द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते है ? | द्रव्यवाचक संज्ञा की परिभाषा और उदाहरण

अगर आप भी द्रव्यवाचक संज्ञा की परिभाषा और द्रव्यवाचक संज्ञा के उदाहरण सीखना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें इससे पहले के लेख में आप संज्ञा की परिभाषा और उसके चार प्रकार व्यक्तिवाचक संज्ञा,भाववाचक संज्ञा,जातिवाचक संज्ञा और समूह वाचक संज्ञा के बारे में उदाहरण सहित विस्तृत जानकारी प्राप्त की थी अगर आपने उन लेख को नहीं पढ़ पाए है तो आपको उसके लिंक नीचे मिल जाएंगे। इस लेख में आप द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते है और द्रव्यवाचक के उदाहरण के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे इसलिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते है ?

 
dravya vachak sangya ki pribhasha

वह संज्ञा जिसके अंतर्गत किसी धातु,अधातु,तरल,ठोस और पदार्थ का बोध होता है उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है इसके अंदर वे आने वाली चीजों को गिना नहीं जा सकता है बल्कि उन्हें मापा या तौला जाता है जैसे :- गैस,पानी,दूध,तेल सोना,चाँदी आदि इसके अलावा कई चीजें जो निम्न प्रकार से अलग अलग श्रेणी में आते है।

  • पदार्थो के नाम :- दूध,घी,तेल,पेट्रोल,डीजल,छाछ,चीनी,दाल,फल और कोयला आदि
  • धातुओं के नाम :- सोना,चाँदी,हिरा,प्लैटिनम और तांबा आदि।
  • गैसों के नाम :- ऑक्सीजन,हाइड्रोजन,नाइट्रोजन,मीथेन आदि।


द्रव्यवाचक संज्ञा के उदाहरण


जल ही जीवन है
वाक्य में जल शब्द तरल पर्दार्थ है जिस कारण जल द्रव्यवाचक संज्ञा है।
 

राम ने सोना खरीदा
वाक्य में सोना शब्द धातु का बोध करता है जिसे मापा और तोला जाता है जिस कारण सोना द्रव्यवाचक संज्ञा है।
 

देशी घी स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहता है
वाक्य में घी शब्द तरल पदार्थ का बोध करवाता है जिस कारण घी द्रव्यवाचक संज्ञा है।
 

रोज दूध पीने से ताकत बढ़ती है।
वाक्य में दूध तरल पदार्थ होने का बोध करवाता है जिससे दूध द्रव्यवाचक संज्ञा है
 

रमेश सब्जी लेने गया है।
वाक्य में प्रयुक्त शब्द सब्जी को तोला जाता है गिना नहीं इसलिए सब्जी द्रव्यवाचक संज्ञा है।
 

वर्तमान में तेल के भाव तेजी से बढ़ रहे है।
वाक्य में तेल एक ऐसा पदार्थ जिसे तोल सकते है गिन नहीं सकते है इसलिए तेल द्रव्यवाचक संज्ञा है।
 

पवन प्लैटिनम से ज्यादा सोने को महत्व देता है
वाक्य में प्लैटिनम और सोना दोनों ऐसे पदार्थ जिन्हें तोल सकते है गिन नहीं सकते है इसलिए प्लैटिनम और सोना द्रव्यवाचक संज्ञा है।
 

गर्मी में दही का सेवन करना चाहिए।
वाक्य में दही एक तरल पदार्थ जिसे तोला जाता है इसलिए दही द्रव्यवाचक संज्ञा है।
 

गीता चाँदी की अंगूठी लेकर आयी।
वाक्य में चाँदी एक धातु है जिसे तोल सकते है गिना नहीं जा सकता है इसलिए चाँदी द्रव्यवाचक संज्ञा है।
 

पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ रही है।
वाक्य में पेट्रोल एक तरल पदार्थ है जिसे मापा जाता है गिनना नामुमकिन है इस कारण पेट्रोल द्रव्यवाचक संज्ञा है।


द्रव्यवाचक संज्ञा के कुछ अन्य उदाहरण


  1. राम बाजार से फल लाने गया है।
  2. धनतेरस पर चाँदी खरीदना शुभ होता है
  3. सूरज दूध बेचने का काम करता है
  4. माँ का दूध बच्चे के लिए अमृत समान होता है
  5. कोहिनूर दुनिया का सबसे महंगा हीरा है
  6. महिलाओं को सोने के आभूषण पहनना पसंद होता है
  7. घी खाने से शरीर में ताकत बढ़ती है
  8. इस बार गेंहूँ की फसल काफी अच्छी हुई
  9. चीनी से हर चीज में मिठास आती है
  10. सुरेश दुकान से दाल खरीद रहा है
  11. लोहा काफी मजबूत होता है। 



उम्मीद है दोस्तों आपने लेख को अंत तक पढ़ा होगा और आपको द्रव्यवाचक संज्ञा की परिभाषा और द्रव्यवाचक संज्ञा के उदाहरण के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी लेकिन अगर आपको द्रव्यवाचक संज्ञा को सीखने में किसी प्रकार की कठिनाई हो रही है या फिर आपको कोई डॉउट है तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताए।

दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख भाववाचक संज्ञा की परिभाषा और उदाहरण जाने हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।  


यह भी पढ़े


Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now