम्माननीय केदार नाम के व्यक्तियों से प्रेरित होकर भी अपने बच्चे का नाम कभी रखते हैं अगर आप भी अभी-अभी माता पिता बने हैं और अपने बच्चे का नाम केदार रखने की सोच रहे हैं तो इस लेख को पूरा पढ़कर केदार नाम का मतलब राशि स्वभाव और शुभ अंक के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करें |

केदार नाम का मतलब


Kedar name meaning


केदार नाम का मतलब भगवान शिव, हिमालय का शिखर, शक्तिशाली और घास का मैदान होता है अगर आप माता-पिता है और अपने बच्चे का नाम केदार रखने की सोच रहे हैं पहले आपको केदार का अर्थ भगवान शिव, हिमालय का शिखर, शक्तिशाली और घास का मैदान के बारे में पता होना चाहिए केदार नाम सुंदर और आकर्षक तो होता है लेकिन इसका मतलब इसे और भी खास महत्व वाला बनाता है।

केदार नाम को प्राचीन शास्त्रों के अनुसार भी काफी अच्छा माना जाता है और इसका मतलब भगवान शिव, हिमालय का शिखर, शक्तिशाली और घास का मैदान को समाज में भी काफी पसंद किया जाता है। केदार नाम के व्यक्ति अपने नाम के मतलब के अनुसार ही व्यवहार करते हैं और उनके स्वभाव में भी केदार का मतलब भगवान शिव, हिमालय का शिखर, शक्तिशाली और घास का मैदान देखने को मिलता है। केदार नाम की राशि और शुभ अंक के बारे में जानने के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

केदार नाम की राशि

केदार नाम की राशि मिथुन होती है जिस कारण इनका स्वामी बुध ग्रह और कुबेर देव आराध्य होते हैं मिथुन राशि के जातक होने के कारण केदार नाम के व्यक्ति विवेकशील और जिज्ञासु होते हैं साथ ही इनका दिमाग भी काफी तेज चलता है जिससे यह किसी भी कार्य को आसानी से पूरा कर लेते हैं। 

इनके बुद्धिमानी इनके चेहरे से नजर आ जाती है वाकपटु में निपुण होने के कारण तर्क वितर्क करने में भी काफी कुशल माने जाते हैं इसके अलावा केदार नाम के व्यक्ति कभी भी किसी के साथ गलत नहीं होने देते हैं और अपने और उनके हितों की रक्षा करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। केदार नाम के व्यक्ति जीवन व्यतीत करने के दौरान चर्म रोग सिर दर्द बुखार मलेरिया, हड्डियां और वायरस से संबंधित बीमारियों से ग्रसित हो सकते हैं लेकिन अपने सेहत के प्रति सजगता इन्हें सभी बीमारियों से मुक्त रखती है।

केदार नाम का शुभ अंक

केदार नाम की राशि मिथुन होने के कारण केदार नाम के व्यक्तियों का शुभ अंक 5 होता है जिससे यह सभी भौतिक सुख प्राप्त करते हैं साथ ही इनका दोहरा स्वभाव बी प्रदर्शित होता है इसके अलावा केदार नाम के व्यक्ति स्वतंत्रता प्रिय और सामाजिक कार्यों में रुचि लेने वाले होते हैं इन की बौद्धिक क्षमता और तार्किक क्षमता शानदार होने के कारण यह कार्य स्थल पर काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं जिससे इनकी विशिष्ट पहचान भी बनती है और इन्हें आगे बढ़ने में भी काफी सहायता मिलती है। 

इनके अंदर नेतृत्व करने का अद्भुत गुण होता है जिस कारण यह कार्य स्थल पर अपनी टीम को अच्छा नेतृत्व प्रदान करके सफलता भी प्राप्त करते हैं। केदार नाम के व्यक्ति मेहनती होते हैं लेकिन इनके अंदर धैर्य बिल्कुल भी नहीं होता है जिस कारण है जल्दबाजी में भी निर्णय ले लेते हैं जो इनके ऊपर कई बार भारी भी पढ़ते हैं।

केदार नाम के व्यक्तियों का स्वभाव और व्यक्तित्व

केदार नाम के व्यक्तियों का स्वभाव बुद्धिमान चंचल मिलनसार और दोहरे स्वभाव वाले होने के साथ-साथ फुर्तीले, आकर्षक कलात्मक और रचनात्मक व्यक्तित्व वाले होते हैं। केदार नाम के व्यक्तियों का मित्रवत स्वभाव होने के कारण इनके कई सारे मित्र होते हैं लेकिन इनके ऊपर संगत का असर भी काफी जल्दी देखने को मिलता है यह अच्छी संगत में अच्छे और बुरी संगत में बुरे हो जाते हैं इसके अलावा भाई और बहन के साथ-साथ परिवार के साथ कीमती वक्त बिताना बी पसंद करते हैं 

हालांकि कई बार पारिवारिक जिम्मेदारी इनके लिए चुनौती बन जाती है लेकिन इस चुनौती से निपटना कैसे हैं यह जानते हैं। केदार नाम के व्यक्ति उत्तम प्रेमी होते हैं और अपने साथी को भी अपनी तरफ आसानी से आकर्षित कर लेते हैं यह अपने गोंडा से मेल खाने वाले साथी की तलाश में रहते हैं और जब इन्हें वह मिल जाता है तो उसके साथ पूरी वफादारी और विश्वास से रिश्ता निभाते हैं। केदार नाम के व्यक्ति भौतिक सुख-सुविधाओं के साथ आदर्श जीवन व्यतीत करते हैं। 

केदार नाम के व्यक्तियों के गुण

  • यह बुद्धिमान और ऊर्जावान होते हैं
  • यह वाकपटु और जिज्ञासु होते हैं
  • इनकी तार्किक क्षमता और नेतृत्व करने का गुण अद्भुत होता है।

केदार नाम के व्यक्तियों में कमियां

  • यह बेचैन रहते हैं और जल्दबाजी में निर्णय ले लेते हैं
  • इनके अंदर असंगतता और सनकीपन भी झलकता है
  • यह अपने मूड के अनुसार काम करते हैं।

निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको केदार नाम का मतलब,राशि और स्वभाव के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। इसके अलावा भी आपको अगर पलक नाम से संबधित कोई जानकारी प्राप्त करनी है या अपने नाम के बारे में जानना चाहते है तो Comment Box में अवश्य बताए।

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख केदार नाम का मतलब,राशि,शुभ अंक और स्वभाव के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।


FAQ

केदार नाम की राशि क्या है?

केदार नाम की राशि मिथुन है

केदार नाम का मतलब क्या है?

केदार नाम का  भगवान शिव, हिमालय का शिखर, शक्तिशाली और घास का मैदान होता है 

केदार नाम के व्यक्तियों के लिए शुभ रत्न कौन सा है?

केदार नाम के व्यक्तियों के लिए पन्ना रत्न काफी शुभ माना जाता है

केदार नाम के लड़के कौन से कार्य में सफल हो सकते हैं?

केदार नाम के लड़के शिक्षा खेल पत्रकारिता सरकारी कार्य तकनीक इंटरनेट विज्ञान अध्यापन और लेखन से संबंधित कार्यों में सफल हो सकते हैं

केदार नाम के लड़के कैसे होते हैं?

केदार नाम के लड़के बुद्धिमान विवेकशील फुर्तीले मिलनसार सनकी और आकर्षक होते हैं।

क अक्षर से नाम

  1. कैलाश
  2. केशव
  3. केतु
  4. कार्तिक
  5. कमल
  6. कबीर
  7. कंचन
  8. कनक
  9. करण
  10. कीर्तन

Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now