भाववाचक संज्ञा की परिभाषा और उदाहरण जाने हिंदी में

नमस्कार दोस्तों संज्ञा के दूसरे प्रकार भाववाचक संज्ञा की परिभाषा और उदाहरण के बारे में आप इस लेख में जानेंगे। इससे पहले के लेख में आप संज्ञा और व्यक्तिवाचक संज्ञा के बारे में जान चुके है इसी प्रकार इस लेख में भाववाचक संज्ञा किसे कहते है और प्रत्यय,सर्वनाम,विशेषण और संज्ञा से बनने वाले भाववाचक संज्ञा के उदाहरण के बारे में आप विस्तार से जानेंगे। 

अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको भाववाचक संज्ञा के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए इससे जुड़े कई सवाल आपको परीक्षा में देखने को मिलते है साथ ही छोटे बच्चों को भी अभी से भाववाचक संज्ञा पूरी तरह से सीख लेनी चाहिए ताकि आगे चलकर आपको परेशानी का सामना न करना पड़े। इस लेख में आप भाववाचक संज्ञा की परिभाषा और उदाहरण सरल तरीके से जानेंगे तो लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

भाववाचक संज्ञा की परिभाषा

 

bhav vachak sangya


वह संज्ञा जो किसी पदार्थ के भाव,दशा और अवस्था का बोध कराती है उसे भाववाचक संज्ञा कहते है।

भाववाचक संज्ञा को न छुआ जा सकता है और न ही देखा जा सकता है इसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है।

जैसे :-  अहंकार,घृणा,मिठास,कड़वाहट,अच्छाई,बुराई और जवानी, सुन्दरता,प्यास,मानवता,भूख आदि

भाववाचक संज्ञा के उदाहरण

  • सीमा के अंदर कितना अहंकार है
  • उपयुक्त वाक्य में अहंकार को न तो देखा जा सकता है और न ही छुआ जा सकता है अर्थात यहाँ पर भाववाचक संज्ञा है।
  • मनीष की आवाज में कितनी मिठास है
  • वाक्य में मिठास एक भाव है जिस कारण यहाँ भाववाचक संज्ञा है
  • मनीष की लंबाई पवन से अधिक है
  • वाक्य में लंबाई में लंबे होने का बोध हो रहा है अर्थात यहाँ भाववाचक संज्ञा है
  • विराट अनुष्का से प्रेम करता है
  • वाक्य में प्रेम विराट के भाव को दर्शा रहा है इसलिए यहाँ पर भाववाचक संज्ञा है
  • मै तुमसे काफी गुस्सा हूँ।
  • वाक्य मेरे गुस्सा होने का बोध हो रहा है अर्थात यहाँ गुस्सा भाववाचक संज्ञा है।
  • कृति कितना सुंदर लिखती है।
  • वाक्य में लिखावट के सुंदर होने का बोध हो रहा है अर्थात सुंदर एक भाववाचक संज्ञा है।
  • जयपुर से जोधपुर की दुरी कितनी है ?
  • वाक्य में दुरी शब्द जयपुर से जोधपुर दूर होने का भाव व्यक्त कर रहा है जिस कारण यहाँ दुरी में भाववाचक संज्ञा है।
  • मनीष एक ईमानदार व्यक्ति है।
  • वाक्य में ईमानदार शब्द मनीष की ईमानदारी का बोध करा रहा है जिस कारण ईमानदार भाववाचक संज्ञा है।
  • राम और मुकेश की दोस्ती कितनी गहरी है।
  • यहाँ पर दोस्ती शब्द राम और मुकेश के भाव को दर्शा रही है अर्थात दोस्ती भाववाचक संज्ञा है।
  • तुम्हें आलस नहीं करना चाहिए
  • वाक्य में आलस शब्द आलसी होने का बोध करा रहा है जिस कारण आलस एक भाववाचक संज्ञा है।
  • तुम्हारे अंदर कितना अपनापन है।
  • वाक्य में अपनापन शब्द अपने होने का बोध करा रहा है जिस कारण अपनापन में भाववाचक संज्ञा है।
  • मुकेश ने चोरी करके नीचता की सारी हदें पार कर दी है
  • वाक्य में मुकेश के लिए नीचता शब्द का प्रयोग हुआ अर्थात यहाँ पर नीच होने का भाव व्यक्त हो रहा जिस कारण नीचता भाववाचक संज्ञा है।
  • आपसे मिलकर काफी प्रसन्नता हुई।
  • वाक्य में प्रसन्नता शब्द किसी के प्रसन्न होने के भाव को दर्शा रहा है जिससे यहाँ पर भाववाचक संज्ञा है।
  • भारतीय सेना दुनियाँ की सबसे सबसे साहसी सेना है।
  • यहाँ पर भारतीय सेना का साहसी होने का भाव नजर आ रहा है इसलिए यहाँ पर साहसी भाववाचक संज्ञा है  
 

भाववाचक संज्ञा बनाना


भाववाचक संज्ञा को जातिवाचक संज्ञा,विशेषण,सर्वनाम तथा अवयव(त्व, पन, पा, ता, य, ई, आस, हट, वट, अ, आव)आदि के साथ मिलाने से भाववाचक संज्ञा बनती है। 
 

जातिवाचक संज्ञा शब्दो से भाववाचक संज्ञा बनाना

जातिवाचक संज्ञा शब्दो के साथ प्रत्यय जोड़कर भाव वाचक संज्ञा शब्दो का निर्माण होता है जिसके उदाहरण निम्न प्रकार है

