समूहवाचक संज्ञा किसे कहते है ?
कल का मैच भारतीय टीम ने जीता
वाक्य में टीम शब्द खिलाड़ियों के समूह का बोध करवाता है इसलिए यहाँ पर समूहवाचक संज्ञा है
भारतीय सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेना है
वाक्य में सेना शब्द जवानों के समूह का बोध करवाता है जिस कारण 'सेना' समूहवाचक संज्ञा है।
ट्रैन में काफी भीड़ है
वाक्य में भीड़ शब्द लोगों के समूह का बोध करवाता है जिस कारण भीड़ समूहवाचक संज्ञा है।
मेरी कक्षा में सभी होशियार है।
वाक्य में कक्षा शब्द सभी छात्रों का बोध करवाता है इसलिए कक्षा में समूहवाचक संज्ञा है।
कल रात आतंकवादियों से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ
वाक्य में जखीरा शब्द का प्रयोग विभिन्न हथियारों के समूह के लिए हुआ है जिस कारण जखीरा समूहवाचक संज्ञा है
मै अपने परिवार का ख्याल रखता हूँ।
वाक्य में परिवार शब्द सभी सदस्यों का बोध करवाता है इसलिए परिवार समूहवाचक संज्ञा है।
कल रात पुलिस ने चोरो के गिरोह को रंगे हाथ पकड़ा।
वाक्य में गिरोह शब्द सभी चोरों का बोध करवाता है अर्थात गिरोह समूहवाचक संज्ञा है।
यह अंगूर का गुच्छा काफी बड़ा है।
वाक्य में गुच्छा शब्द अंगूर के समूह का बोध करवाता है जिस कारण गुच्छा एक समूहवाचक संज्ञा है।
श्याम को समाज में काफी सम्मान मिलता है।
वाक्य में समाज शब्द लोगों के पूरे समूह का बोध करवाता है जिससे समाज समूहवाचक संज्ञा है।
सनातन धर्म दुनियाँ का सबसे प्राचीन धर्म है।
वाक्य में धर्म शब्द का प्रयोग लोगों के बड़े समूह का बोध करवाता है जिस कारण धर्म समूहवाचक संज्ञा है।
दोस्तों यह लेख भाववाचक संज्ञा की परिभाषा और उदाहरण जाने हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।
Post a Comment