जातिवाचक संज्ञा

भाववाचक संज्ञा

शिशु

शैशव, शिशुता

विद्वान

विद्वत्ता

मित्र

मित्रता

पशु

पशुता

पुरुष

पुरुषत्व

सती

सतीत्व

लड़का

लड़कपन

गुरु

गौरव

बच्चा

बचपन

सज्जन

सज्जनता

आदमी

आदमियत

इंसान

इंसानियत

दानव

दानवता

बूढ़ा

बुढ़ापा

बंधु

बंधुत्व

व्यक्ति

व्यक्तित्व

ईश्वर

ऐश्वर्य

चोर

चोरी

ठग

ठगी

बूढा

बुढ़ापा

मनुष्य

मनुष्यता

देव

देवत्य

पंडित

पंडिताई

चिकित्सक

चिकित्सा

युवक

यौवन

संस्कृति

संस्कार

कुमार

कौमार्य

घर

घरेलु

मर्द

मर्दानगी

नर

नरत्व

बाप

बपौती


सर्वनाम शब्दो से भाववाचक संज्ञा बनाना

सर्वनाम नाम शब्द के साथ प्रत्यय जोड़ दिया जाए तो वहाँ पर भाववाचक संज्ञा बनती है जिसके बारे में आप निम्न उदाहरण को देखकर आसानी से समझ सकते है
 
 

सर्वनाम

भाववाचक संज्ञा

मम

ममता/ममत्व

स्व

स्वत्व

आप

आपा

सर्व

सर्वस्व

निज

निजत्व

अपना

अपनापन/अपनत्व



 

विशेषण शब्दो से भाववाचक संज्ञा बनाना

सर्वनाम शब्दो की भांति अगर विशेषण शब्दो के साथ भी प्रत्यय का प्रयोग किया जाता है तो भी भाववाचक संज्ञा बनती है जिसके कुछ उदाहरण निम्न प्रकार से दिए हुए है
 

विशेषण

भाववाचक संज्ञा

कठोर

कठोरता

विधवा

वैधव्य

चालाक

चालाकी

शिष्ट

शिष्टता

ऊँचा

ऊँचाई

नम्र

नम्रता

बुरा

बुराई

मोटा

मोटापा

स्वस्थ

स्वास्थ्य

मीठा

मिठास

सरल

सरलता

शूर

शूरता/शौर्य

चतुर

चतुराई

 


क्रिया शब्दो से भाववाचक संज्ञा बनाना

क्रिया शब्दो के साथ प्रत्यय को जोड़कर भाववाचक संज्ञा शब्दो की रचना कर सकते है इसे समझने के लिए निम्न उदाहरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
 
 

क्रिया

भाववाचक संज्ञा

सुनना

सुनवाई

गिरना

गिरावट

चलना

चाल

कमाना

कमाई

बैठना

बैठक

पहचानना

पहचान

खेलना

खेल

जीना

जीवन

चमकना

चमक

सजाना

सजावट

लिखना

लिखावट

पढ़ना

पढ़ाई

जमना

जमाव

पूजना

पूजा


 

अवयव से भाववाचक संज्ञा बनाना

अवयव से भाववाचक संज्ञा निम्न प्रकार बनती है
 
 

अव्यय

भाववाचक संज्ञा

ऊपर

ऊपरी

दूर

दूरी

धिक्

धिक्कार

शीघ्र

शीघ्रता

मना

मनाही

निकट

निकटता

नीचे

निचाई

समीप

सामीप्य

वाह-वाह

वाहवाही

शाबाश

शाबाशी

 

भाववाचक संज्ञा के उदाहरण


  1. हमारी मित्रता हमेशा याद रहेगी
  2. भारत पाकिस्तान को हरा देगा
  3. अपनी ताकत को किसी कम मत समझो
  4. लोगों का तुम पर से विश्वास उठ गया
  5. तुम्हारा अहंकार ही तुम्हारा सबसे बड़ा दुश्मन है
  6. भारतीय सेना ने युद्ध में बहुत साहस दिखाया
  7. रमेश का खेल प्रति काफी उत्साह है
  8. पवन को ऊँचाई से डर लगता है।
  9. रमेश सभी कार्य ईमानदारी से करता है
  10. आपको अपने काम पर गर्व होना चाहिए 

 

निष्कर्ष

 
उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको भाववाचक संज्ञा की परिभाषा एवं भाववाचक संज्ञा के उदाहरण के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी दोस्तों भाववाचक संज्ञा के बारे में बच्चों को छोटी कक्षाओं से सिखाया जाता है लेकिन धीरे धीरे वे उसे भूल जाते है इसलिए आप इस लेख से भाववाचक संज्ञा के बारे में अच्छी तरह से सीख सकते है और अगर किसी प्रकार का आपको डॉउट है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
 
दोस्तों इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी अब फेसबुक पर भी उपलब्ध है आपको पास में नजर आ रहे फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना है और इसके साथ इंस्टग्राम आइकॉन पर क्लिक करके मेरा साथ देना ताकि ऐसी नई नई जानकारियाँ हिंदी में आप तक पहुंचाते रहुँ।

दोस्तों यह लेख भाववाचक संज्ञा की परिभाषा और उदाहरण जाने हिंदी में अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ इंस्टाग्राम , व्हाट्सप्प और ट्विटर पर शेयर करें ताकि उन्हें भी सारी जानकारी हिंदी में मिल सकें।  


Post a Comment

Previous Post Next Post
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now